myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Valentines Day Astrology Prediction Zodiac Signs Significance

राशिनुसार जानें ज्योतिषीय दृष्टि से कैसा रहेगा आपका वैलेंटाइन्स डे ?

Myjyotish Expert Updated 05 Feb 2021 04:10 PM IST
valentines day
valentines day - फोटो : Myjyotish
विज्ञापन
विज्ञापन

वेलेंटाइन डे हर वर्ष प्रेम के दिन के रूप में मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे पर लोग सिर्फ अपने प्रिय के लिए सिर्फ अपने दिल की इच्छा ही जाहिर नहीं करते। अपितु उनके लिए तरह-तरह के उपहार, जिनमें मुख्यतः लाल गुलाब शामिल होता है भेंट करते हैं। वे आशा करते हैं कि उनका यह अनमोल रिश्ता हमेशा ऐसा ही सुदृढ़ बना रहे। कैसा होने वाला है प्रेमियों के लिए यह वेलेंटाइन डे इस वर्ष। जानते हैं ज्योतिष के द्वारा। 

मेष- (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

यदि आपका प्यार अपने प्रिय के लिए सच्चा है तो इस दिन आपको कामयाबी मिल सकती है। आप अपने प्रिय को इस दिन अपने मन की बात ज़ाहिर करने में सक्षम होंगे तथा आपका प्रिय आपकी तरफ आकर्षित रहेगा। 

उपाय : लाल वस्त्र धारण करें, लाल गुलाब के आदान-प्रदान से प्रेम की मुश्किलें दूर होंगी।


वृष- (इ, उ, ए, ओ,व, वि, वृ, वे, वो)

आप आज के दिन अपने पार्टनर को लेकर गंभीर हो रहेंगे। फ्लर्ट ना करें नहीं तो बात बिगड़ सकती है। आपका प्रिय आपको आज खूब समय देगा। 

उपाय : आपको अपने वेलेंटाइन को सफेद फूल देने चाहिए तथा सफेद वस्त्र पहन कर बाहर निकलें तो प्यार और भी ज़्यादा परवान चढ़गा।


मिथुन- (क, कि, कु, घ, ड़, छ, के, को, ह) 

इस राशि के प्रेमीयों के लिए यह वेलेंटाइन डे मिला-जुला साबित ही सकता है। कार्यक्षेत्र में आप तरक्की करेंगे जिससे नए प्रसंग शुरू होंगे। आपका प्रेमी आपकी तारीफ भी करेगा। 

उपाय : अपने प्रेमी या प्रेमिका को कॉर्निशिंग के फूल भेंट करें। इसके साथ ही लाल रंग के उपहार अवश्य भेंट करें। यब हितकारी साबित होगा।


कर्क- (हि, हु, हे, हो, डा, डी, ड, डे, डो) 

इस राशि के प्रेमी जोड़ों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस दिन प्रेम-प्रसंगों में अधिक दीवानापन न लाएं। धैर्य से काम लें तथा अपने मन की बात अवश्य ज़ाहिर करें। 

उपाय : रजनीगंधा के साथ परपल ऑर्चिड भेंट दीजिए। कहीं जाते वक्त पीले कपड़े पहन कर ही बाहर निकलें। जेब में थोड़े चावल रखें।


सिंह- (म, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टू, टे) 

यात्रा, तीर्थाटन या किसी देव मंदिर के आसपास भ्रमण से प्रेम डोर किसी अच्छे साथी का संयोग बना सकती है। जो लोग लंबे समय से प्रेम के इंतज़ार में थे आज उनका इंतजार समाप्त होगा। 

उपाय : ट्यूलिप के साथ गुलाब भेंट करें। यह आपको अवश्य सफलता देंगे। साथ ही खाने में कुछ ठंडा अवश्य खाएं।


कन्या- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) 

प्रेम के सितारे बुलंद हैं लेकिन मान-सम्मान के योग कमज़ोर पड़ते दिख रहे हैं। 

उपाय : प्रेमी जोड़े वेलेंटाइन डे के एक दिन पहले पीपल के वृक्ष के पास दीपदान करें तो स्थिति खुशाहाल बनी रहेगी।

कुम्भ 2021 में शिव शंकर को करें प्रसन्न कराएं रुद्राभिषेक, समस्त कष्ट होंगे दूर


तुला- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ति, तु, ते) 

इस राशि के प्रेमी जोड़े के ख़र्चे बने रहेंगे। हानि, लाभ, यश और अपयश की परवाह किए बिना अपने प्रेम की ओर बढ़ते रहेंगे। 

उपाय : लिली के फूल वेलेंटाइन को 3 बजे के बाद दें। इसके साथ ही लाल रंग के रुमाल जेब में रखें


वृश्चिक- (तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

इस राशि के जोड़े कभी हां कभी ना की कशमकश में सारा दिन पड़े रहेंगे। शनि आपकी उलझन का कारण बन सकता है। 

उपाय : नीले रंग के ऑर्चिड्स आपके लिए शुभकारी सिद्ध होंगे। 


धनु- (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ़, भे) 

धार्मिक समारोहों के दौरान धनु राशि वालों को प्रेम में इस दिन खूब सफलता मिल सकती है। 

उपाय : प्रिय को वासंती फूल भेंट करें। गुरु की कृपा बरसेगी।


मकर- (भो, ज, जी, खी, खू, खे, खो, ग, गी) 

बृहस्पति युगलों को आध्यात्मिक बनाएगा। लेकिन पार्टनर की भावनाओं को समझें, पूरा दिन साथ रहें। 

उपाय : चटख लाल और सफेद रंग के फूल भेंट करें।


कुंभ- (गु, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द) 

शुक्र से विलास-मनोरंजन से भरपूर रहने का योग बना हुआ है। राशि स्वामी भाग्य घर में बैठकर प्यार के प्रसंगों में सफलता देगा। 

उपाय : मिलेजुले रंगों के ढेर सारे फूल भेंट करें। काले रंग से दूर रहें। भाग्य आपके साथ रहेगा।


मीन- (दि, दु, थ, झ, दे, दो, चा, चि) 

दिन अनुकूल है किन्तु वृष और तुला राशि वालों से प्रेम प्रस्ताव से बचें क्योंकि इनसे आप प्यार में धोखा खा सकते हैं। 

उपाय : एंथोरियम के लाल पत्तों का बुके भेंट करें।

यह भी पढ़े :-         

बीमारियों से बचाव के लिए भवन वास्तु के कुछ खास उपाय !

क्यों मनाई जाती हैं कुम्भ संक्रांति ? जानें इससे जुड़ा यह ख़ास तथ्य !

जानिए किस माला के जाप का क्या फल मिलता है

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X