myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   shani sade sati effects on zodiac signs

23 मई से निरंतरता में चल रही शनि की उल्टी चाल,जानिए किन 5 राशियों पर हो रहा जबरदस्त असर

my jyotish expert Updated 14 Aug 2021 10:14 AM IST
shani sadhesati
shani sadhesati - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
शनि की निरंतरता चल रही वक्र चाल कर रही है धनु ,  मकर ,  कुंभ ,  मिथुन और तुला राशि वाले जातकों को प्रभावित । शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या भी होंगे प्रभावित । दरअसल 23 मई 2021 दिन शुक्रवार से ही हमारे कर्म दाता शनि देव निरंतरता में अपनी उल्टी चाल चल रहे हैं।जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव धनु राशि , मकर राशि और कुंभ राशि के जातकों पर पड़ता नजर आया है ।शनि की उल्टी चाल की समय सीमा 11 अक्टूबर 2021 तक इन राशियों पर देखी जा रही हैं । ज्योतिषाचार्य के अनुसार , इसका मुख्य प्रभाव कई राशियों के शनि की साढ़े साती और शनि की ढैय्या पर पड़ रहा हैं । जिसके कारण ही जातकों को सावधान रहने के लिए कहा जाता है ।हमारे वैदिक ज्योतिष ज्ञान के अनुसार , राशियों में शनि ग्रह को आयु , दुख , रोग , तकनीकी , विज्ञान , कर्मचारी , लोहा , खनिज तेल , सेवक व आदि का कारक माना जाता है ।अगर किसी जातक की कुंडली में शनि की स्थिति कमजोर होती है , तो उसे अपने जीवन में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है । वहीं अगर कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत होती है तो उसे तरक्की भी खूब मिलती है ।आपको बता दें , शनि ग्रह मकर राशि और कुंभ राशि के मुख्य स्वामी है । वहीं तुला राशि इनकी उच्च राशि मानी जाती है जबकि मेष राशि इनकी नीच राशि मानी जाती है ।वैदिक ज्योतिष ज्ञान के अनुसार ,आकाश मंडल में हर ढाई साल पर शनि देव अपना राशि परिवर्तन करते हैं और इस साल शनि देव मकर राशि में अपना स्थान बना रहें हैं ।

यहाँ बुक करें बिना किसी मूल्य के सभी ग्रहों को लाभकारी बनाने वाली विशेष नवग्रह पूजा

आइए अब जानते हैं उस जानकारी के बारे में जिन पर शनि देव कर रहे हैं अपना साढ़े साती व शनि ढैय्या

ज्योतिष ज्ञान के अनुसार , यह बताया जाता है कि अगर शनि देव आकाश मंडल में अपनी उल्टी चाल चल रहे हैं  तो इससे सभी राशियों पर कुछ ना कुछ असर पड़ता है । लेकिन मुख्य रूप से कई राशियों के शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या से लोग प्रभावित होते हैं । शनि के वक्री होने से कामकाज में मंदी आ जाती है । शनि का वक्री होने से मतलब है आकाश मंडल में शनि देव का उल्टी चाल चलना । जिस कारण जातकों को काफी मेहनत करनी पड़ती है । इसीलिए धनु राशि , मकर राशि , कुंभ राशि , मिथुन राशि और तुला राशि वाले जातकों के लिए बेहद जरूरी हो जाता है कोई भी काम सावधानी से पूरा करना ।

इन राशि वाले जातकों पर शनि देव की टेढ़ी नजर 11 अक्टूबर तक बनी हुई है । आप कोई भी काम सूझबूझ से व समझदारी से ही पूर्ण करें ।

आमतौर पर शनि जब अपनी उल्टी चाल चल रहे होते हैं  तो कई कामकाज में रुकावटें आती हैं , जोड़ों में दर्द शुरू हो जाता है , नौकरी के पेशे में दिक्कतें आने लगती हैं , कोयला , स्टील व लोहे से संबंधित शेयर मार्केट में नुकसान होते हैं । शास्त्रों में यह भी बताया जाता है अगर शनि की चाल उल्टी है तो वह साधारण रूप से भी अधिक बलशाली हो जाते हैं । जिस दौरान व्यक्ति को बार-बार मेहनत करनी पड़ती हैं । जिससे उसे मानसिक और शारीरिक परेशानीया महसूस होने लगती हैं ।

इसीलिए यदि आप कोई नया काम शुरू करने जा रहे हैं तो शनि की उल्टी चाल खत्म होने का इंतजार करें ।

इस अवस्था में कोई भी कार्य अपने नियंत्रण समय से देरी से पूरा होता है । जिस की गाथा यह मानी जाती है  की शनि देव व्यक्ति को एक दूसरा मौका दे रहे होते हैं ,  ताकि वह अपनी गलतियों को सुधार सके और उन गलतियों के दंड से कुछ सीख कर अपने जीवन में आगे बढ़ सके ।

ये भी देखें:
क्या पड़ेगा मिथुन राशि पर प्रभाव जब शुक्र करेंगे कन्या राशि में प्रवेश, जानें यहाँ

कैसा होगा आपका भविष्य, पूछिए टैरो कार्ड रीडर से

जीवन के संकटों से बचने हेतु जाने अपने ग्रहों की चाल, देखें जन्म कुंडली

 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X