myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Weekly Love Horoscope Love Rashifal in Hindi 22 to 28 Feb

साप्ताहिक लव राशिफल :  इस सप्ताह इन राशियों के लिए ख़ास संयोग, साप्ताहिक लव राशिफल से जानें क्या ?   - आर के श्रीधर

Myjyotish Expert Updated 21 Feb 2021 11:43 AM IST
Weekly Love Horoscope
Weekly Love Horoscope - फोटो : Myjyotish
विज्ञापन
विज्ञापन

इस सप्ताह कुम्भ राशि में सूर्य और शुक्र की युति हो रही है, जहाँ शुक्र अस्त हैl चूँकि ये दोनों ग्रह आपस में शत्रु भाव रखते हैं, इसलिए बहुत चमत्कारी परिणाम की उम्मीद नहीं रखी जा सकतीl लेकिन सामान्य कही जा सकती है, ना शुभ और ना ही अशुभl शुक्र सूर्य के साथ तब अच्छा फल देता है जब एक तो शुक्र अस्त न हो, दुसरे सूर्य और शुक्र दोनों ही लग्न अनुसार शुभ भावों के स्वामी होl या फिर गुरु की दृष्टि होl शुक्र की गरिमा कम होने का मुख्य कारण है कि शुक्र जलीय तत्व का ग्रह है, जबकि सूर्य अग्नि प्रधान ग्रहl शुक्र सांसारिक भोग-विलास, सुख सुविधाओ और पुरुषों के लिए पत्नी और वैवाहिक जीवन का कारक ग्रह है, इस कारण इसका अस्त होना ज्योतिष शास्त्र में अच्छा नही माना जाता हैl शुक्र जीवन के उमंग पक्ष को दिखलाता है और सूर्य उर्जा का श्रोत, इसलिए जिनके लिए ये शुभ योग बनाता है, उन्हें रिश्तों में लाभ मिल जाता है l एक बात और, वृषभ राशि में राहू के साथ मंगल का गोचर चल रहा हैl वैदिक ज्योतिष में मंगल को अग्नि और तेज का प्रतीक माना गया है। शरीर में रक्त पर मंगल का प्रभाव होता है। इस प्रकार मंगल और राहु मिलकर वृषभ राशि में अंगारक दोष बनाएंगे, जिसका शुभ फल मिलना मुश्किल ही होता हैl चिंता और असुरक्षा को दूर करें और जानें कि इस सप्ताह लव राशिफल के साथ सितारों ने आपके लिए क्या छुपा रखा है:                                                                                                                                                                                                                                                                   

मेष 

                         राशिस्वामी मंगल आपके दुसरे भाव में राहू के साथ गोचर कर रहे हैं l पंचमेश सूर्य ग्यारहवें भाव से अस्त शुक्र के साथ गोचर कर रहे हैंl आपके पेशेवर जीवन के विपरीत, व्यक्तिगत मामले कुछ अधिक जटिल हो सकते हैं। रोमांटिक रिश्तों में बने रहना है या छोड़ देना है, ये आपके दिमाग में चल रहा है। साहसपूर्वक उन कठिनाइयों का सामना करें जो आप अनुभव कर रहे हैं। इससे निकलना बहुत आसान नहीं हैl जो भी परेशानी आप अनुभव कर रहे हों, उसपर अपना समय लगायें, अपनी उर्जा खर्च करेंl परिवर्तन लाना अच्छा हो सकता है, लेकिन वर्तमान स्थितियों से भागना या मुंह मोड़ना कोई समाधान नहीं हैl हालाँकि,  पुनर्निर्माण के लिए ये सही समय हैl वर्तमान में ग्रहों की क्षमता के हिसाब से आपके जीवन में कुछ और रोमांस आ सकता हैl घर से जिन्दादिली से बाहर निकालिए और पाइएगा कि दुनिया आपको बहुत कुछ देने को तत्पर हैl आपकी जो भी इच्छा हो उसे प्राप्त कीजियेl संकोच या शर्म करने की जरुरत नहीं है, आप व्यक्तिगत स्तर पर जो भी महसूस कर रहे हों, उसे अपने नए मित्र से कह डालिएl इनसे सच्चे प्यार के साथ स्थिर बंधन की सम्भावना बन सकती हैl   

