Hanuman Tips: जानिए हनुमान जी की पूजा के महाउपाय, जिसे करते सफल होते हैं सारे काम
- फोटो : google
सनातन परंंपरा में रामभक्त हनुमान जी की साधना सभी मनोकामनाओं को पलक झपकते पूरी करने वाली मानी गई है. मान्यता है कि जिस व्यक्ति पर बजरंगी की कृपा बरसती है, उसके जीवन में भूलकर भी कोई दु:ख या परेशानी नहीं आती है. हनुमत कृपा से उसे जीवन से जुड़े सभी सुख और सौभाग्य प्राप्त होते हैं. अष्टसिद्धि के दाता श्री हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार का दिन बेहद शुभ माना गया है.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
पान से मिलेगा सुख-सौभाग्य और सम्मान
हिंदू धर्म में पान को बहुत ज्यादा शुभ माना गया है. यही कारण है कि तमाम देवी-देवताओं की पूजा में इसे जरूर चढ़ाया जाता है. हनुमान जी की पूजा में तो इसे चढ़ाने का बहुत महत्व माना गया है.
मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाता है तो हनुमान जी उसके काम का बीड़ा उठा लेते हैं और वह हनुमत कृपा से बहुत जल्दी पूरा होता है. हनुमान जी से शुभ फल पाने के लिए हमेशा हनुमान जी को मीठे पान का बीड़ा ही चढ़ाएं.
सिन्दूर हनुमत दु:ख करेंगे दूर
हनुमान जी की पूजा में सिंदूर को चढ़ाना बेहद शुभ माना गया है. हनुमान जी को सिंदूर बहुत प्रिय है, इसलिए आज उनकी पूजा में सिंदूर जरूर चढ़ाएं.
हनुमान जी की पूजा में सिंदूर का चोला चढ़ाने से हनुमत भक्त को मनचाहा वरदान मिलता है, लेकिन ध्यान रहे कि हनुमान जी को सिर्फ सिंदूर न चढ़ाएं, बल्कि उसके साथ चमेली का तेल और चांदी या सोने का वर्क भी साथ चढ़ाएं. मान्यता है कि इस उपाय को करने से जीवन से सभी बलाएं दूर और सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
बजरंगी को चढ़ाएं राम नाम का ध्वज
हिंदू धर्म में ध्वजा को पवित्र प्रतीक के रूप में माना जाता है. ऐसे में आज मंगलवार को अपनी आस्था और सामर्थ्य के अनुसार बजरंगी को ध्वज जरूर चढ़ाएं. मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी को राम नाम की ध्वजा चढ़ाने से कठिन से कठिन काम जल्द ही पूरा हो जाता है.