शनि देव के वक्री होने का असर तो सभी पर होगा लेकिन कुछ लोगों पर ये गंभीर रुप से बेहाल कर देने वाला भी होगा. इस कारण से बदलाव के साथ खुद को तैय़ार अभी से कर लेना उचित होगा. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की स्थिति को देखते हुए 17 जून का समय बेहद खास है. जून के महीने में शनि की चाल में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. शनि की चाल में परिवर्तन होता है तो इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता ही है, कोई भी इससे अछुता नही रह पाएगा.
आज ही करें बात देश के जानें - माने ज्योतिषियों से और पाएं अपनीहर परेशानी का हल
शनि के वक्री होने का समय
शनि इस समय कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं और वह इसी राशि में रहते हुए 17 जून 2023 को वक्री होंगे. शनि की वक्री चाल का असर इन कुछ राशियों पर पड़ने वाला है. आइए जानते हैं कि शनि के वक्री होने का क्या होगा असर : -
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए शनि का वक्री होना एक बार फिर से कुछ परेशानी को देने वाला हो सकता है. इस समय गलतियां से बच कर रहें कोई भी लापरवाही परेशानी का सबब बन सकती है. कोई भी बड़ा निवेश में सोच-समझकर ही करना चाहिए. अचानक से होने वाली परेशानियों से बचने के लिए नियमित रुप से हनुमान जी के नाम का स्मरण करें.
सिंह राशि
शनि का वक्री होना आप लोगों के लिए कुछ नई चिंताओं को देने वाला हो सकता है. जीवन साथी को लेकर तनाव बढ़ सकता है. स्वास्थ्य के संदर्भ में अचानक से गिरावट का अनुभव कर सकते हैं. अपने विरोधियों की हर चल पर निगाह बना कर रखें. कानूनी मामलों में केस कुछ लम्बा खिम्च सकता है. अचानक से पक्ष में होने वाली बात विपक्ष के पाले में भी जा सकती है. शांति के साथ गहन सोच विचार से फैसले लेना ही उचित होगा. शिव के पंचाक्षरी मंत्र का जाप राहत देगा.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
वृश्चिक राशि
शनि का वक्री होना मिश्रित फलों को देने वाला होगा. किंतु काम को संभल कर करना एवं सजगता के साथ आगे बढ़ना अभी बेहद जरुरी है. अपनों के साथ प्रेम पूर्वक रिश्ते बनाएं क्योंकि विवाद बढ़ सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की मेहनत अब और अधिक बढ़ने वाली है. वाहन इत्यादि का संभल कर उपयोग करें. शनि कवच का पाठ करने से लाभ होगा.