वृषभ 

                         आपके राशि स्वामी शुक्र अस्त होकर दसवें भाव से सूर्य के साथ गमन कर रहे हैंl पंचमेश बुध नवें भाव में गुरु एवम शनि के साथ युति बना रहे हैंl  राहू और मंगल आपकी राशि से गोचर कर रहे हैंl अपने रिश्तों की शिथिलता और नीरसता को ख़त्म करने के लिए अभी कुछ प्रयास करने की आवश्यकता है। कुछ तड़क-भड़क भरा मसालेदार करने के लिए कुछ मौलिक और रचनात्मक योजना बनायेंl अभी आपका जुनून और जोश आपके दिलोदिमाग पर छाया हुआ हैl बस आपको उसे सही और मर्यादित दिशा देने की आवश्यकता हैl सफलता ही सफलता मिलेगीl आपका कोई सहकर्मी या साथी अब इस सबसे बढ़कर नजदीकी हो सकता हैl अगर आपके दिल में भी वही स्पंदन है तो सोचना क्या, आगे बढिएl कार्यस्थल पर भी, कड़े फैसले अब आपको पसंद आएंगे और उससे आपके कार्य आसान हो जायेंगे। भटकाने वालों से परहेज कीजिये और अपना आत्मविश्वास बढ़ाये रखियेl उच्चाधिकारियों के साथ आपकी बैठक अच्छी रहेगी और आपको नए अवसर प्राप्त होने के संकेत मिल जायेंगेl कार्यस्थल की व्यस्तताओं और प्रेम और रोमांस में समय का सही तालमेल बिठाकर रखियेl इसी जोश और उत्साह के कारण वह सब कुछ आपको मिलेगा, जिसके लिए आप प्रयासरत हैंl 

 मिथुन 

                      आपके राशि स्वामी बुध अष्टम भाव में गुरु और शनि की युति में गोचर कर रहे हैंl पंचमेश शुक्र अस्त होकर नवें भाव से सूर्य के साथ गोचर कर रहे हैंl आप पूरी तरह से अपनी चाहत को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैंl दोस्त, परिवार और जीविकोपार्जन स्थल- सभी से आपको सकारात्मक प्रेरणा मिलेगीl आप भावात्मक रूप से किसी खास से जुड़ने के लिए बिलकुल तैयार हैंl अपने उस खास साथी से अपने दिल की बात और अपनी योजनायें साझा कीजियेl पुराने विचारधाराओं को तिलांजलि दें, जो आपको मन की बात करने से रोक रही होl यह तय करने की कोशिश करें कि आप क्या जोखिम लेने को तैयार हैं और आपको किसको पकड़े रहने की जरूरत है। आपके अपने घर में कुछ नवीनीकरण या कुछ मरम्मती की भी जिम्मेदारी भी लेनी पड़ सकती हैl आपको शायद अपने परिवार के साथ-साथ अपने प्रियपात्र के परिवार की भी आवश्यकताओं का ध्यान रखना पड़ सकता है, जो मुख्यतः सटीक सलाह के रूप में भी हो सकती हैl अपने सम्बन्ध को लेकर किसी भी कथित शुभचिंतक की सलाह पर मानसिक भटकाव से बचें, क्योंकि साहचर्य से आप बुलंद और प्रेरित होते रहेंगेl अच्छे पारिवारिक और अपने जानेमन के प्यार के कारण आप अपार आनंद और अपने महत्वपूर्ण होने का अनुभव करेंगेl    

