myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Weekly Financial Horoscope 22 to 28 March Saptahik Arthik Rashifal

साप्ताहिक आर्थिक पक्ष राशिफल : इस सप्ताह धन - धान्य के क्षेत्र में कैसा होगा आपका भाग्य ?

Myjyotish Expert Updated 19 Mar 2021 05:56 PM IST
Weekly Financial Horoscope
Weekly Financial Horoscope - फोटो : Myjyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
मेष : लाभों में बढोतरी के लिये आप अपने आय स्त्रोतों को विदेशों तक फैलाने का प्रयास कर सकते हैl लाभों के प्रति इस समय आपका व्यवहार, संघर्ष सकारात्मक बना हुआ हैl व्यवसायिक कार्यो के लिये दूर - दराज की यात्राएं भी आप कर सकते हैl नितिनिपुणता तथा दूरदर्शिता से आर्थिक क्षेत्र कि बाधाओं में कमी होगीl नौकरी में सरलता से बदलाव किया जा सकता हैlआरम्भ में आय के स्त्रोत मन्द गति से लाभ देगेंl परन्तु बाद के लाभों में गति का भाव रहेगाl मासअन्तिम समय में निर्धारित विदेश यात्राओं को स्थगित करने से आप आर्थिक व्ययों को नियन्त्रित कर पायेगेंl

वृषभ : इसके मास के आरम्भ में जाँब परिवर्तन का विचार त्याग करेंl लाभ क्षेत्र में अत्यधिक उतार-चढाव आने के योग बन रहे हैl जोखिम वाले क्षेत्रों में धन विनियोजन आपकी परेशानियां का कारण बन सकता हैl मासमध्य से पूर्व बडी योजनाओं के नियोजन का कार्य पूरा कर लेंl इसके पश्चात बौद्धिक योग्यता प्रभावित हो सकती हैl शत्रु आपकी परेशानियां बढा सकते हैl मास अन्त में हैं। भाग्य आपका साथ देगा और आप कठिन कार्यों को पूरा कर पाएंगे। प्रतिद्वंद्वी आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे और आपको  अपने कार्य में  प्रगति करने के अवसर मिलेंगे।

मिथुन : इस  मास में आर्थिक स्थिति के मध्यम स्तर के रहने के योग बन रहे हैl इस अवधि में अगर आप मेहनत, संघर्ष व निरन्तर प्रयास करने की प्रवृ्ति नहीं छोडेगें तो आर्थिक स्थिति को इससे बेहतर स्थिति में ले जाने में कामयाब रहेगेंl शत्रु पक्ष निष्क्रय बना हुआ हैl बडी योजनाओं पर निर्णय लेने के लिये समय अनुकुल नहीं हैl इस समय में लिये गये निर्णयों में विलम्ब व दुविधा कि स्थिति हो सकती हैlमासके मध्य समय में विदेश स्थानों से प्राप्त आय आपके संचय का रुप लेगीl मासअंत में आपके लाभों का सीधा संबन्ध आपके पराक्रम से रहेगाl इस अवधि में किये गये यात्राओं के लाभ आपको प्राप्त होगेंl सभा व व्यवसायिक प्रदर्शनों की सफलता इस अवधि में संदेहपूर्ण बनी हुई हैl तथा इस समय में आपकी प्रबन्ध योग्यता का विकास होगाl

कर्क : इस मासमें आप मेहनत में वृ्द्धि कर, अपनी उन्नति के नये मार्ग खोल सकते हैl इस अवधि में आपको इससे अधिक आर्थिक सफलता प्राप्त करने के लिये आपको व्यवसायिक क्षेत्र में अपने मित्रों या छोटे भाई बहनों से सलाह मशवरा लेना लाभकारी सिद्ध हो सकता हैl इससे पूर्व आपके सम्मान में कमी के जो योग बने हुए हैl उन सभी में कमी होगीl तथा कई क्षेत्रों से एक साथ लाभ प्राप्त होने की संभावनाएं बन रही हैl मासमध्य में आय क्षेत्रों की नियमितता में कमी होने से आर्थिक क्षेत्र बाधित हो सकते हैl इसके अतिरिक्त मासअंत में आपमें आत्मविश्वास भाव बना रहेगाl परन्तु संबन्धित क्षेत्रों में जानकारी व ज्ञान की कमी की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैl

