myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Weekly Love Horoscope 05 october to 11 october Rashifal

इस सप्ताह इन राशि वालों को मिलेगी प्रेम सम्बंधित कोई ख़ास ख़बर, जानें अपना साप्ताहिक लव होरोस्कोप -आर के श्रीधर

R K Shridharआर के श्रीधर Updated 05 Oct 2020 12:08 PM IST
Weekly Love Horoscope Oct 2020
Weekly Love Horoscope Oct 2020 - फोटो : Myjyotish
विज्ञापन
विज्ञापन

      4 अक्टूबर 2020 से 14 नवंबर 2020 तक मीन राशि में व्रकी रहेंगे। यह एक उग्र ग्रह है जो पराक्रम, उत्साह और साहस का पर्याय है लेकिन वक्री मंगल जातक को असहिष्णु, दुस्साहसी और झगड़ालू बना देता है l इस कालखंड में बहुत से कार्यों को आरंभ करने से बचना चाहिएl प्रायः शादी-विवाह से भी बचने की सलाह दी जाती हैl क्योंकि मंगल वचनबद्धता का भी प्रतीक है और वक्री मंगल होने से बात से मुकर जाना, धोखा देना आदि संभव हैl मंगल की वक्री चाल से मेष, कर्क, तुला और वृश्चिक राशि वालों के लिए अधिक परेशानी पैदा हो सकती है। इसके अलावा बाकी राशियों के लिए यह समय अच्छा रहेगा। चूँकि मंगल उर्जापुंज के रूप में जाने जाते हैं, इसलिए स्वाभाव में अहंकार और क्रोध बढ़ जाता है जिससे प्रेम सम्बन्ध भी प्रभावित होते हैं l शारीर में रक्त की कमी का भी कारण मंगल बनाता है। वैदिक ज्योतिष में मंगल को रक्त का कारक कहा गया है। जातक में आत्मबल की कमी भी रहती है। स्वयं पर जातक विश्वास नहीं कर पाता है। गुरु और शनि अपनी-अपनी राशियों क्रमशः धनु और मकर में विद्यमान हैं l बुध और मंगल मित्र राशियों में हैंl चंद्रमा सोमवार को मेष राशी से गोचर कर रहे हैं और सप्ताहांत में अपनी राशी कर्क में आ जाते हैंl देखते हैं, सभी बारह राशियों के लिए इस सप्ताह का लव राशिफल:  

मेष 

                     राशिस्वामी मंगल वक्री होकर बारहवें भाव से गोचर कर रहे हैंl पंचमेश सूर्य छठे भाव से और शुक्र पांचवें भाव से गोचर कर रहे हैंl प्रेम और वैवाहिक जीवन में मेष राशि के जातकों को मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे. लव लाइफ में छोटे-मोटे विवाद भी भयंकर मनमुटाव का कारण बन सकते हैं l अप्रिय भाषा के प्रयोग से स्थितियों में सुधार के गुंजाइश भी जाती रहेगी और ये सप्ताह ख़राब हो जायेगा l अपनी किसी गलती को छुपाने के लिए क्रोध का सहारा ना लेंl ये स्पष्ट है कि आप छुटकारा नहीं पाना चाहते हैं तो क्यों नहीं अपने साथी को हमसफ़र का दर्जा देंl हालाँकि चन्द्रमा की गति आपकी मदद करती रहेगी फिर भी अपने चहेते को मनाने के लिए आपको भागीरथ प्रयत्न करना पड़ सकता है l अविवाहितों के लिए सप्ताह मध्य उत्तम रहेगाl जिसको चाहते हैं, उन्हें प्रेम-प्रस्ताव दे सकते हैंl लेकिन बेसब्र ना हों और युक्ति और विवेक से संभावित साथी के दिल में छाप छोड़ने की कोशिश करें l दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ रहेंगी और समय बहुत अनुकूल है l 

