myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   to get child keep putrada ekadashi vrat in sawan month

संतान प्राप्ति के लिए रखें सावन मास का पुत्रदा एकादशी व्रत, जानिए इसके अच्छे मुहूर्त, पूजा की विधि और कहानी

My jyotish expert Updated 06 Aug 2021 05:26 PM IST
पुत्रदा एकादशी
पुत्रदा एकादशी - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन
Putrada Ekadashi Vrat Date - सावन का महीना जहां एक तरफ शिव जी की आराधना करने और अपनी मुरादें पूरी करने का महीना होता है वहीं दूसरी तरफ इसी महीने में संतान की प्राप्ति के लिए वरदान देने वाली पुत्रदा एकादशी भी ही पड़ती है। अगस्त के महीने में दो एकादशी आती हैं जिसमें से एक होती है कामिका और दूसरी होती है पुत्रदा। कामिका एकादशी को सुख समृद्धि के लिए रखा जाता है पुत्रदा एकादशी को संतान की प्राप्ति के लिए रखा जाता है। इस महीने में शिव जी की आराधना होती है और यह पूरा महीना शिवजी को समर्पित होता है। भगवान शिव को संतान, सुख और संपदा की सभी मनोकामनाएं पूरी करने वाला देवता माना जाता है। इन्हीं के प्रिय महीने में पुत्रदा एकादशी पड़ती है जिस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार सावन की इस पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने से जनों को संतान की प्राप्ति होती है। यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है इसलिए आपको इस दिन उन्हीं की आराधना करनी होती है। हिंदी कैलेंडर के हिसाब से सावन महीने की कृष्ण पक्ष की साल 2021 की एकादशी 18 अगस्त को पड़ेगी। तो यह जानते हैं इस व्रत की पूरी कहानी, विधि विधान सही मुहूर्त और अन्य जानकारी। 

क्या आपके बनते काम बिगड़ने लगे हैं, करवायें नवग्रह पूजा  - फ्री, रजिस्टर करें 

पुत्रदा एकादशी मुहूर्त :

हिंदी कैलेंडर की मुताबिक सावन चीज महीने में शुक्ल पक्ष की एकादशी 2021 में 18 अगस्त के दिन बुधवार को सुबह 3:20 से शुरू होगी और उसी रात 1:05 पर खत्म हो जाएगी। ऐसे में सावन महीने की पुत्रदा एकादशी का व्रत 18 अगस्त को रखा जाएगा।

पुत्रदा एकादशी पूजा विधि :

सावन की पुत्रदा एकादशी के दिन आपको स्नान करके पूजा स्थल पर बैठना चाहिए। पूजा करते वक्त भगवान विष्णु की मूर्ति को स्थापित करने से पहले गंगाजल से उस जगह की शुद्धि करें और फिर गंगाजल से ही भगवान विष्णु की मूर्ति का अभिषेक भी करे। उसके बाद धूप, दीया, अगरबत्ती जलाकर आरती करें और भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें। आखिर में भगवान विष्णु को उनके प्रिय मिष्ठान और चीजें चढ़ाएं। 

Sawan Putrada Ekadashi 2021: कब है सावन पुत्रदा एकादशी? जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त

पुत्रदा एकादशी की कहानी :

पौराणिक कथाओं के अनुसार भद्रावती राज्य में एक सुकेतु मान नाम का राजा राज्य करता था जिसकी पत्नी का नाम शैव्या था। राजा के पास सब कुछ था लेकिन संतान नहीं थी। इस कारण राजा और रानी दोनों ही बहुत उदास रहा करते थे। राजा को हमेशा ही पिंडदान की चिंता लगी रहती थी। ऐसे में राजा ने अपने प्राण लेने का मन बनाया लेकिन अपनी जान लेने का पाप करने के डर से उसने यह विचार त्याग दिया। राजा का मन इस कारण राजपाठ में नहीं लग रहा था तो वह 1 दिन जंगल की ओर चला गया। जंगल में उसने पक्षी और जानवर देखें जिन्हें देख देखकर उसके मन में बुरे विचार आने लगे। इसके बाद राजा दुखी होकर तालाब के किनारे बैठ गए। तालाब के किनारे कई सारे ऋषि-मुनियों के आश्रम बने हुए थे। वहां राजा गए और उन्होंने ऋषि-मुनियों को नमस्कार किया जिसके बाद ऋषि मुनि उन्हें देखकर प्रसन्न हो गए। राजा को उदास देखकर ऋषि मुनि असमंजस में पड़ गए और न चाहते हुए भी पूछ बैठे कि राजा क्यों उदास है। राजा ने अपनी उदासी का कारण बताया। उन्होंने कहा कि राजा आप अपनी इच्छा बताएं। राजा ने अपनी मन की सभी चिंताएं उनके सामने रख दी और राजा से कहा कि पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने से आपको अच्छे तरीके से इसका फल मिलेगा और संतान की प्राप्ति होगी। राजा ने भी ऋषि-मुनियों की बात सुनकर एकादशी का व्रत रखा और द्वादशी को इसका विधि विधान पूरा किया इसके फल के कारण कुछ ही दिनों में गर्भवती हो गई और 9 महीने बाद राजा को संतान की प्राप्ति हुई। इस प्रकार पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान की प्राप्ति के लिए विख्यात हुआ।

कौन-सा ग्रह ला रहा है आपके जीवन में हलचल, जन्म कुंडली देखकर जानें ग्रह दशा
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X