myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   shree krishna janmashtami 2021 pujan samagri mantra significance

जानिए श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दिन पूजन में इस्तेमाल होने वाली संपूर्ण सामग्री की सूची के बारे में

My jyotish expert Updated 24 Aug 2021 08:06 PM IST
Shree Krishna Janmashtami 2021
Shree Krishna Janmashtami 2021 - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भगवान श्री कृष्ण की सेवा करने का मौका अधिकतर लोग खोजना पसंद करते हैं और श्री कृष्ण की सेवा करने का सबसे सुनहरा अवसर कृष्ण जन्माष्टमी का दिन माना जाता है ।
कृष्ण भक्त श्री कृष्ण की असीम कृपा और आशीर्वाद पाने के लिए उनके जन्मोत्सव को खुशी - खुशी बनाते हैं और इस महापर्व का बेसब्री से इंतजार करते हैं ।

 जन्माष्टमी स्पेशल : वृन्दावन बिहारी जी की पीताम्बरी पोशाक सेवा

हमारे आने वाले अगले सोमवार यानी कि 30 अगस्त 2021 को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव खुशी - खुशी मनाया जाएगा । जिसके लिए भक्तजन पूजा की बड़ी ही तेजी से तैयारी करते नजर आ रहे हैं । लंबी - लंबी सूचियां तैयार कर ली है और अब आप भी देख लीजिए कि कहीं उस सूची में कोई समस्त सामग्री छूट ना जाए ।

आइए पढ़ते हैं श्री कृष्ण जन्मोत्सव की संपूर्ण सामग्री की सूची : -

1. धूप बत्ती व अगरबत्ती ,
2. कपूर ,
3. केसर ,
4. चंदन,
5. यज्ञोपवीत , 
6. कुंकु ,
7. चावल ,
8. अबीर ,
9. गुलाल ,
10. अभ्रक ,
11. हल्दी , 
12. आभूषण ,
13. नाड़ा ,
14. रुई ,
15. रोली ,
16. सिंदूर ,
17. सुपारी ,
18. पूजा में चढ़ाने के लिए पान के पत्ते ,
19. फूलों की माला ,
20. कमलगट्टे ,
21. तुलसीमाला ,
22. धनिया खड़ा ,
23. सप्तमृत्तिका ,
24. सप्तधान्य ,
25. कुशा व दूर्वा  और पंच मेवा ,
26. गंगाजल ,
27. शहद ,
28. शकर ,
29. घृत ( शुद्ध देसी घी ),
30. दही ,
31. दूध ,
32. ऋतुफल ,
33. नैवेद्य या मिष्ठान्न, (पेड़ा , मक्खन , मिश्री , मालपुए , लड्डू और इत्यादि),
34. छोटी इलायची ,
35. लौंग मौली ,
36. इत्र की शीशी ,
37. सिंहासन , बाजोट या झूला (जैसे कि : - चौकी, आसन),
38. पंच पल्लव, (बड़ , गूलर , पीपल , आम और पाकर के पत्ते ) ,
39. पंचामृत ,
40. तुलसी दल ,
41. केले के पत्ते , ( यदि उपलब्ध हों तो खंभे सहित ),
42. औषधि , (जटामांसी , शिलाजीत आदि),
43. श्रीकृष्ण का पाना ( अथवा मूर्ति ) ,
44. गणेशजी की मूर्ति , अम्बिका की मूर्ति,
45. श्री कृष्ण को अर्पित करने के लिए वस्त्र , 
46. गणेशजी को अर्पित करने के लिए वस्त्र ,
47. अम्बिका को अर्पित करने के लिए वस्त्र ,
48. जल कलश ( चांदी, तांबे या मिट्टी का ) ,
49. सफेद कपड़ा ( आधा मीटर ) ,
50. लाल कपड़ा ( आधा मीटर ) ,
51. पंच रत्न ( सामर्थ्य अनुसार ) ,
52. दीपक , बड़े दीपक के लिए तेल ,
53. बन्दनवार ,
54. ताम्बूल ( लौंग लगा पान का बीड़ा ),
55. श्रीफल ( नारियल ) ,
56. धान्य ( चावल, गेहूं ) ,
57. पुष्प ( गुलाब एवं लाल कमल ) ,
58. एक नई थैली में हल्दी की गांठ ,
59. खड़ा धनिया व दूर्वा आदि , अर्घ्य पात्र सहित अन्य सभी पात्र ,
60. झांकी सजाने के लिए हाथी , गाय , मोर , बांसुरी , मोर पंख , छोटी मटकियां , रंगोली आदि।

श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर भगवान श्री कृष्ण की विधि - विधान के साथ पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है व साथ ही साथ सिद्धियों की भी प्राप्ति होती है । आइए अब जानते हैं कुछ ऐसे मंत्रों के बारे में जिन का जाप करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं श्री कृष्ण जल्द ही पूरी करते हैं ।

1. ‘कृं कृष्णाय नमः' 
2. ‘गोवल्लभाय स्वाहा'
3. 'क्लीं ग्लौं क्लीं श्यामलांगाय नमः'
4. 'ॐ नमो भगवते श्रीगोविन्दाय'
5. ‘ॐ नमो भगवते नन्दपुत्राय आनन्दवपुषे गोपीजनवल्लभाय स्वाहा'


यदि आप भी बाँके बिहारी के मंदिर में इस जन्माष्टमी पर चढ़ना चाहते हैं श्री कृष्ण को 56 भोग और भोग और करना चाहते हैं अभिषेक और पाना है समस्त कष्टों से मुक्ति तो myjyotish.com आपके लिए ले कर आया है ऑनलाइन पूजा की खास वयस्था जिसमें न सिर्फ बाँकें बिहारी मंदिर में श्री कृष्ण 56 भोग बल्कि बाल गोपाल का सामूहिक अभिषेक भी कराया जाएगा। यह पूजा वृंदावन के प्रतिष्ठित पुजारियों द्वारा कराई जाएगी, पूजा के पहले फोन पर आपका संकल्प भी लिया जाएगा। पूजा के बाद आप को प्रसाद भी भेजा जाएगा। तो फिर देर किस बात की, आज ही विजिट करें myjyotish.com और घर बैठे पाएं वृंदावन बांके बिहारी जी के 56 भोग व अभिषेक का पुण्य और पाएँ परेशानियों से मुक्ति। इस पूजा के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें https://bit.ly/3ia25G4
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X