वृषभ 

                    आपके राशि स्वामी शुक्र चौथे भाव से गमन कर रहे हैंl  राहू आपकी राशि से गोचर कर रहे हैंl आपका पंचमेश बुध छठे भाव में हैंl इस सप्ताह आपका प्रेम-रोमांस सकारात्मक रहेगाl शुरुआती समय में राहू-चंद्रमा की युति आपकी राशी में ही बनने से आपकी बेचैनी बढ़ जाएगीl आप प्रेम संबंधों को लेकर जो भी संवेदनशीलता दिखायेंगे उसे आपका साथी फर्जी समझ लेगाl इसलिए अभी शारीरिक सुख के बजाय मानसिक सामंजस्य और गंभीरता को महत्त्व देंl अगर अपने कोई जिम्मेदारी ली है तो उसे टालें नहीं, इससे आपका साथी गलत रूप में भी ले सकता हैl आप कितना भी छुपायें, पकड़े जायेंगे इसलिए मित्र को धोखा देने के तो सोचें भी नहींl वैवाहिक जीवन भी कई परेशानियों से भरा रह सकता है l एक सरल उपाय है कि अपने जीवनसाथी के कामों में हाथ बटायें और उनको महत्त्व देंl बच्चों की किच-किच के लिए अपने साथी को दोष ना देंl जिनके बच्चे बड़े हैं, उन्हें बच्चों से कोई खुशखबरी भी मिल सकती है l 

मिथुन 

                     आपका राशि स्वामी बुध पांचवें भाव से गोचर कर रहा है और पंचमेश शुक्र आपके तृतीय भाव में हैंl इस सप्ताह प्रेम जीवन में आपके मनोनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी. अपने प्रिय पात्र के साथ घूमने-फिरने का कार्यक्रम बनायेंगेl भविष्य की योजनाओं बढ़ा-चढ़ा कर बताएँगे लेकिन इससे माहौल काफी खुशनुमा हो जायेगा और साथी भी अपने विचार आपको बताएगाl इस सप्ताह ज्यादातर समय आपको कार्य-व्यस्तता भी रहेगी, इसलिए दोनों के बीच समय के बटवारे को लेकर आपको जागरूक रहना पड़ेगा l अगर अपने साथी को कम समय देते हैं तो डिजिटल माध्यम से हमेशा संपर्क बनाये रख सकते हैं l सप्ताहांत भी मधुर मिलन युक्त होगा और छोटी यात्रा भी हो सकती है l वैवाहिक जीवन भी खुशियों से भरपूर रहेगाl आप दोनों किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैंl घर में कोई शुभ आयोजन भी हो सकता है या कोई पूजा-पाठ भी सम्पादित करा सकते हैं l इसमें आपका जीवनसाथी काफी निष्ठां एवं लगन से आपका साथ देगा l 

कर्क

                       आपका राशिस्वामी चंद्रमा इस सप्ताह आपके दसवें भाव से गोचर करते हुए सप्ताहांत तक आपकी राशी में आ जायेंगे l पंचमेश मंगल वक्री होकर आपके नवम स्थान से गोचर कर रहे हैंl इस सप्ताह आपका प्रेम जीवन उतार-चढ़ाव युक्त रहेगा l अपने अहंकार को भुलाकर एक आदर्श दोस्त बनने की कोशिश करके देखिये, सकारात्मक प्रत्युत्तर मिलेगा l यदि आप चाहेंगे कि हर समय मान-मनौवल के लिए आपका साथी ही पहल करे तो बात बनने वाली नहीं है l लव लाइफ की परेशानियों को हल करने में आपके सच्चे मित्र भी आपकी मदद करेंगेl लेकिन मित्रों के आगे आपको अपने प्रिय-पात्र को भी बराबरी का महत्त्व देना होगा l हालाँकि आपको भी अपने भीतर एक बदलाव महसूस होगाl शादीशुदा लोगों को भी अपने वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है l छोटी-छोटी बैटन को पकड़ने के बजाय उसपर ध्यान ना दें तो माहौल सामान्य रह सकता है l ससुराल वालों से भी अनावश्यक विवाद ना करें या उनके बारे में ख़राब टिपण्णी से बचें l 

