myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Shanivar Vrat Udyapan Vidhi Samagri Online Hindi

Shanivar Vrat Udyapan – शनिवार व्रत उद्यापन विधि एवं सामग्री

Myjyotish expert Updated 06 Aug 2021 03:21 PM IST
शनिवार व्रत उद्यापन विधि
शनिवार व्रत उद्यापन विधि - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार का व्रत / उपवास अत्यधिक लाभकारी माना जाता है और सभी साप्ताहिक व्रतों में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। शास्त्र उन लोगों के लिए इस व्रत की सलाह देते हैं जिनकी कुंडलियों में कमजोर शनि देव हैं। शनि (शनि देव) को प्रसन्न करने के लिए मनाया जाने वाला यह व्रत शनि की कृपा प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होता है और कुंडली में कमजोर शनि के दुष्प्रभाव को दूर कर सकता है।

इस साल किस राशि में कब प्रवेश करेंगे शनि, एक क्लिक से जानें किन जातकों पर समाप्त होगी साढ़े-साती

शनिवार व्रत उद्यापन विधि (Shanivar Vrat Udyapan Vidhi)


शनिदेव उद्यापन विधिपूर्वक 17, 27, 37, 57 अथवा जितने भी व्रत करने का आपने संकल्प किया था उतने शनिवार के व्रत के बाद आखिरी शनिवार को करना चाहिए। व्रत का संकल्प पूरा होने के बाद उससे अगले शनिवार को सुबह उठ कर नित्य कर्मो से निवृत हो कर स्नान के जल में गंगा जल व काले तिल डालकर स्नान करें साथ में "ॐ प्राम प्रीम प्रौम सः शनैश्चराय नमः " का जाप करें।

इसके बाद शनि देव के बीज मंत्र का कम से कम 108 बार या अपनी श्रद्धा अनुसार इससे अधिक बार मंत्रों का जाप करें या महाराज दशरथ कृत शनि स्तोत्र के द्वारा भी शमी की लकड़ी व संकट नाशक सामग्री की यज्ञ कुंड में आहूति देते हुए यज्ञ करें।

हवन पूरा होने के बाद छायापात्र का दान तथा शनि देव से संबंधित सामग्रियों का दान गरीब और भिखारियों में करें।

शनिवार व्रत की पूजा कैसे करें 

  • शनिवार का व्रत करने वाले व्यक्ति को व्रत के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठना चाहिए। प्रात:काल के समय वह अपना नित्यकर्म पूर्ण करके घर में गंगा जल या अन्य कोई पवित्र जल छिड़क कर घर की शुद्धि करें।
  • स्नान के बाद नीले या काले वस्त्र धारण कर शनिदेव की पूजा करें।
  • तिल के तेल वाले लोहे के बर्तन में रखी लोहे की बनी हुई शनिदेव की मूर्ति की पूजा करना शुभ होता है।
  • पूजा की सामग्री के साथ, विशेष रूप से कागमाची या कालग्रह के काले फूल, दो काले कपड़े, काले तिल, भात (उबले चावल) शनि देव को उपहार में देने चाहिए।
  • शनि चालीसा, स्तोत्र, मंत्र और आरती से भगवान की पूजा करनी चाहिए। शनि व्रत कथा (उपवास कथा) का पाठ करना चाहिए।
  • साथ ही व्यक्ति को सुबह और शाम शनि मंदिर जा कर शनि देव के दर्शन करने चाहिए।
  • शनि देव के मंदिर में तिल का तेल, काली उड़द की दाल, काली वस्तुएं, काला तिल और तेल से बने भोजन का प्रसाद चढ़ाएँ। 
  • पूजा करते समय कथा का श्रवण करना चाहिए।
  • सूर्यास्त के 2 घंटे बाद ही भोजन करना चाहिए।
  • भोजन में उड़द की दाल से बनी खाद्य सामग्री को पहले भिखारी को देना चाहिए और फिर खाना चाहिए।
  • गरीब लोगों को व्यक्ति की क्षमता के अनुसार दान दिया जाना चाहिए। दान में काला कंबल, छाता, तिल, जूते आदि शामिल हो सकते हैं।
  • संभव हो तो शनि ग्रह के मंत्र का अधिक से अधिक बार जाप करें।

