myjyotish

6386786122

   whatsapp

8595527218

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Shani Vakri 2023: Saturn's reverse move, the condition of these zodiac signs will be bad now, work will have t

Shani Vakri 2023: शनि की उल्टी चाल, इन राशियों का अब होगा हाल बेहाल , संभल कर करने होंगे काम

MyJyotish Expert Updated 16 Jun 2023 11:31 AM IST
Shani Vakri 2023: शनि की उल्टी चाल, इन राशियों का अब होगा हाल बेहाल , संभल कर करने होंगे काम
Shani Vakri 2023: शनि की उल्टी चाल, इन राशियों का अब होगा हाल बेहाल , संभल कर करने होंगे काम - फोटो : google
सभी ग्रहों में शनि को बेहद कठोर ग्रह और गंभीर फल देने वाला ग्रह माना गया है. शनि में किसी भी प्रकार का बदलाव जब होता है तब वो समय जीवन में उथल-पुथल को देने वाला होता है. अब ऎसे में 17 जून 2023 को शनि होने वाले हैं वक्री. शनि की ये उल्टी चाल कई राशि के जातकों का भाग्य भी उलटा सकती है. तो किसी को अपार सुख के साथ सफलता भी दे सकती है.  

शनि देव के वक्री होने का असर तो सभी पर होगा लेकिन कुछ लोगों पर ये गंभीर रुप से बेहाल कर देने वाला भी होगा. इस कारण से बदलाव के साथ खुद को तैय़ार अभी से कर लेना उचित होगा. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की स्थिति को देखते हुए 17 जून का समय बेहद खास है. जून के महीने में शनि की चाल में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. शनि की चाल में परिवर्तन होता है तो इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता ही है, कोई भी इससे अछुता नही रह पाएगा. 

आज ही करें बात देश के जानें - माने ज्योतिषियों से और पाएं अपनीहर परेशानी का हल

शनि के वक्री होने का समय 
शनि इस समय कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं और वह इसी राशि में रहते हुए 17 जून 2023 को वक्री होंगे. शनि की वक्री चाल का असर इन कुछ राशियों पर पड़ने वाला है. आइए जानते हैं कि शनि के वक्री होने का क्या होगा असर : - 

कर्क राशि 
कर्क राशि वालों के लिए शनि का वक्री होना एक बार फिर से कुछ परेशानी को देने वाला हो सकता है. इस समय गलतियां से बच कर रहें कोई भी लापरवाही परेशानी का सबब बन सकती है. कोई भी बड़ा निवेश में सोच-समझकर ही करना चाहिए. अचानक से होने वाली परेशानियों से बचने के लिए नियमित रुप से हनुमान जी के नाम का स्मरण करें. 

सिंह राशि 
शनि का वक्री होना आप लोगों के लिए कुछ नई चिंताओं को देने वाला हो सकता है. जीवन साथी को लेकर तनाव बढ़ सकता है. स्वास्थ्य के संदर्भ में अचानक से गिरावट का अनुभव कर सकते हैं. अपने विरोधियों की हर चल पर निगाह बना कर रखें. कानूनी मामलों में केस कुछ लम्बा खिम्च सकता है. अचानक से पक्ष में होने वाली बात विपक्ष के पाले में भी जा सकती है. शांति के साथ गहन सोच विचार से फैसले लेना ही उचित होगा. शिव के पंचाक्षरी मंत्र का जाप राहत देगा. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

वृश्चिक राशि 
शनि का वक्री होना मिश्रित फलों को देने वाला होगा. किंतु काम को संभल कर करना एवं सजगता के साथ आगे बढ़ना अभी बेहद जरुरी है. अपनों के साथ प्रेम पूर्वक रिश्ते बनाएं क्योंकि विवाद बढ़ सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की मेहनत अब और अधिक बढ़ने वाली है. वाहन इत्यादि का संभल कर उपयोग करें. शनि कवच का पाठ करने से लाभ होगा. 

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support


फ्री टूल्स

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X