myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Significance of signature power to succeed job

जानें हस्ताक्षर में क्या छिपी है? आपके सफल होने की ताकत

Myjyotish expert Updated 18 May 2021 10:03 AM IST
Astrology
Astrology - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन

हस्ताक्षर  जो एक व्यक्ति की पहचान होती है।   जिसका उपयोग वो अक्सर करता है। भले वो बैंक से पैसे निकालने में हो या किसी को चेक देना ह़ो या किसी  एग्जाम में स्वयं की होने की उपस्थिति दर्ज कराना हो हस्ताक्षर की आवश्यकता जरूर होती है।

आज हम जानेगें हस्ताक्षर के रूप:

1.   वो लोग जो  हस्ताक्षर करने के बाद नीचे दो लाइन खींचकर दो बिंदु लगाने वाले होते हैं वो   लोग जल्द सफल होते हैं। ये समाज में अपना बहुत नाम कमाते हैं और इतिहास में इनका नाम दर्ज होता है।

2. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो   कलम पर जोर देकर या कागज पर गड़ा गड़ा कर हस्ताक्षर करने वाले भावुक किस्म के होते हैं लेकिन इन पर अक्सर हठ हावी रहती है। हालांकि ये स्पष्टवादी होते हैं लेकिन ये किसी बात के लिए सफाई देने में परहेज करते हैं।
  
3.  वो लोग जो  जल्दी में लेकिन साफ हस्ताक्षर करने वाले कार्य जल्दी हल करने वाले होते हैं। ऐसे लोग टॉस्क को जल्द खत्म करने में यकीन करते हैं और विपरीत हालातों में ऐसे लोगों की बुद्धि तात्कालिक रूप से सक्रिय हो जाती है।

4. अगर कोई व्यक्ति हस्ताक्षर करते समय अपने नाम के बीच में अवरोधक चिह्न लगा रहा है तो समझिए वो हीन भावना का शिकार है। ऐसे लोग हर कामकाज में सामाजिकता व नैतिकता की दुहाई देते फिरते हैं।

5. बहुत छोटे, तोड़ मरोड़ कर किए गए अस्पष्ट हस्ताक्षर करने वाला धूर्त और चालाक प्रवृत्ति का स्वामी होता है। ऐसे लोग समाज में अपने फायदे के लिए किसी का भी नुकसान करने से परहेज नहीं करते। ऐसे लोग फायदे के लिए दोस्तों तक को दगा दे देते हैं।

अधिक जानने के लिए हमारे ज्योतिषियों से संपर्क करें:

6. हस्ताक्षर के नीचे दो लकीरें खींचने वाले लोग भावुक होने के साथ साथ विपरीत परिस्थितियों में बजपन गुजार चुके होते हैं। इनका बचपन बुरा बीता हो या पढ़ाई पूरी न पाए हों। इनके भीतर असुरक्षा की भावना होती है और ये स्वभाव से कंजूस होते हैं।

7.जो लोग हस्ताक्षर में नाम का पहला अक्षर लिखने के बाद पूरा उपनाम लिखते हैं वो सरल व्यवहार के होते हैं। ये काफी व्यवहार कुशल होते हैं और समाज में मेलजोल से रहते हैं।

8.हस्ताक्षर के अंतिम शब्द की लकीर या मात्रा को ऊपर की ओर खींचकर ले जाने वाले लोग साफ दिल के होते हैं भी होते हैं। ऐसे लोग समाज में मिलनसार, मृदुभाषी होते हैं।

9.जिन लोगों के हस्ताक्षर नीचे से ऊपर की तरफ जाते हैं, उनका स्वभाव महत्वाकांक्षी तथा उत्साही होता है। यह व्यक्ति समाज में अच्चा खासा ओहदा प्राप्त करते हैं और जिस काम को करते हैं उसमें सफलता प्राप्त करते हैं।

10.वहीं जिनके हस्ताक्षर ऊपर से नीचे की ओर जाते हैं वो नकारात्मक विचारों वाले होते हैं। ये समाज में घुल मिल कर नहीं रहते और इनकी दोस्ती का दायरा भी सीमित होता है ।

11.कलम को बिना उठाए पूरा हस्ताक्षर करने वाले लोग रहस्यमयी प्रवृत्ति के होते हैं। ये स्वभाव से चुगलखोर और कंजूस होते हैं। ये व्यवहारिक नहीं होते लेकिन इनकी महत्वकांक्षा काफी बड़ी होती है।

ये भी पढ़े:

 साप्ताहिक राशिफल 16 से 22 मई : धनु राशि समेत इन तीन राशियों के लिए बहुत ख़ास

 साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल 16 से 22 मई : कन्या राशि समेत इन पांच राशियों के लोगों

 साप्ताहिक लव राशिफल 16 से 22 मई : क्या इस सप्ताह आपको मिलेगा अपना जीवन 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X