myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Significance of Kailash temple sacred secrets

कैलाश पर्वत जैसी महत्वता रखता हैं 1200 साल पुराना यह मंदिर

myjyotish expert Updated 29 May 2021 11:15 PM IST
कैलाश पर्वत जैसी महत्वता रखता हैं 1200 साल पुराना यह मंदिर
कैलाश पर्वत जैसी महत्वता रखता हैं 1200 साल पुराना यह मंदिर - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
देश में कई प्राचीन, अद्भुत और चमत्कारिक मंदिर हैं। भारत की ऐसी ही अनुठी धरोहर का एक अहम हिस्सा हैं एलोरा जिला औरंगाबाद स्थित लयण-श्रृंखला में तराशा गया ये विशाल कैलासा मंदिर। महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर से बीस किलोमीटर दूर स्थित हैं यह 1200 साल पुराना और करीब 90 फीट की ऊंचाई वाला यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित हैं। इस खुबसुरत मंदिर को यह बात और भी खुबसुरत और खास बनाती हैं कि यह दो मंज़िला , 276 फीट लंबा और 154 फीट चौड़ा यह मंदिर पर्वत की केवल एक ही चट्टान को काटकर बनाया गया हैं। और यह दूनिया भर में एक ही पत्थर की शिला के इस्तमाल से निर्मित सबसे बड़ी प्रतिमा होने के लिए प्रसिद्ध हैं।
भगवान शिव के इस कैलासा या कैलाश कहे जाने वाले मंदिर को हिमालय के कैलाश जिसे शिव के घर के रुप में जाना जाता हैं, बिल्कुल उसी का रुप देने का प्रयास किया गया हैं। जिसे द्रविड़ शैली के मंदिर का रुप दिया गया हैं।

किसने बनवाया था यह मंदिर-

इस मंदिर के निर्माण कार्य की शुरुआत मालखेड स्थित राष्ट्रकूट वंश के नरेश कृष्ण (प्रथम) नें 757-783 ई0 में की थी। राष्ट्रकूट वंश ने छठी और दसवीं शताब्दी के बीच भारतीय उपमहाद्वीप के बड़े हिस्से पर शासन किया था। यह तेजस्वी भगवान शिव के चौबीस मंदिरों और मठों के एक समूह का हिस्सा है, जिसे एलोरा गुफाओं के नाम से जाना जाता है। इस विशालकाय मंदिर को पूर्णत: तैयार करने में 100 वर्षो से ज़्यादा का समय लगा था। इस मंदिर को बनाने के लिए करीब 7000 मज़दूरों ने लगातार दिन रात काम किया था और अनुमानित इस कार्य में दस पीढ़ियां लगी थी।
 
विचित्र हैं यह बात-

हिंदु मंदिरों में भगवान की प्रतिमा की समय-समय से पूजा और आराधना करने को खास महत्व देते हैं। मगर कैलाश पर्वत जैसी महत्वता रखने वाले इस मंदिर में ऐसा क्यों नहीं होता ? माना जाता हैं कि आज तक इस प्राचीन मंदिर में से कभी पूजा किए जाने का कोई प्रमाण नहीं मिला हैं। और आज भी इस मंदिर में कोई पुजारी नहीं हैं। न ही यहां पर नियमित रुप से कोई पूजा-पाठ होने का सिलसिला चलता हैं।

अधिक जानने के लिए हमारे ज्योतिषियों से संपर्क करें

अनोखी तकनीक से बना हैं ये मंदिर-

भगवान शिव का यह मंदिर दूनिया में एकमात्र ऐसा मंदिर हैं जिसका निर्माण ऊपर से नीचे की ओर किया गया हैं। प्राचीन कैलासा मंदिर को अनोखी कट-आउट तकनीक से निर्मित किया गया हैं। एक कहानी के मुताबिक जब राष्ट्रकुट शासक एलु बीमार हो गए थे तो उनकी रानी ने प्रण लिया था कि अगर उनके पति ठीक हो जाते हैं, तो वे भगवान शिव के लिए एक शानदार मंदिर का निर्माण करवाएंगी और तब तक भोजन से परहेज़ करेंगी। उनकी यह मनोकामना पुरी हो गई जब उनके पति ठीक हुए तब मंदिर निर्माण की योजना बनी मगर इसमें सालों लगने थे तब तक रानी बिना खाए कैसे रहती। एक वास्तुकार नें सुझाव दिया कि मंदिर ऊपर से नीचे तक उकेरा जाए ताकि रानी शिखर देखकर उपवास तोड़ ले।

आखिर गई कहा वो चट्टानें ?

इतिहासकारों और पुरातत्वविदों के अनुसार यह अनुमान है कि इस मंदिर को बनाने में लगभग 400,000 टन चट्टान को हटा दिया गया था। भारी चट्टान की यह विशाल मात्रा साइट के आसपास और आसपास किसी को भी नहीं मिली या देखी नहीं गई। इसे कहां इस्तेमाल किया गया या डंप किया गया यह अभी भी एक अनुत्तरित प्रश्न है?

यह भी पढ़े:
हमारे घर के वास्तु पर ये चीज़ें करती हैं असर।।सुमन कोहली

दैनिक टैरो राशिफल 29-05-2021: टैरो कार्ड से जाने कैसा रहेगा आज आपका दिन

जानें शनि की महादशा, साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति के बचाव उपाय




 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X