कर्क    

                       आपका राशिस्वामी चंद्रमा सोमवार को आपके बारहवें भाव से गोचर करते हुए सप्ताहांत तक आपके द्वितीय   भाव में आ जायेंगेl पंचमेश मंगल आपके एकादश स्थान से राहू के साथ गोचर कर रहे हैंl यह उस रहस्य को साझा करने का समय है जो आप पर बोझ बनकर आपको विचलित कर रहा है। अपने जानेमन के साथ संवाद-संचार करें और पूरी तरह से ईमानदार रहेंl अपने दुःख और अफ़सोस को स्पष्टता के साथ रखें भले ही कितने भी झटके झेलने पड़ें होंl अभी समय है कोई आपकी बातों को गंभीरता से सुने ताकि आप अपना दिल खोलकर रख दें और मन का बोझ हल्का करेंl अभी फ़िलहाल दिल के मामलों में एकतरफा और  जोखिम भरा कोई निर्णय ना लेंl अभी कुछ समय के लिए इन सब चीजों से दूर हो जाएँl इससे इन परेशानियों से आपको थोड़े समय का अवकाश मिल जाएगा और अपने रोमांटिक रिश्तों के बारे में नए सिरे से सोचने का अवसर मिल सकेगाl सप्ताहांत आप और आपके आत्मीय मित्र के लिए बिलकुल सही रहेगाl बाहर घूमने-फिरने, सैर-सपाटे की योजना बनाइए, किसी रेस्टोरेंट में खाना खाइए और कुछ अन्तरंग पल साथ बिताइएl अभी आप रोमांटिक और अध्यात्मिक रूप से अपने बेहद खास साथी से जुड़ा पाएंगेl  

सिंह 

                       आपका राशिस्वामी सूर्य सातवें भाव में अस्त शुक्र के साथ उपस्थित हैl पंचमेश गुरु नीच का होकर छठे भाव में बुध और शनि के साथ  उपस्थित हैंl अभी एक महत्वपूर्ण निर्णय अधर में लटका हुआ है, जिसका सीधा असर आपके रोमांटिक रिश्ते पर पड़ेगाl आप अपने सम्बन्ध को अगले तार्किक पड़ाव तक ले जाने के लिए इच्छुक हैं अर्थात विवाह प्रस्ताव पर चिंतन-मनन कर रहे हैंl जो भी निर्णय लें, काफी सोच-समझ कर लें, जिसमें आप दोनों की पूर्ण सहमति और स्वीकृति होl हालाँकि, इसमें कुछ विलम्ब की भी सम्भावना है, जब एक-दूसरे के पारिवारिक स्तर पर विचार-विमर्श होगाl अपने परिवार को समझाना-बुझाना आपकी जिम्मेदारी है और जो भी आचार-विचार और संस्कार भेद हो, उसपर अपने परिवार को मनाएंl सामाजिक मूल्य और संस्कृति का विचार शायद आपके प्यार की कोमल उन्माद पर भारी ना पड़ जायl आप अपनी बातों पर स्पष्ट और दृढ़ रहें और परिवार को भी सोचने-समझने का मौका देंl जल्दबाजी ना करेंl बहुत संभव है आप सहमति बनने में थोड़ा समय लग जायl परिवार के किसी सदस्य के द्वारा फेंके गए प्रलोभनों से बचना चाहिएl इसके बजाय, उपलब्धियों का आनंद लें और वास्तविक अंतरंगता के लिए आधार तैयार करें। विश्वास के साथ-साथ विनम्र भी बने रहें, इससे आप बहुतों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर सकेंगे।

