अंक 6 नाम अक्षर - U V W
कैरियर एवं व्यापार-
मास की शुरुआत अस्त व्यस्त होगी । अपने व्यापार को बढ़ाने के लिये मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी । स्वस्थ ढीला रहेगा नौकरी के लिए कम्पनी को अपना बायो डाटा भेजेंगे कुछ जातको को चुनौतियों का समाना करना पड़ेगा । जीवन में तरक्की लाने के लिए कुछ नियम बनाने को आवश्यक्यता पड़ेगी मित्रों की सलाह आपको पसन्द नहीं आयेगी। अपनी आमदनी को बढ़ाने की कोशिश रहेगी। मास के मध्य आपके द्वारा की गई कोशिशों से लाभ मिलेगा । अपना सामाजिक दायरा बढ़ायेंगे। रोज मर्रा के काम बनेगे धर्म कर्म में मन लगेगा भूमि जमीन जायदाद की तरफ से संतुष्टि के भाव रहेंगे। बिज़नेस के लिए इन्टरव्यू लेंगे । कार्य में व्यस्तता रहेगी। मास के अन्त घरेलू विवाद बढ़ सकते हैं। कोर्ट केस का फैसला टलेगा । अपनी कार्यक्षमता से मुश्किल कार्यों को आसानी से सुलझा लेंगे। मास का अन्तमें प्रतिष्ठा मिल सकती है ।
प्रेम एवं विवाह-
प्रेमी के परिवार में आपकी लोकप्रियता के साख को लोग मानेंगे। दिल रोमांच से लभालब रहेगा । प्रेमी के सतह उत्तम समय बिताएंगे । परिवार में चल रहे विवाद बढ़ सकते हैं। इस माह अपने प्रेमी को खुश रखे । मैरिड पार्टनर के साथ रिलेशन्स बेहतर होगा । संतान की शिक्षा को लेकर चिंतित रह सकते हैं।
स्वास्थ्य -
सेहत का ध्यान रखें। कोई पुरानी चली आ रही बीमारी जकड़ सकती है। डाइबटीज की प्रॉब्लम कण्ट्रोल करें । कुछ जातकों को डिप्रेशन फील हो सकता है। प्रसन्न रहें खुश रहें। हड्डियों का दर्द अगर सता रहा है तो योग करे मैडिटेशन हेल्प करेंगे ।
शुभ अंक – 4, शुभ रंग –ग्रीन ।
उपाय- श्री हरी की पूजा करें हर गुरुवार करें ।