सिंह 

                     शुक्र आपकी राशि से गोचर कर रहे हैंl आपका राशिस्वामी सूर्य दूसरे भाव में उपस्थित हैl पंचमेश गुरु पंचम भाव में हैंl इस सप्ताह आपका लव लाइफ खुशियों से भरपूर रहेगाl लेकिन अपने प्रियपात्र को भी आपको महत्त्व देना होगा l उन्हें यह महसूस होना चाहिए कि आप उनके लिए कितने खास हैं l यदि आप सिर्फ अपनी खुशियों पर ही ध्यान देंगे, अपने मतलब के सारे काम निकालते रहेंगे तो रिश्ते में तनाव आते देर नहीं लगेगी l आपके आकर्षक और प्रभावशाली व्यक्तित्व का लोहा आपका साथी भी मानता है, इसलिए तो आपसे प्यार करता है l लेकिन उन्हें यथायोग्य महत्त्व देना और उनकी तारीफ करना आपके संबंधों को रसयुक्त बनाये रखेगा l आपके  सामाजिक आभामंडल में वृद्धि होगी इसलिए दोस्तों से गरिमामय वार्तालाप ही करेंl प्रेम में प्रगाढ़ता लाने का प्रयास करते रहें l वैसे तो दाम्पत्य जीवन सामान्य ही रहेगा लेकिन किसी ग़लतफ़हमी की वजह से आतंरिक दुराव भी संभव है l आमने-सामने बात करने से समस्या हल हो जाएगी l 

कन्या 

                   सूर्य आपकी राशि से गोचर कर रहे हैं l राशिस्वामी बुध दुसरे भाव में हैंl पंचमेश शनि पंचम भाव में ही मौजूद हैंl जो जातक प्रेम-संबंधों में हैं उन्हें मनोनुकूल फल की प्राप्ति होगी l आप दोनों के बीच चुम्बकीय आकर्षण में वृद्धि होगी और दोनों ही गहरे प्यार की अभिव्यक्ति में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे l लेकिन यदि आप अपने आप को अधिक महत्त्व देंगे और उनको हीन समझेंगे तो शक का प्रवेश होने लगेगा l यदि आप सोचते हैं कि इस रिश्ते से आपके साथी का अधिक लाभ हो रहा है और आपको इससे भी अच्छा दोस्त मिल सकता है तो ये न्यायोचित नहीं होगाl आप अपने साथी की तुलना किसी अन्य से करके उन्हें हीन समझने की कवायद से परहेज करें l सार यही है कि यदि ईमानदारी से रिश्ते निभाएंगे तो आनंदपूर्वक समय गुजरेगाl वैवाहिक जीवन में जरुर सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी l मतभेद होने पर बहसबाजी से बचें l दरार को तकरार से नहीं पाटा जा सकता है l अपने शौक और सेक्स संबंधों के लिए उदारतापूर्वक व्यवहार करें l

तुला 

                    आपका राशिस्वामी शुक्र आपके एकादश भाव से गोचर कर रहे हैंl पंचमेश शनि चतुर्थ भाव से गोचर कर रहे हैं और आपकी राशि को दशम दृष्टि से देख रहे हैंl बुध आपकी राशि में विराजमान हैंl  इस सप्ताह आपका प्रेम-रोमांस सर्वोत्तम रूप से प्रगट होगा और आप दोनों के लिए ये क्षण यादगार बीतेंगे l आप अपने साथी से बिना बात किये भी उनके मनोभावों को समझकर तदनुसार व्यवहार कर सकते हैं lआपका साथी भी आपकी भावनाओं को समझेगा और उसकी कद्र करेगाl आप अपने साथी से बहुत कुछ सीख सकते हैं खासतौर पर डिजिटल और कंप्यूटर से सम्बंधित l इस दौरान आपका जीवन साथी आपके लिए अच्छा भाग्य लाएगाl अपने अहंकार को थोड़े समय के लिए दूर रखें और कलह-क्लेश की किसी भी सम्भावना को ना बनने देंl यदि आप उच्च रक्तचाप से प्रभावित हैं तो यह समय आपके लिए थोड़ा कठिन हो सकता हैl गोचर का सूर्य बारहवें भाव में है जो आपके भीतरभ्रम की  स्थिति उत्पन्न कर सकती हैl 

