भाइयों का सहयोग मिलेगा । आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए काफी कोशिशें करता नजर आएगा।नया आर्थिक करार अंतिम रूप लेगा और आय के नवीन साधन विकसित हो सकतें हैं I महिलाओं से आपके सम्बन्ध मधुर होंगे। आर्थिक पक्ष में तेजी से सुधार होगा । नौकरी करने वाले लोगो संयम से काम लेना होगा । व्यवसाय में निवेश का सही समय है । वैवाहिक सम्बन्धो में मधुरता आने के संकेत है । प्रेम संबंधों में कोई नया प्रयोग न करें । इस समय आप में से कुछ को शारीरिक थकान महसूस हो सकती है ।