myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   these zodiac signs have blessings of shani dev

जानें किन राशि के जातकों पर होती है शनि की विशेष कृपा, नहीं होती इनके धन और प्रसिद्धि में कमी

My jyotish expert Updated 01 Aug 2021 02:37 PM IST
shani dev blessings
shani dev blessings - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

हमारे जन्म से ही हमारी राशि तय हो जाती है। हमारी कुंडली और हमारी राशियां हमें हमारे जीवन के बारे में कई बातें बताती हैं। ये हमें उन चीज़ों का ज्ञात करा सकती हैं जो हमारी आम दृष्टि और सोच के बहुत परे होती हैं। ये हमारा भूत, भविष्य, वर्तमान, स्वभाव, व्यक्तित्व, गुण-अवगुण, सौभाग्य-दुर्भाग्य, खूबियां और कमियां सब बताने में सक्षम होती हैं। ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों की व्याख्या की गई है और प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्म के साथ इन 12 राशियों में से किसी एक राशि का जातक बन जाता है। 

इस साल किस राशि में कब प्रवेश करेंगे शनि, एक क्लिक से जानें किन जातकों पर समाप्त होगी साढ़े-साती

प्रत्येक राशि के अपने स्वामी होते हैं और इन राशियों पर इनके स्वामी ग्रह का प्रभाव सदैव बना रहता है। इस लेख हम बात करेंगे शनि की राशि की। ऐसे तो शनि दो राशियों के स्वामी माने जाते हैं – मकर राशि और कुंभ राशि। अपितु हम यहां बात करेंगे केवल मकर राशि के जातकों की। तो आइए जानते हैं मकर राशि के व्यक्तियों से जुड़ी कुछ विशेष बातों के बारे में। इसके साथ ही जानेंगे की इनके स्वामी ग्रह शनि का इनपर क्या प्रभाव होता है। 

मकर राशि के जातकों को देखकर लोगों को ऐसा प्रतीत होता है कि ये काफ़ी कठोर हैं। अपितु ये असल में ऐसे नहीं होते। ये स्वभाव से बेहद विनम्र और सहनशील होते हैं। हालांकि ये अपनी बातों को अधिक महत्व देते हैं। ये अपनी बात रखना जानते हैं। इसके अतिरिक्त ये दूसरों से अपनी प्रशंसा सुनकर बेहद प्रसन्न होते हैं। अब क्योंकि ये शनि की राशि है तो इनमें एक और महत्वपूर्ण गुण होता है। इस राशि के जातक अनुशासन के बिल्कुल पक्के होते हैं। 

ये अपना काम बहुत सोच-समझकर चुनते हैं और उसे पूरी गंभीरता और समर्पण के साथ करते हैं। ये बेहद मेहनती होते हैं और अपनी कड़ी मेहनत से हर ऊंचाई को छूने का सामर्थ्य रखते हैं। ये चाहे तो जीवन में किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। मेहनती होने के साथ-साथ ये लोग काफ़ी धैर्यवान और ईमानदार भी होते हैं। इस कारण लोग इनकी बहुत इज्ज़त करते हैं। इन्हें समाज में बहुत मान-प्रतिष्ठा हासिल होती है और सभी इन्हें आदर और सम्मान की दृष्टि से देखते हैं।

इनकी कार्य के प्रति जो निष्ठा और ईमानदारी है वो इन्हें सफलता की राह में बहुत आगे लेकर जाती है। कार्यक्षेत्र में इनका प्रदर्शन काफ़ी अच्छा होता है। ये जो भी कार्य चुनते हैं उसमे अव्वल दर्जे का काम करते हैं और सफलता कि शिखर पर पहुंचते है। 36 साल के उम्र के पश्चात इनके सफलता की संभावना अधिक होती है। अपने काम में निपुण होने के कारण अगर ये मेहनत करते रहें तो इन्हें कभी भी आर्थिक मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है। इसके अतिरिक्त ये ऐसे भी धन खर्च करने के पूर्व पर्याप्त सोचते हैं। इसलिए भी इनके पास पैसा हमेशा संभला हुआ रहता है। धन और प्रसिद्धि दोनों ही इनके जीवन में सदैव रहते हैं।

मकर राशि के जातकों के में एक और बहुत अच्छी बात होती है। ये कभी इस बात की परवाह नहीं करते की किसी और कि इनके बारे में क्या राय है। इन्हें दूसरों की सोच से कोई खास मतलब नहीं होता। इन्हें स्वयं जो सही लगता हो ये वही करने में विश्वास करते हैं। ये दूसरों की सोच और उनकी बातों से ज़्यादा खुद की सोच और खुद की बातों को महत्व देते हैं। 

ये कभी भी गलत या आसान रास्ते पसंद नहीं करते हैं। ये ना सिर्फ मेहनती होते हैं बल्कि इन्हें अपनी मेहनत पर पूर्ण विश्वास भी होता है। इनमें चतुरता और समझदारी की कोई कमी नहीं होती। अगर ये व्यापार करना चाहें तो इन्हें बहुत तरक्की हासिल होती है। इसके अतिरिक्त ये उद्योग, कृषि तथा शिक्षा के क्षेत्र में भी काफ़ी सफल साबित होते हैं।

ये भी पढ़ें:

शनि की कुदृष्टि से बचने के लिए जानें उनके जीवन के अनजाने तथ्य, क्लिक करें

यहाँ करें क्लिक और जानें, कौन सी राशि के साथी देते हैं सम्बन्धों से अधिक धन को महत्व

एक कॉल से पता करें, कैसे होगा आपका जीवन खुशहाल और कैसे बढ़ेगा धन, बात करें हमारे ज्योतिषाचार्य से

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X