कन्या

                     राशिस्वामी बुध पांचवें भाव में गुरु एवं शनि के साथ युति में उपस्थित हैंl शनि महाराज पंचमेश हैंl आपके सामाजिक जीवन में कुछ उथल-पुथल के कारण आपको तनाव या उलझन महसूस हो सकती है। आप अपने आपको किसी विवाद में फंसा पा सकते हैं, जिससे कानाफूसी और निंदा-आलोचना का माहौल बनेगा जो आपकी प्रतिष्ठा को भी आंच पंहुचा सकता हैl आप इनसब से ऊपर उठकर सोचेंगे और इसे अधिक महत्त्व देना पसंद नहीं करेंगेl कुछ समय के लिए स्थान और माहौल में परिवर्तन आपको नई ताजगी और उत्साह देगाl साथ ही आप अपने कामकाज पर भी पूरी तरह से ध्यान देते रहें, ताकि जो भी सदस्य निर्भर हैं, वे चिंतित और विचलित ना हो जाएँl अपने आत्मीय मित्र के साथ थोडा एकांत में समय बिताएंl इससे एक खुशनुमा माहौल का निर्माण होगाl एक साथ किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने से वर्तमान दुःख कम होगाl किसी अन्य तरह की स्थितयों का निर्माण हो सकता है जिससे आपकी संवेदनशीलता कम हो सकती है और आप प्रसन्नता का वातावरण बनाने में सफल हो सकते हैंl दिल के मामले आसानी से नहीं निपटते हैंl वाणी में आत्मविश्वास दिखाएँ और नाप-तौल कर बोलेंl आपका प्यार भरा रोमांटिक सम्बन्ध नया परवान चढ़ेगा और आपका बोझ कुछ हल्का होगा उर आप संतुष्ट भी रहेंगेl 

तुला 

                       आपका राशिस्वामी शुक्र अस्त होकर आपके पांचवें भाव में सूर्य के साथ युति में हैंl पंचमेश शनि चतुर्थ भाव में  नीच के गुरु एवं बुध के साथ गोचर में हैंl सभी जिम्मेदारियों और व्यस्तताओं के बीच थोड़ा मनोरंजन और आराम के लिए समय निकालना ना भूलेंl अपनी रचनात्मक मौलिकता को भी निखारने का प्रयास कीजियेl तरोताजा बने रहिये, कुछ अध्यात्मिक गतिविधियाँ, मित्रमंडली में ठहाकेबाजी कीजियेl कुछ सम्बन्ध समाप्त हो रहे हैं, वहीँ कुछ नए सम्बन्ध भी बन रहे हैंl रचनात्मक सृजन की तीव्र आकांक्षा हिलोरे मार रही हैl नए विचारों के साथ आपकी जीवन्तता बरकरार हैl इस अवसर का भरपूर लाभ उठाइयेl चित्रकला, कविता, गीत-संगीत, नाटक आदि में बढ़-चढ़ कर भाग ले सकते हैंl एक सकारात्मक सोच से ही सकारात्मक कला बाहर आ सकती है, इसलिए विचारों में स्पष्टता बनाये रखियेl परिस्थितिवश आप अपने किसी पुराने आत्मीय मित्र से मिल सकते हैंl लेकिन पुनः दिलदारी के साथ दिलों का मिलन शायद मुश्किल होl जिसे आप बदल नहीं सकते, उसे यूँ ही रहने दें, बदलने के प्रयास में उर्जा और समय लगाना बेवकूफी होगीl वर्तमान प्रियपात्र के साथ सकारात्मक रुख रखने से सफलता मिलनी सुनिश्चित हैl अपनी बौद्धिक उर्वरता को बनाये रखने के लिए खुद को भी संवारने का प्रयास जारी रखियेl   