सिंह : इस अवधि में लाभ प्राप्ति के उतम योग बने हुए इन लाभों में वृ्द्धि करने के लिये आप को प्रशासनिक क्षेत्रों में सुधार करेंl मासके मध्य अवधि में आपको के साहस में कमी रहेगीl इसके अलावा इस अवधि में नेतृ्त्व क्षमता में कमी हो सकती हैl इसके फलस्वरुप यह संभावित है कि योजनाओं का कार्य सुचारुप रुप से न चल पायेंl इस कमी को दूर करने के लिये आप को अपनी टीम को योजनाओं से संबधित लक्ष्यों से फिर से अवगत कराना पड सकता हैl मासके अंत में आत्मविश्वास बना रहेगा परन्तु नियोजन के कार्यों में बाधाएं आने कि संभावनाएं बन रही हैl धन विनियोजन के लिये यह समय अनुकुल नहीं हैl इस समय में धन उधार देने व लेने से बचेंl

 कन्या : इस मास व्यवसायिक क्षेत्र में अपने काम निकालने के लिये आप अपने संपर्कों एव अधिकारों के गलत उपयोग से बचेंl आर्थिक स्थिति में उतार-चढाव कि स्थिति बनी हुई हैl इस अवधि में आपके द्वारा किये गये सभी प्रयासों के सफल होने कि संभावनाएं कम हैl मेहनत के अनुरुप लाभ न मिलने से आपके मनोबल में कमी की स्थिति आ सकती हैl मासके मध्य समय में नेतृ्त्व क्षेत्रों में पहले की अपेक्षा स्थिति में सुधार होगाl इस अवधि में साझेदारी क्षेत्रों से लाभ प्राप्ति के विशेष शुभ योग बने हुए हैl मासके अंत में संघर्ष क्षमता का विकास होगाl तथा उन्नति के मार्ग प्रसस्त होगेंl इस अवधि में समय समय पर नितियों की त्रुटियां सामने आती रहेंगीl

तुला : इस मास आपकी आर्थिक स्थिति प्रबल रहेगी l इस अवधि में आप अपने विरोधियों को परास्त करते हुए भूमि- भवन विषयों के क्रय-विक्रय से लाभ प्राप्त कर सकते हैl आप अपने संचित धन को व्यवसायिक विस्तार के लिये प्रयोग करेगेंl अत्यधिक साहसी कार्य करने से बचेंl उच्चाधिकारियों के संबन्धों के कारण आय को सहयोग प्राप्त होगाl व्यापार का विस्तार भी हो सकता है। आप अधिक लाभ अर्जित कर पायेंगे I अपनी बुद्धिमत्ता के कारण हर काम बेहतर ढंग से करेंगे। प्रभावशाली वाणी होने के कारण लोगों से आप अपनी बात मनवा सकेंगे। आप निवेश योजनाओं को लागू कर सकते हैं। कुछ अतिरिक्त प्रयास द्वारा पुराने ऋण प्राप्त हो सकते हैं I  

वृश्चिक : छुपे हुए शत्रु आर्थिक स्थिति में कमी कर सकते हैl विदेश स्थानों से लाभ प्राप्ति के योग बन रहे हैl मासमध्य में आत्मविश्वास की अधिकता से आमदनी में इजाफा होगाl फिर भी निर्णयो में देरी करने से बचेंl व्यवसायिक क्षेत्रों से संबन्धित कोर्ट कचहरी मामलें लम्बें खींच सकते हैl व्ययों पर नियन्त्रण रहने से भी आर्थिक स्थिति को सहयोग प्राप्त होगाl लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये मेहनत में कमी करने से बचना हितकारी सिद्ध होगाlमास अंत के आते आते वित्तीय बाधाएं जो आपको पहले झेलनी पड़ी थीं, अब समाप्त हो जाएंगी I बचत योजनाओं में निवेश करने के लिए यह एक अच्छा समय है।

