Astro Tips : काम में होगा इंक्रीमेंट मिलेगा अच्छा लाभ
- फोटो : google
साल भर मेहनत करने के बाद हर काम करने वाला यही चाहता है कि उसकी इंक्रीमेंट अच्छी हो. धन का लाभ और उसमें वृद्धि भी हो तो इन सभी के लिए जरूरी है की कुछ उपाय कर लिए जाएं. क्योंकि बढ़ती महंगाई ने सबकी कमर तोड़ दी है और धन का बढ़ना हम सभी के लिए बेहद जरुरी है. इसके लिए अपने काम अधिकारियों को खुश करना चाहता हैं तो इसका अच्छा सहयोग हम उपायों से प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन कई बार स्थिति इसके ठीक विपरीत हो जाती है ओर अधिकारियों के साथ विवाद अधिक रह सकता है तो ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं. इन उपायों से आप अच्छी इंक्रीमेंट पास कर सकते हैं.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
नौकरीपेशा लोग अपने काम में धन वृद्धि का पूरे साल इंतजार करते हैं. ये अपना काम पूरी ईमानदारी से करते हैं ताकि बॉस की नजर इन पर पड़े और बॉस इनके काम से खुश हो. लेकिन कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि आप कितनी भी मेहनत कर लें बॉस को इम्प्रेस करना मुश्किल हो जाता है और उसका फायदा कम मेहनत और चापलूस छीन लेते हैं.
ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें आजमाकर आप बॉस की गुड लिस्ट में आ सकते हैं. ये उपाय न सिर्फ बॉस के साथ संबंध मजबूत करते हैं बल्कि अच्छी इंक्रीमेंट में भी योगदान देते हैं.
इस उपाय से मिलेगा धन लाभ और मिलेगी खुशी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मूल्यांकन के समय बॉस को प्रसन्न करने के लिए रविवार के दिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें और चावल की खीर बनाकर भगवान सूर्य को भोग लगाएं. इसके बाद खीर का प्रसाद बॉस को खिलाएं. ऐसा करने से धीरे-धीरे बॉस आपके काम से बहुत खुश होंगे और आपको अच्छी अप्रेजल मिलने के चांस भी बढ़ जाएंगे. खीर का संबंध चंद्रमा से माना जाता है, जो शीतलता प्रदान करती है.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
कुंडली की दसवीं स्थिति अधिकारी या बॉस की होती है और अधिकारी का व्यवहार राशि और इस स्थिति में मौजूद ग्रह के अनुसार होता है. कुंडली के इस स्थान पर मेष, सिंह, वृश्चिक, धनु और मकर राशि हो तो अधिकारी क्रोधी स्वभाव के हो सकते हैं. वृष, मिथुन और तुला राशि हो तो अधिकारी प्रशंसा सुनना अधिक पसंद करता है. जहां कन्या, कुम्भ और मीन राशि हो तो अधिकारी का स्वभाव गंभीर और चापलूसी पसंद होता है. वहीं यदि दशम भाव में कर्क राशि हो तो बॉस का स्वभाव शांत और सरल होता है.