वृश्चिक 

                       केतु आपकी राशि से गोचर कर रहे हैंl आपके राशि स्वामी मंगल सातवें स्थान से राहू के साथ गोचर कर रहे हैंl पंचमेश गुरु आपके तीसरे भाव से शनि और बुध के साथ गोचर कर रहे हैंl इस सप्ताह कुछ घरेलू परेशानियों का निवारण करने के लिए अपने प्रभाव और सामाजिक कौशल का उपयोग करना पड़ सकता है। अपने माता-पिता या परिवार के बुजुर्ग सदस्य पर आपको कुछ खर्च करना पड़ सकता हैl अगर अभी तक आप किसी को अपना प्रियपात्र नहीं बना सके हैं तो संभवतः इस सप्ताह किसी नए विपरीतलिंगी से बढ़िया मुलाकात हो सकती हैl सामाजिक उत्सवों और बैठकों में आपका प्रभावशाली ढंग से दबदबा बन सकता हैl लेकिन किसी पर अपना सिक्का जमाने के चक्कर में झूठ का सहारा लेना मंहगा पड़ सकता हैl आत्ममंथन करने से नई दिशा मिल सकती हैl अपनी सोच का दायरा बढ़ाइए और नए सम्बन्ध को उत्साह से निभाएं चाहे वह केवल मित्रता हो या कोई रोमांटिक रिश्ता होl अपने नजदीकी लोगों का पूरा-पूरा ख्याल रखेंl आपके दिल की कोमल भावनाओं का पूर्ण प्रगटीकरण हो रहा हैl अपने दोस्तों के साथ कुछ अतिरिक्त समय बिताएं, इन विशेष क्षणों का आनंद लीजियेl इस समय कुछ लोगों को किसी पुराने मित्र या पुराने जानेमन से मुलाकात हो सकती हैl     

धनु 

                    राशिस्वामी गुरु महाराज नीच का होकर शनि, और बुध के साथ आपके द्वितीय भाव में विराजमान हैंl पंचमेश मंगल आपके छठे भाव से राहू के साथ गोचर कर रहे हैंl एक छोटी यात्रा से किसी रिश्ते की मुसीबत और चुनौतियों को भी हल किया जा सकता हैl संवाद-संचार खुले मन से होl लेकिन जो सबसे अधिक जरुरी बात है वो ये है कि आप केवल बोलें ही नहीं, अच्छे श्रोता भी बनिएl अपने प्रियपात्र की बातों और शिकायतों को पूरी संजीदगी से सुनिएl अपने जानेमन के साथ कहीं बाहर जाने की योजना बना सकते हैंl साथ में कुछ नजदीकी मित्रों को भी ले जा सकते हैंl किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए एकांत में खुलकर संवाद आवश्यक हैl अगला कोई कदम उठाने से पहले खूब सोच-विचार कर लेंl आप जिस अच्छे परिणाम की आस लगाए बैठे हैं, शायद नहीं भी प्राप्त हो सकता हैl लेकिन किसी भी परिस्थिति में तुरंत किसी पर दोषारोपण करने से परहेज करेंl इसके बजाय, स्थिति को स्पष्ट रूप से भांपने के लिए थोड़ा रूककर पूर्णता में समझने का प्रयास करेंl किसी भी प्रलोभन से बचें, चाहे वह कोई रोमांटिक प्रस्ताव ही क्यों ना होl यह बेवकूफी भरा कदम होगाl संवाद-संचार को दुरुस्त रखना होगाl     

मकर 

                      आपके राशि स्वामी शनि महाराज आपकी राशि से ही नीच के गुरु बुध  के साथ गोचर कर रहे हैंl  राहू और मंगल आपके पांचवें भाव में विराजमान हैं। पंचमेश शुक्र अस्त होकर दुसरे भाव से सूर्य के साथ गोचर में हैंl संभवतः आपकी भावनाओं और जीवन के विभिन्न आयाम सम्बन्धी विचारों में आमूलचूल परिवर्तन हो सकता हैl ये जो नया नजरिया बना है, उससे आपको लाभ होगा क्योंकि ये अनुभव पर आधारित होगाl जब आप अगले चरण की किसी योजना का निर्माण कर रहे हैं तो बारीकी से हर पहलू पर ध्यान, पर्याप्त समय और आत्ममंथन अवश्य करेंl कुछ लोगों के लिए ये समय अपने रोमांस को अगली सीढ़ी पर ले जाने का होगा, यानि विवाह के गठबंधन के रूप मेंl अलग-अलग दृष्टिकोणों को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकताएं तय करना सफल और सुखद समय की कुंजी बनेगीl वर्तमान में जो आपके आत्मिक साथी है, क्या वह वही है जो आप भविष्य के लिए चाहते हैं। शरीर और आत्मा के संबंधों को अध्यात्मिक रूप से जोड़ने का प्रयास करेंl अब आप अपनी अपेक्षाओं से भी आगे बढ़कर अपना लक्ष्य निर्धारित करेंगेl आपके द्वारा प्रदर्शित प्यार की एक अनुभूति भी आपके प्रियतम से भरपूर सराहना पायेगीl प्यार को प्रदर्शित करने के लिए धन महत्वपूर्ण नहीं हैl  

