myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Astrology Blog ›   Kaal Sarp Upay: Know what is Kaal Sarp Dosh, know the way to remove it

Kaal Sarp Upay: जानिए आखिर क्या है कालसर्प दोष, जानें इसे दूर करने का उपाय

my jyotish expert Updated 21 Apr 2023 12:11 PM IST
Kaal Sarp Upay: जानिए आखिर क्या है कालसर्प दोष, जानें इसे दूर करने का उपाय
Kaal Sarp Upay: जानिए आखिर क्या है कालसर्प दोष, जानें इसे दूर करने का उपाय - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

ज्योतिष में बताए गये तमाम तरह के दोषों में कालसर्प दोष को बहुत ज्यादा अशुभ और दिक्कत पहुंचाने वाला माना गया है. ज्योतिष के अनुसार जिस भी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष होता है, उसके जीवन में अक्सर कोई न कोई परेशानी हमेशा बनी रहती है. ऐसे जातक के अक्सर काम में तमाम तरह की बाधाएं आती हैं या फिर कहें बनते काम भी बिगड़ जाया करते हैं। 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

ज्योतिष के अनुसार किसी भी व्यक्ति की कुंडली में स्थित कालसर्प दोष का निर्माण राहु और केतु मिलकर करते हैं. इन दोनों छाया ग्रह के कारण अक्सर उसके महत्वपूर्ण और मांगलिक कार्य में बाधाएं आती हैं और उसे तमाम कोशिशों के बाद भी शुभ फल की प्राप्ति नहीं हो पाती है.

ज्योतिष में राहु और केतु दो ऐसे छाया ग्रह हैं, जिनका नाम आते ही आदमी किसी अनिष्ट की आशंका से डरने लगता है. इन दोनों ग्रहों के कारण होने वाले दोष के चलते जीवन में तमाम तरह के व्यवधान आने लगते हैं. जिस कालसर्प दोष के कारण अक्सर जिंदगी में तमाम बाधाएं आती हैं, उसे दूर करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं.

क्या होता है कालसर्प दोष ?
धार्मिक मान्यता के अनुसार जब व्यक्ति की कुंडली में राहु और केतु के बीच सभी ग्रह आ जाते हैं तो इसे काल सर्प दोष माना जाता है. अब सवाल खड़ा होता है कि इस दोष का योग बनता कब है? दरअसल, राहु और केतु ग्रह के अलावा अन्य सात ग्रह जब एक तरफ हो जाते हैं और दूसरी ओर कोई अन्य ग्रह नहीं होता है, तो इस स्थिति को कालसर्प योग कहते हैं.

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों

कालसर्प दोष से बचने के उपाय
  • हिंदू मान्यता के अनुसार भगवान गणेश की पूजा कालसर्प दोष के बुरे प्रभावों से बचाती है. गणपति के साथ मां सरस्वती की साधना से भी कालसर्प दोष से जुड़े कष्ट दूर होते हैं.
  • मान्यता है कि देवों के देव महादेव की पूजा करने से हर तरह के कष्ट दूर हो जाते हैं. ऐसे में यदि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है तो प्रतिदिन पूजा करते समय रुद्राक्ष की माला से महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. महादेव के इस महामंत्र का जाप कम से कम 108 बार जरूर करें.
  • काल सर्प दोष दूर करने के लिए दान-दक्षिणा करना भी शुभ माना जाता है. बुधवार के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को काले कपड़े या मूंग की दाल दान करें. मान्यता है कि इस उपाय को करते ही व्यक्ति को शुभ फल प्राप्त होते हैं.
  • यदि कालसर्प दोष के कारण अक्सर आपके कामकाज में बाधाएं आती रहती हैं तो उससे बचने के लिए किसी शिवालय में जाकर शिवलिंग पर तांबे का एक बड़ा सर्प बनवाकर चढ़ाएं. लेकिन, ध्यान रखें कि सर्प को प्राण प्रतिष्ठित करके ही शिवलिंग पर चढ़ाएं.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X