myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Somvar Vrat Udyapan Vidhi Samagri Online Hindi

Somvar Vrat Udyapan – सोमवार व्रत उद्यापन विधि एवं सामग्री

myjyotish expert Updated 27 Jun 2021 05:16 PM IST
सोमवार व्रत उद्यापन विधि
सोमवार व्रत उद्यापन विधि - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
Somvar (सोमवार) Monday Vrat Udyapan (उद्यापन) Vidhi And Samagri (सामग्री) - सोमवार व्रत रखने से पहले आप जितने व्रत करने का संकल्प लेते हैं ∣ उतने ही सोमवार को व्रत करें और जब आपकी मनोकामनाएं पूरी हो जाए तब सोमवार  के व्रत का उद्यापन कर दे∣  यदि सावन माह के पहले या तीसरे सोमवार को सोमवार के व्रत का उद्यापन किया जाए तो ये बहुत शुभ माना जाता है ∣ साथ ही सोमवार के उद्यापन के लिये सावन, कार्तिक, वैशाख, ज्येष्ठ या मार्गशीर्ष मास के सभी सोमवार श्रेष्ठ माने गये हैं। व्रत के उद्यापन में शिव-पार्वती जी की पूजा के साथ चंद्रमा की भी पूजा करने का विधान है।

आज हम जानेगें कैसे करे उद्यापन की सामग्री और उसकी विधि -

सोमवार व्रत उद्यापन विधि (Somvar Vrat Udyapan Vidhi) -


1. सुबह उठकर नित्य कर्म से निवृत हो स्नान कर लें।

2. यदि सम्भव हो तो इस दिन सफेद वस्त्र धारण करें।

3. पूजा स्थल को गंगा जल से शुद्ध कर लें। 

4. और फिर पूजा स्थल पर केले के चार खम्बे के द्वारा चौकोर मण्डप बनायें।

5 . चारों ओर से फूल और बंदनवार (आम के पत्तों का) से सजायें।

6. पूजा स्थल पर सभी सामग्री के साथ पूर्व की ओर मुख करके आसन पर बैठ जायें।

7. चौकी या लकड़ी के पटरे को मण्डप के बीच में रखें। चौकी पर सफेद वस्त्र बिछायें। 

8. उस पर शिव-पार्वती के विग्रह को स्थापित करें। 

9. उसे चौकी पर किसी पात्र में रखकर चंद्रमा को भी स्थापित करें।

10. सबसे पहले अपने आप को शुद्ध करने के लिये पवित्रीकरण करें।
 

पवित्रीकरण कैसे करें? 

हाथ में जल लेकर मंत्र –उच्चारण के साथ अपने ऊपर जल छिड़कें:-
ॐ पवित्रः अपवित्रो वा सर्वावस्थांगतोऽपिवा।
यः स्मरेत् पुण्डरीकाक्षं स वाह्यभ्यन्तर शुचिः॥

इसके पश्चात् पूजा कि सामग्री और आसन को भी जल मंत्र उच्चारण के साथ जल छिड़क कर मंत्र शुद्ध कर लें:-
पृथ्विति मंत्रस्य मेरुपृष्ठः ग षिः सुतलं छन्दः कूर्मोदेवता आसने विनियोगः॥

सोमवार व्रत उद्यापन के लिये पूजा सामग्री:-


*शिव एवं पार्वती जी की मूर्ति,

∗ चंद्रदेव की मूर्ति या चित्र,

∗ चौकी या लकड़ी का पटरा,

∗ अक्षत – 250 ग्राम, 

∗ पान (डंडी सहित)- 5,

∗ सुपारी- 5,

∗ ऋतुफल,

∗ यज्ञोपवीत -1जोड़ा(हल्दी से रंगा हुआ),

∗ रोली- 1 पैकेट,

∗ मौली- 1

∗ धूप- 1पैकेट,

∗ कपूर-1 पैकेट,

∗ रूई- बत्ती के लिये,

∗ पंचामृत (गाय का कच्चा दूध, दही,घी,शहद एवं शर्करा मिला हुआ)-  50 ग्राम,

∗ छोटी इलायची- 5 ग्राम,

∗ लौंग- 5 ग्राम,

∗ पुष्पमाला-3 (2 सफेद एवं १लाल),

∗ चंदन- 1० ग्राम (सफेद एवं लाल),

∗ कुंकुम,

∗ गंगाजल,

∗ कटोरी,

∗ आचमनी,

∗ वस्त्र – 1.25    मीटर का चार (एक लाल एवं तीन सफेद) ,

∗ पंचपात्र,

∗ पुष्प,

∗ लोटा,

∗ नैवेद्य,

∗ आरती के लिये थाली,

∗ मिट्टी का दीपक- 5

∗ कुशासन- 1,

∗ खुल्ले रुपये,

∗ चौकी या लकड़ी का पटरा,

∗ केले के खम्बे (केले का तना सहित पत्ता/ केले का पत्ता) – 4,

∗ आम का पत्ता,

सोमवार व्रत उद्यापन हवन सामग्री :-


∗ हवन सामग्री- 1 पैकेट ,

∗ आम की समिधा- 1.25 किलो,

∗ घी- 1.25किलो,

∗ जौ- 250 ग्राम,

∗ काला तिल- 250 ग्राम ,

∗ अक्षत- 250 ग्राम

 

ये व्रत उद्यापन विधि भी पढ़े:

सोमवार व्रत उद्यापन विधि मंगलवार व्रत उद्यापन विधि
बुधवार व्रत उद्यापन विधि गुरुवार / बृहस्पतिवार व्रत उद्यापन विधि
शुक्रवार व्रत उद्यापन विधि शनिवार व्रत उद्यापन विधि
रविवार व्रत उद्यापन विधि सोमवार व्रत कथा एवं पूजा विधि


 

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X