वृश्चिक 

                     शुक्र आपके दशम भाव से गोचर कर रहे हैंl आपके राशि स्वामी मंगल वक्री होकर पांचवें स्थान से गोचर कर रहे हैंl केतु आपकी राशि में तथा पंचमेश गुरु आपके द्वितीय भाव में मौजूद हैंl प्रेम संबंधों के लिए बहुत यादगार सप्ताह रहेगाl आपसी प्रेम का अहसास बहुत अंतरंगता से महसूस होगाl प्यार को आप पारलौकिक ईश्वरीय भेंट मानते हैं l हालाँकि सप्ताह मध्य में ग़लतफ़हमी भी पैदा हो सकती है लेकिन तुरंत समाप्त भी हो जाएगीl सबसे बड़ी बात यदि आप वर्तमान प्रेमी/प्रेमिका के अतिरिक्त किसी अन्य के साथ मधुर सम्बन्ध बनायेंगे तो आनंद के कुछ क्षण गुजर सकते हैं लेकिन प्रतिष्ठा हनन भी होगा ज्यों ही नए साथी को आपके संबंधों के बारे में पता चलेगाl क्रोध और स्वार्थ से बचने की कोशिश करें l यदि जल्दबाजी में आपने अपने प्रेम-संबंधों के बारे में निर्णय लिया तो पछताना पड़ेगाl यदि कोई पुराना प्रेमसंबंध फिर से प्रगट होता है और ब्रेकअप के कारणों पर एकदूसरे की गलती का अहसास भी हो जाता है, तो भी वर्तमान संबंधों को ही महत्त्व देंl 

धनु 

                     राशिस्वामी गुरु महाराज आपकी राशि में  विराजमान हैंl शुक्र भाग्यभाव से गोचर कर रहे हैं। पंचमेश मंगल वक्री होकर आपके चौथे भाव से ही गोचर कर रहे हैंl प्रेम-प्रसंग की अनुभूतियाँ मादकता से भरी होंगी l चन्द्रमा की सकारात्मक गति आपके प्रेमसंबंधों में चार चाँद लगा रही हैं l आपके मनोभाव आपके प्रियतम के प्रति संवेदनशील रहेंगी l आप उनकी हर छोटी-बड़ी आवश्यकताओं का ख्याल रखेंगे जिससे परस्पर विश्वास की भावना जागृत होगी l लेकिन आपको अपने उन मित्रों से सावधान रहने की जरुरत है जो घनिष्ट मित्र होने का दावा करते हैं l ये आपको या आपके चहेते को गुमराह कर सकते हैं l जिनका लम्बे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा है वे अगले कदम की और जा सकते हैं यानि विवाह की बात कर सकते हैं l शादीशुदा लोगों के लिए भी ये सप्ताह अच्छा रहेगाl आपलोग जो भी निर्णय लेंगे वो आपसी सहमती से होगा l जीवनसाथी के स्वास्थ के प्रति सचेत रहना होगा l आप अपने जीवनसाथी को बढ़िया उपहार भी दे सकते हैं l 