शनिवार व्रत कथा एवं सामग्री


एक बार नौ ग्रहों में बहस छिड़ी की सभी ग्रहों में सब से श्रेष्ठ कौन है। इस बात काफैसला करने सभी इंद्र देव के पास गए। इंद्र देव ने ग्रहों के क्रोध के भय से उन सभी को राजा विक्रमादित्य के पास भेज दिया। राजा विक्रमादित्य ने इस बात का फैसला करने के लिए 9 सिंघासन क्रमश: स्वर्ण, रजत (चाँदी), कांसा, ताम्र (तांबा), सीसा, रांगा, जस्ता, अभ्रक व लोहे के बनवाए और सभी को अपनी महता के अनुसार एक के पीछे एक लगवाया। इस प्रकार 9 सिंघासनों में प्रथम स्वर्ण का व अंतिम लोहे का सिंघासन रखा गया। राजा विक्रमादित्य ने कहा की सभी ग्रह अपनी पसंद के अनुरूप अपने सिंघासन पर विराजमान हो जाएँ। सबसे अंतिम, लोहे के सिंघासन पर शनि ग्रह (शनि देव) विराजमान हुए। राजा विक्रमादित्य ने इस प्रकार संकेत दिया की आप लोगों ने खुद ही अपना स्थान चुन कर यह निर्णय कर लिया की श्रेष्ठ कौन है। इस बात से शनि क्रोधित हो उठे और विक्रमादित्य पर अपनी साढ़ेसाती की दशा दाल कर उन्हें परेशान करने लगे।

शनि के प्रकोप से राजा जंगल से जाते समय रास्ता भटक गये, राजा पर चोरी का इल्ज़ाम लगा और सजा के रूप में उनके हाथ पैर काटे गये। राजा कोल्हू का काम करने लगे। एक रात्रि को राजा जब गा रहे थे तो नगर के सेठ की बेटी उनके आवाज़ पर मोहित हो कर उनसे विवाह के लिए हट कर बैठी। उसके माता पिता ने उसे समझाया पर उसने एक ना सुनी और अपने हट में आ कर उसने भोजन त्याग दिया। अंतत: सेठ ने अपनी पुत्री का विवाह राजा विक्रमादित्य से कर दिया। उस रात्रि शनि देव राजा के स्वपन में आए और कहा की तुमने मेरा अपमान किया था उस कि दंड स्वरूप तुम्हें साढ़े साथ वर्ष तक ये कष्ट झेलने पड़े और तुम्हारे पर चोरी का इल्ज़ाम लगा। इस पर राजा ने शनि देव से माफ़ी माँगी और कहा की आगे किसी को इतना कष्ट ना दें। शनि देव ने कुछ क्षण विचार कर के कहा की जो भी मनुष्य सच्चे मन से मेरी भक्ति करेगा और शनिवार का व्रत करेगा उसे मैं अपने कोप से मुक्त रखूँगा।

अगली सुबह जब राजा विक्रमादित्य जगे तो उनके हाथ पावँ ठीक हो चुके थे और वो बिलकुल स्वास्थ थे साथ ही जिस ज़ेवर के चोरी का इल्ज़ाम उन पर लगा था वो भी वापस मिल चुका था। यह सब देख कर सेठ की बेटी चकित थी तब राजा ने उसे अपनी पहचान और पूरी कहानी बतायी।
राजा अपनी रानी के संग उज्जैन लौट गये और नगर वासी साढ़े सात सालों के बाद अपने राजा को देख कर बहुत प्रसन्न हुए।

शनिवार व्रत के लाभ 


शनिदेव की साढ़ेसाती, दहिया, महादशा या अंतर्दशा वाले लोगों के लिए भी यह व्रत करने की सलाह दी जाती है। ऐसा कहा जाता है कि शनिवार का व्रत करने से पर्यवेक्षकों को जोड़ों के दर्द, मांसपेशियों में दर्द, पीठ दर्द, मांसपेशियों के विकार और अन्य से राहत मिलती है और एक जीवंत स्वास्थ्य सुनिश्चित होता है। उन्हें अपने तनाव से भी छुटकारा मिलेगा और जीवन में अत्यधिक आशावादी महसूस करेंगे।
 

ये व्रत उद्यापन विधि भी पढ़े:

सोमवार व्रत उद्यापन विधि मंगलवार व्रत उद्यापन विधि
बुधवार व्रत उद्यापन विधि गुरुवार / बृहस्पतिवार व्रत उद्यापन विधि
शुक्रवार व्रत उद्यापन विधि शनिवार व्रत उद्यापन विधि
रविवार व्रत उद्यापन विधि  शनिवार व्रत कथा एवं पूजा विधि


 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X