अंक 3 नाम अक्षर- C G L S
कैरियर एवं फाईनेंस-
मास के शुरू में भाग्य में वृद्धि होगी । शिक्षा में सफलता मिलेगी । आपने जो कैरियर को लेकर प्लानिंग की है। उसे कार्याविंत करेंगे। व्यापार में लाभ मिलेगा मास के मध्य में विदेश जाने की योजनायें बन सकती हैं । अचानक विदेश जाना पर सकता है । रियल स्टेट के लिये समय अनुकूल रहेगा। मास के अन्त में बॉस के साथ प्रोब्लम खड़ी हो सकती है। अचानक धन लाभ हो सकता है । शत्रुओं से सावधान रहे ।
प्रेम एवं विवाह –
प्रेम सम्बन्धों को दढ़ करने के लिये जो चीजें टाल सकते हैं उन्हें टाल दें। पारिवारिक जीवन ठीक रहगा । आपका उग्र स्वभाव पिता पुत्र में मतभेद पैदा कर सकता है। निजी सम्बन्धों में मधुरता बढ़ेगी। माह के अन्त में प्रेमी का व्यवहार विचलित कर सकता है। पुत्र से कष्ट हो सकता है ।
स्वास्थ्य-
फिटनेस पर ध्यान देने की जरूरत है। स्वस्थ नॉर्मल रहेगा । पेट पैनक्रिया सम्बन्धी परेशानियां बढ़ सकती हैं। व्यायाम आदि को अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या में शामिल करें।
शुभ अंक – 9, शुभ रंग – ग्रीन ।
उपाय- देवी दुर्गा की रोज उपासना करें। पूर्णिमा पर देवी कन्या को भोजन करायें।