myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   These habits upsets goddess Lakshmi leads to bankruptcy

माता लक्ष्मी इन आठ आदतों से होती है रूष्ट, एक झटके में आप हो जायेंगे कंगाल

My jyotish expert Updated 30 Jul 2021 10:49 AM IST
माता लक्ष्मी
माता लक्ष्मी - फोटो : My jotishi expert
विज्ञापन
विज्ञापन
व्यक्ति की जीवन से जुड़ी तमाम सुख-सुविधाओं को पाने के लिए माता लक्ष्मी के आशीर्वाद(blessings) का होना बहुत जरूरी होता है। इस भागदौड़( की जिंदगी में हर कोई शांति चाहता है। और देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए प्रयासरत रहता है। ताकि धन-धान्य से उसका घर भरा-पूरा रहे। यही कारण है कि लोग देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आय दिन विभिन्न पूजा-पाठ से लेकर लगातार कड़ी मेहनत(hardwork) करता है। फिर भी कई बार अनजाने में ऐसी गलतियां हो जाती हैं। जिनसे माता लक्ष्मी नाराज होकर घर से चली जाती हैं। अतः इनकी कृपा की बजाय हमें नुकसान(loss) सहना पड़ जाता है। घर से धन की देवी के चले जाने के पीछे ना तो सिर्फ हमारे घर की वास्तु स्थिति है, बल्कि इनके पीछे का कारण हमारे द्वारा किया गया रोजमर्रे की जिंदगी में कार्य भी होता है। अर्थात कभी-कभी(sometimes) हमारी कुछ बुरी आदतें(bad habits) भी इनका शिकार बन जाती हैं। आज आपको उन आदतों(habits) के बारे में बताने जा रहें हैं। ताकि आप वो गलतियां न दोहराएं। और माता लक्ष्मी का सदैव(always) आपके घर वास हो। तो आइए जानते हैं किन गलतियों(mistakes) के कारण देवी लक्ष्मी(devi lakshmi) हमसे रुठ कर चली जाती हैं।

ग्रह दोष होंगे समाप्त, इस सावन करवाएं विशेष नवग्रह पूजन, फ़्री में, अभी बुक करें 

1. घर के मुख्य प्रवेश द्वार से माता लक्ष्मी का आगमन होता है। इसलिए सबसे पहले आपको मुख्य द्वार की तरफ वास्तु की स्थिति का पता लगाना चाहिए। यदि वहां पर कुछ ऐसी चीजें उपलब्ध है, जो वास्तु दोष का कारण बनता है, तो उसे तुरंत हटा दें। और धन समृद्धि के निरंतर आवागमन के लिए मुख्य द्वार को हमेशा साफ और सुसज्जित रखें। घर का मुख्य दरवाजा यदि टूटा हुआ हो, तो उसे जल्द से जल्द ठीक करवा लें।

2. पुरानी मान्यताओं के अनुसार जिस घर में साफ-सफाई रहती है, माता लक्ष्मी का वास भी वहीं होता है। इस प्रकार जिनके घर में सूर्योदय से पहले सफाई नहीं होती है, तो इस स्थिति को देखते हुए देवी लक्ष्मी प्रसन्न नहीं होती हैं। और जो लोग शाम होने के पश्चात झाड़ू लगाते हैं, तो ऐसे में माता लक्ष्मी रूठ होकर चली जाती हैं।

3. अगर आप अपना घर हमेशा धन-धान्य से भरा देखना चाहते हैं, तो माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें। और पूजन के लिए आपको पूजा विशेष रुप से पूजा की दिशा और स्थल की शुद्धता व पवित्रता पर ध्यान देना होगा। घर में पूजा का स्थल हमेशा ईशान कोण यानी उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए। माता लक्ष्मी की कमल पर बैठी हुई मूर्तियां या तस्वीर को हीं उत्तर की दिशा में रखें। और इस बात का ध्यान रखें कि पूजा करने वक्त आपके मुंह की दिशा पूर्व की ओर होनी चाहिए। जिनके घर में मंदिर की पवित्रता और शुद्धता पर लोग ध्यान नहीं देते, तो देवी लक्ष्मी इनसे रूष्ट हो जाती हैं। और देवी देवताओं को जो लोग प्रतिदिन धूप-दीप नहीं दिखाते या नित्य उनकी पूजन नहीं करते हैं , तो माता लक्ष्मी वहां से नाराज होकर चली जाती हैं।

इन सब राशियों पर रहती है देवी माँ लक्ष्मी की कृपा

4. जो लोग जल और अन्य का अपमान करते हैं। अर्थात जिनके घर अन्न और जल दोनों निरंतर बर्बादी होते रहती है, वैसे घरों में माता लक्ष्मी कभी वास नहीं करती हैं। उनसे नाराज होकर घर से निकल जाती हैं।

5. अगर आप चाहते हैं कि धन की देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद सदा आप पर बना रहे, तो कभी भी घर में उपस्थित झाड़ू को पैर ना लगाएं। और उसे ऐसी जगह पर रखें की बाहर वाले लोग की नजर उसपर ना पड़े।

6. अगर आप चाहते हैं कि हमेशा आप पर माता लक्ष्मी की कृपा बरकरार रहे, तो जाने अनजाने में कभी भी बिस्तर पर भोजन ना करें। और ना हीं रात के समय बाल या नाखून काटें।

आपके जीवन की हर समस्या होगी पल भर में हल, बात करें एक्स्पर्ट्स से

 7. माता लक्ष्मी की पूजन करने के दौरान कभी भी सफेद फूल का अर्पण ना करें। शास्त्रों के अनुसार माता लक्ष्मी की पूजन में सफेद फूल का प्रयोग वर्जित है। इनकी कृपा पाने के लिए हमेशा कमल की या कोई भी लाल रंग की फूल चढ़ाएं। 

8. घर की मंदिर कभी भी सीढ़ी के नीचे या टॉयलेट के बगल में ना बनवाएं। यदि ऐसा है तो धन की देवी इससे नाराज हो होकर चली जाएंगी।

सावन में अपने घर से ही करवाएँ अमरनाथ का रुद्राभिषेक, अभी बुक करें

भगवान गणेश की पूजा करने से मिलते है ये 9 फायदे, जरूर जानें
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X