कुम्भ 

                    आपके राशिस्वामी शनि आपके बारहवें भाव से नीच के गुरु और पंचमेश बुध के साथ गोचर कर रहे हैंl सूर्य महाराज और अस्त शुक्र आपकी राशि से गोचर कर रहे हैंl अभी आपके मस्तिष्क में अंतरंगता का जुनून चढ़ा हुआ हैl आप नई संवेदनाओं को अनुभव करने के लिए तरस रहे हैं। लेकिन यदि आवश्यक हो तो संयम की भावना रखें।निषिद्ध फल मोहक हो सकता है, लेकिन जल्दबाजी नई समस्याओं को जन्म दे सकता हैl दरअसल कड़ी मेहनत और तनाव के बाद आपको तरोताजा होने की आवश्यकता महसूस हो रही हैl आप जीवन का आनंद लेने के लिए तैयार हैंl इस प्रयास में आप रोमांटिक क्षणों को सजीवता से जीना चाहते हैं या फिर अपने अभिन्न मित्रों के साथ हल्का-फुल्का गपशप के माध्यम से तनाव को ढीला करना चाहते हैंl आप जीवन की प्राप्तियों से प्रसन्न हैं और अपनी मित्रमंडली को बहुत महत्त्व देते हैंl जीवन को पूर्णता से जिएं और अपनी खुशी उन लोगों के साथ साझा करें जो आपके लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। वास्तव में जीवन के प्रत्येक क्षण की सराहना करने और इसे प्रदान करने वाली सुंदरता और खुशी से अधिक महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है।इसमें व्यक्त आपकी आत्म-अभिव्यक्ति आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैl 

मीन 

                        आपके राशिस्वामी गुरु महाराज नीच का होकर एकादश भाव से शनि और बुध के साथ गोचर कर रहे हैंl पंचमेश चन्द्रमा सप्ताह के आरंभ में आपके चतुर्थ भाव में हैं लेकिन सप्ताहांत तक ये आपके छठे भाव में आ जायेंगेl कोई विवाद हो या प्रतियोगिता हो, चाहे कामकाज के सिलसिले में हो या प्यार में, आप काफी थकावट महसूस कर रहे हैंl ध्यान के माध्यम से या एकांतवास द्वारा आपको अपने आपको फिर से रिचार्ज करने की आवश्यकता हैl अपने स्वास्थ्य और मानसिक शांति को प्राथमिकता देंl रोमांटिक रिश्तों में उलझन अब बढ़ सकती है। अभी आप सब कुछ दिल से ही कर रहे हैं। तीव्र भावनाएं उत्पन्न हो सकती हैं इसलिए प्रत्येक पर सोच-विचार करें और व्यवहारिक कदम उठाने का प्रयास करेंl आप सभी चिंताओं और परेशानियों को समझदारी से हल करने में सक्षम हैं। बातचीत से तर्क-वितर्क हटाने पर  अंतरंगता बढ़ सकती है। जब आप अपने व्यस्त सामाजिक जीवन से फुर्सत के कुछ क्षण अलग निकालेंगे तो आपको अलग ही परिप्रेक्ष्य और नवीन दृष्टिकोण देखने को मिलेगाl अपने साथी के साथ अच्छा समय बिताएं जिसका भरपूर आनंद लेने में आप दोनों सक्षम होंl अहंकार को तिलांजलि दें तो आपको महसूस होगा कि बहुत सारे मामले चुटकियों में सुलझ गएl 


 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X