myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Tulsi provides glimpse to you about upcoming trouble

तुलसी आगामी परेशानी का किसी घटना के घटित होने का आभास करा देती हैं

My Jyotish Expert Updated 05 Aug 2021 01:57 PM IST
तुलसी
तुलसी - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन
तुलसी एक बहुत ही अच्छा जमीन से उगने वाला पेड़ या पौधा होता है. तुलसी में बहुत से गुण देखे जाते हैं और उसी गुणों के वजह से ही उसको एक देवी के रूप में देखा और माना जाता है और तो और तुलसी की पूजा भी करी जाती है हमारे भारतीय संस्कृति में. जैसा कि हम जानते हैं हमारे संस्कृति में हर पूजा के पीछे या हर कार्य के पीछे एक अर्थ होता है उसी तरह तुलसी के पूजा करने के पीछे भी एक बहुत बड़ा अर्थ छिपा हैं. आपने इस बात पर ध्यान नहीं दिया होगा पर ऐसा माना जाता है कि अगर आपके घर पर या आपके परिवार पर किसी सदस्य को कैसी भी मुसीबतों का सामना करना पड़ जाता है या कोई परेशानी आने वाली होती है तो सबसे पहले तुलसी के पौधे पर उसका असर पड़ता है. चाहे आप उस पौधे का रोज़ ध्यान रखें  या अच्छे से उसका ध्यान रखते हो पर एक ना एक दिन वह जरूर सूख जाता है. पर क्या आप यह जानते हैं तुलसी का पौधा आपको पहले ही बता देता है कि आपके घर में कोई परेशानी आने वाली है या आप किसी मुसीबत का सामना करने वाले हो तो तुलसी का पौधा है आपको पहले ही बता देता है.
जब भी किसी नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता चला जाता है या उस पर किसी तरह का कीटाणु या बैक्टीरिया आ जाता है तो जो इनके प्रतिक्रियावादी पौधा तुलसी इनके द्वारा लड़ता है और अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता है इनसे लड़ने की पर जब इनका प्रभाव बढ़ता चला जाता है तभी पौधों का सूखना शुरू होता है. जैसे ही बैक्टीरिया और वायरस का प्रभाव बढ़ता चला जाता है वैसे ही तुलसी की शक्ति कम होने लगती है तो वह पौधों का सूखने का कारण माना जाता है. पर अगर इन छोटी-छोटी चीजों में ध्यान रखकर इन संकेतों पर सावधानी दी जाए तो आप कई समस्याओं से बच सकते हैं बहुत सी मुसीबतों को आने से रोक सकते हैं.

हर संकट होगा समाप्त, सावन प्रदोष पर कराएँ विशेष नवग्रह पूजा - फ्री, अभी रजिस्टर करें 

मान्यता है कि ऐसा इसीलिए होता है जैसे जिस घर पर परेशानियों का भंडार आने वाला हो या उस घर में ठीक ढंग से कुछ अच्छा नहीं हो रहा हो तो ऐसा कहा जाता है कि उस घर में लक्ष्मी सबसे पहले चली जाती है इसका कारण यह है कि अशांति या अपवित्रता या जिस घर पर क्लेश हो रहा हो उस घर में कभी भी की लक्ष्मी जी या तुलसी जी प्रवेश नहीं करती और ऐसा इसलिए कहा गया है कि यह सब का कारण बुध होता है क्योंकि हरे रंग पर होता है बुध का प्रभाव और सबसे बड़ा कारण यह है कि पेड़ पौधों का कारक मुझको भी माना जाता है.
अगर हम बात करें बुध की तो बुध एक ऐसा ग्रह है जो सारे ग्रहों के अच्छे से अच्छा और बुरे से बुरा प्रभाव एक जातक तक पहुंचाता है और तो और ऐसा कहा जाता है कि अगर कोई ग्रह अच्छा फल नहीं दे रहा हो तो उसको अच्छा प्रभाव ना देना बुध के हाथ में होता है और अगर कोई ग्रह अच्छा फल दे रहा हो तो उसको अच्छा प्रभाव देना और तुलसी के पौधों का उत्तरोत्तर बढ़ाना बुध के हाथ में होता है. अगर आपको दोष दूर करने हैं तो रोज तुलसी के 4 पत्ते सुबह खाली पेट में ग्रहण कर ले.
अगर आप अस्थमा की बीमारी से गुजर रहे हैं तो सुबह-सुबह तुलसी मां का आसन लगाकर कुछ देर तक बैठे रहेंगे तो कुछ के रोग पर बहुत जल्दी आपको छुटकारा मिल सकता है. यह मामूली से दिखने वाली तुलसी आपके जन्म से लेकर मृत्यु तक बहुत काम आ सकती है. अगर हम बात करें तुलसी के गुणों की तो अगर आपको कोई भी बीमारी हो चाहे वह नाक में हो या कान क्या कब खाती और दिल की बीमारियां हो तो तुलसी के इस्तेमाल से आप बहुत जल्दी ठीक हो सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें अगर आपके घर में खाली जमीन ना हो तो तुलसी को गमलों में रखकर भी उसका सम्मान करा जा सकता है.

सावन में अपने घर से ही करवाएँ अमरनाथ का रुद्राभिषेक, अभी बुक करें
  • अगर आप रसोई के पास तुलसी का गमला रखते हैं तो आपके घर में पारिवारिक कलह की समाप्ति हो सकती है और अगर आप तुलसी का पौधा पूर्व दिशा की ओर रखते हैं किसी खिड़की के पास तो अगर आपका पुत्र दी है तो वह भी ठीक हो जाएगा.
  • अगर आपके घर में किसी भी कन्या की शादी नहीं हो पा रही है या किसी ना किसी चीज से रुक रही है तो उस कन्या के हाथों से मां सूची को सुबह जल अर्पण करवाइए इससे उसकी विवाह जल्दी हो सकती है और तो और जिन भी बाधाओं से गुजर रहे हैं वह भी दूर हो जाता है.
  • दक्षिण या पश्चिम की ओर अगर आप तुलसी का गमला रखते हैं और रोज शुक्रवार के दिन सुबह-सुबह कच्चा दूध चढ़ाते हैं और साथ ही साथ अगर आप मिठाई का भोग भी रखते हैं तो आपका कारोबार ठीक ढंग से चलेगा साथ ही साथ अगर आप अपने परिवार में से किसी भी सुहागिन महिला को किसी भी मीठी वस्तु चढ़ाते हैं तो आपका नौकरी या कोई भी व्यवसाय जो आप करते हैं उसमें सफलता प्राप्त होगी.


यह भी  पढ़े-
अगस्त के महीने में इन दो एकादशियों के बारे में जरूर जानें, क्यों है इनका इतना महत्व ?
अगर आपको कालसर्प दोष से बचना है तो नाग पंचमी के यह 20 बहुत से सरल उपाय आजमाएं
शादी-विवाह में रुकावट दूर करने के लिए ज्योतिषी से पूछिए सरल उपाय


 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X