सावन माह पर सरसों के तेल का अभिषेक दिलाएगा कर्ज मुक्ति, शत्रु विनाश और मुकदमों में जीत 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
अधिकमास के साथ साथ सावन के अन्य पर्व इस अगस्त माह के दौरान मनाए जाने वाले हैं.ऐस बार अगस्त में कुछ त्यौहारों दो बार भी मनाए जाएंगे तो कुछ अधिकमास के चलते दुबारा दिखाई देंगे. जिसमें अधिकमास की अमावस्या का होना तथ प्रदोष व्रत का समय भी इस समय पर होगा. अगस्त में कौन-कौन से त्योहार आने वाले हैं उनकी लिस्ट के बारे में जानना जरूरी है. आज का आर्टिकल इसी विषय पर है. हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि अगस्त महीने में कौन-कौन से त्योहार आने वाले हैं. जो पहले भी जुलाई मे मनाए जा चुके हैं और अब फिर से एकबार हमारे समक्ष होंगे.
अगस्त का माह में 16 अगस्त के दिन पर अधिकमास की समाप्ति हो रही है. इससे पूर्व आने वाले त्यौहार व्रत अधिकमास के होंगे. जिसमें गणेश चतुर्थी, प्रदोष व्रत, शिवरात्रि, एकादशी अधिकमास के नाम से ही संबोधित होंगे.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
अगस्त माह में आने वाले त्यौहारों की सूची
1 अगस्त 2023, दिन मंगलवार: अधिकमास पूर्णिमा व्रत, मंगला गौरी व्रत
2 अगस्त 2023, दिन बुधवार: पंचक प्रारंभ
4 अगस्त 2023, दिन शुक्रवार: विभुवन संकष्टी चतुर्थी
7 अगस्त 2023, दिन सोमवार: सावन सोमवार
8 अगस्त 2023, दिन मंगलवार: मंगला गौरी व्रत, कालाष्टमी
12 अगस्त 2023, दिन शनिवार: पुरूषोत्तम एकादशी
13 अगस्त 2023, दिन रविवार: रवि प्रदोष व्रत
14 अगस्त 2023, दिन सोमवार: अधिकमास मासिक शिवरात्रि, सावन सोमवार
15 अगस्त 2023, दिन मंगलवार: मंगला गौरी व्रत
16 अगस्त 2023, दिन बुधवार: अधिकमास अमावस्या, अधिकमास समाप्त
19 अगस्त 2023, दिन शनिवार- हरियाली तीज, सिंधारा तीज
21 अगस्त 2023, दिन सोमवार- नाग पंचमी
27 अगस्त 2023, दिन रविवार- श्रावण पुत्रदा एकादशी
28 अगस्त 2023, दिन सोमवार- सोम प्रदोष व्रत
30 अगस्त 2023, दिन बुधवार- रक्षा बंधन
31 अगस्त 2023, दिन गुरुवार- सावन पूर्णिमा व्रत