धनु : इस अवधि में मेहनत की तुलना में लाभ कम हो सकते हैl शत्रुओं पर अपना प्रभाव बनाये रखेंl बीच- बीच में धन कि कमी महसूस हो सकती हैl बढते हुए व्यवसायिक व्यय आपका बजट बिगाड सकते हैl इस मासमें स्वयं पर विश्वास रख आप आगे बढते रहेंl दैनिक कार्यों पर अपना कम से कम नियन्त्रण रखेंl इससे आप प्रबन्ध के महत्वपूर्ण कार्यो के लिये पूरा समय निकाल पायेगेंl संचय करना इस मास आपके लिये कठिन हो सकता है lव्यापारिक और व्यवसायिक सन्दर्भ में  विरोधी प्रतिष्ठा बिगाड़ने की चेष्टा कर सकते हैं। जहां तक संभव हो यात्राओं से बचें। आपके मित्र व सहयोगी आपकी सहायता करेंगे। मास अंत तक इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होगी।

मकर : इस मास छोटी यात्राएं लाभकारी रहेगेंl व्यवसायिक लाभ बाधित होकर प्राप्त होगेंl आलस्य का भाव आपके कामकाज पर असर डाल सकता हैl ऋण प्राप्ति से धन संबन्धित योजनाएं पूरी होगीl शेयर बाजार में विनियोजन करने से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैl व्यवसायिक कार्यो के लिये विदेश गमन आपके अनुकुल रहेगाl अपनी प्रतिष्ठा को बचाये रखने के लिये आपको योजनाबद्ध तरिके से काम करना होगाl कुछ योजनाओं में घाटा भी सहना पड सकता हैl मास मध्य तक आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आप आय का एक अतिरिक्त स्रोत प्राप्त कर सकते हैं। मास अंत में संपत्ति या वाहन की बिक्री और खरीद लाभप्रद होगी।

कुम्भ : मास में आथिक स्थिति उतम हैl वृ्द्धि में मित्रों व यात्राओं की अहम भूमिका रहेगीl साझेदारी कार्यो में धोखे मिल सकते हैl कार्यो में कम रुचि आपके लाभों को प्रभावित कर सकती हैl उर्जा और उत्साह को बनाये रखने पर आय में मनो वांछित फायदा प्राप्त हो सकते हैl कार्यो में लगन भाव को बढाने से लाभों को सहयोग प्राप्त होगाl आय के नये स्त्रोत खुलने के योग बन रहे हैl मासअन्त में अधिकारी व सहयोगियों के कारण योजनाएं समय पर पूरी हो पायेंगीl वरिष्ठजनों का अनुभव आर्थिक क्षेत्र कि बाधाओं में कमी करेगाl अधिनस्थ फिर भी आपकी परेशानियों का कारण बन सकते हैl

मीन : आर्थिक क्षेत्रों के लिये यह मासआत्मविश्वास, उत्साह व उर्जा को बनाये रखने से उतम सिद्ध हो सकती हैl इस समयावधि में आपके धन में सकारात्मक बद्लाव आ सकते हैl इस अवधि में लिये गये निर्णयों में भी अधिक बुद्धिमानी का साथ आपके व्ययों को व्यर्थ होने से रोकेगाl धन संचय में अस्थिरता रहेगीl मध्य अवधि में आर्थिक स्थिति को सुदृढ करके के लिये आप उच्चाभिलाषी हो सकते हैl साझेदारी व्यापार इस अवधि में लाभ के स्त्रोत बनेगेंl मासअन्त में आपकी मेहनत, कार्यकुशलता रंग लायेगीl  इस अवधि में इससे पूर्व किये गये कार्यो से लाभ मिलने आरम्भ हो जायेगेंl नौकरी में बदलाव किया जा सकता हैl
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X