मकर 

            पंचमेश शुक्र आपके आठवें स्थान से गोचर में हैंl राहू आपके पांचवें भाव में विराजमान हैं। आपके राशि स्वामी शनि महाराज आपकी राशि से ही गोचर कर रहे हैंl इस सप्ताह प्रेम-प्रसंग में सुखद परिणाम प्राप्त होंगे l प्रेम सम्बन्ध को लम्बे समय तक बनाये रखने के लिए आपको अपने स्वाभाव में परिवर्तन लाना चाहिए l लालच और स्वार्थ से कोई भी सम्बन्ध लम्बा नहीं चल सकता l आपके प्रेम संबंधों की पीठ पीछे चर्चा करने वालों पर ध्यान देने की जरुरत नहीं है l सभी तरह की दुविधा से आपको मुक्त होने के आवश्यकता है l किसी भी बात को रहस्य ना बनाकर स्पष्ट रूप से आप अपने चहेते से बात करेंगे तो प्रेम और बढेगा l किसी भी तरह का पाखण्ड आपके काम नहीं आएगा l जबकि आपका मूल स्वाभाव शांतचित्त से प्रेम की गहराई को महसूस करने का है l वैवाहिक जीवन में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगेl सप्ताह मध्य में कई प्रतिकूल परिस्थितियों से सामना होगा लेकिन घरेलू शांति आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए l 

 

कुम्भ 

                   आपके राशिस्वामी शनि आपके बारहवें भाव से गुजर रहे हैंl शुक्र सप्तम भाव से गोचर कर रहे हैंl  पंचमेश बुध आपके भाग्यभाव में चल रहे हैं l वैसे तो सभी में कुछ ना कुछ कमियां रहती हैं लेकिन इस सप्ताह यदि आप अपने प्रेम संबंधों को लेकर ईमानदार हैं तो आपका प्रेम-प्रसंग मनोनुकूल रहेगा l अपने साथी की गलती को स्वीकार करके उसे माफ़ करना सीखिएl इससे प्रेम-सम्बन्ध ख़राब होने से बाख जायेंगे l अपने प्रेम सम्बन्ध को तरोताजा बनाये रखने के लिए साथी की अच्छी बातों की तारीफ करना ना भूलें l इससे एक दुसरे के प्रति आकर्षण बढेगा और रिश्ते में मजबूती और गहराई भी आएगी l यदि आप दोनों के बीच कोई समस्या आए तो उसे आपस में बात करके सुलझायें, किसी तीसरे व्यक्ति को बीच में न आने दें और ना ही अपने साथी की गलतियों का जानने वालों के बीच बार-बार उल्लेख करेंl वैवाहिक जीवन उत्तम रहेगाl आप इनकी भावनाओं को समझेंगे और तदनुरूप व्यवहार करेंगे l सप्ताह केअंतिम भाग काफी उत्साहजनक रहेगा l 

मीन 

                    आपके राशिस्वामी गुरु महाराज दशम भाव से गोचर कर रहे हैंl शुक्र छठे भाव से गोचर कर रहे हैं l पंचमेश चन्द्रमा सप्ताह के आरंभ में आपके द्वितीय भाव में हैं लेकिन सप्ताहांत तक ये आपके पंचम भाव में आ जायेंगेl प्रेम जीवन के लिये यह सप्ताह अच्छा रहेगाl प्रेम संबंधों को लेकर जो भी आपके सपने हैं, उसे पूरा करने की पूरी योजना आप बनाकर बैठे हैं और सुखद बात ये है कि इसमें आपके साथी का भी पूर्ण सहयोग आपको मिलेगा l रिश्तों की गंभीरता से अलग आप कुछ वातावरण को हल्का बनाये रखने में विश्वास करेंगे l इसके लिए थोड़ी हंसी-ठिठोली भी हो सकती हैl इसी के मध्य आप कुछ दिलचस्प और उपयोगी चर्चा भी अपने प्रिय पात्र से करने में सफल रहेंगे l चूँकि इस सप्ताह माहौल उचित ही रहने वाला है इसलिए थोड़ी जीवन दर्शन की भी चर्चा आप जरुर करेंगे l प्रेमभाव में चाहे जितना भी शानदार और उत्साहजनक वातावरण रहे, आप सोच समझकर ही गपशप करें l दाम्पत्य जीवन उत्तम रहेगा l 


 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X