myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Shani planet lucky people zodiac signs significance

शनि ग्रह हैं स्वामी इस राशि के, भाग्यशाली लोगों में होती हैं इनकी गिनती !

My jyotish expert Updated 15 Aug 2021 03:28 PM IST
शनि ग्रह
शनि ग्रह - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हम सभी 12 राशियों में विभाजित है ,एवं इन्हीं राशि के अनुसार हमारा नामकरण किया जाता है ,इन  12 अलग अलग राशियों के व्यक्तिओं का स्वाभाव अलग अलग होता है। हमारा जन्म कब और किस समय हुआ तथा किस ग्रह नक्षत्र के संगम में जन्म हुआ है , इन सबसे हमारी राशि निर्धारित की जाती है। हर व्यक्ति किसी ना किसी राशि से संबंध रखता है। जानकारों की माने तो हर राशि का अपना एक स्वामी ग्रह होता है। स्वामी ग्रह के आधार पर ही किसी व्यक्ति के स्वाभाव , व्यहार और भविष्य के बारे में अनुमान लगाया जाता है। ग्रह नक्षत्रों के चाल से व्यक्ति का जीवन प्रभावित रहता है।

हर व्यक्ति का किसी ना किसी राशि से संबंध होता है , उस राशि के स्वामी ग्रह से ही जीवन में उत्तार चढ़ाव आते रहते है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि शनि देव को न्याय का देवता माना गया है। भगवान शनि के नाम से ही लोग डर जाते है। अधिक लोग ऐसा मानते है शनि के प्रभाव से उन्हें केवल परेशानी ही मिल सकती है। ज्योतिष शास्त्र इस बात का खंडन करते हुए बताते है कि शनि देव न्याय के देवता माने जाते है। वो हमें हमारे द्वारा किये गए कर्मों के ही फल देते है। उनके द्वारा दिए गए फल सीधे तौर पर इस पर निर्भर करते है कि हमने कैसे कर्म किए है। अगर हमारे द्वारा अच्छे कर्म किए गए है तो हमें अच्छा फल ही मिलेगा और दूसरी तरफ अगर हमसे कोई गलत काम हुआ है तो शनिदेव उसका उचित दंड भी देते है। लेकिन कई बार शनि देव के कारण लोगों को अप्रत्यशित लाभ होता है।

जानिएं वो तारीख जब इन तीन राशियों वाले लोगों को मिलेगा शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या से छुटकारा

ऐसे में अगर किसी राशि के स्वामी ग्रह ही शनि हो तो ! क्या ऐसे व्यक्ति को डरना चाहिए? ज्योतिष के अनुसार शनि ग्रह मकर राशि के स्वामी ग्रह माने जाते हैं। दिलचस्प बात यह है कि जहां एक तरफ लोग शनि के नाम से ही भयभीत हो जाते है, और शनि के प्रकोप की कल्पना में लग जाते है लेकिन वास्तविकता में मकर राशि के जातकों की गिनती भाग्यशाली लोगों में होती है। इस राशि के जातक पर शनि के प्रकोप का कोई भय नहीं होता बल्कि इन लोगों पर शनिदेव की विशेष कृपा बनी रहतीं हैं। आइए जानतें हैं मकर राशि के जातक के विषय में कुछ रोचक तथ्य।
 
 जब राशि का स्वामी ग्रह ही न्याय का देवता हो तो उस राशि के जातक में ऐसा गुण होना स्वाभाविक हैं  I आपकों बता दें कि मकर राशि के व्यक्ति न्याय प्रिय होते है तथा ये दृढ़ संकल्पित होते हैं I ये जब भी किसी कार्य को शुरू करतें हैं तो पूरी निष्ठा के साथ ही खत्म करके दम लेते हैं I इन्हें अनुशासन में रहना बहुत पसन्द होता हैं और इसके साथ ही इस राशि के व्यक्ति बहुत मेहनती माने जातें हैं I ऐसा देखा गया है कि मकर राशि के जातक जितनी मेहनत करतें हैं इन्हें सफलता मिलने के आसार उतने ही बढ़ जातें हैं। इनके व्यवहार की बात करें तो बाहरी तौर पर ये बहुत कठोर नज़र आतें हैं ,लेकिन भीतर से उतने ही नरम दिल के होतें हैं।

अपने अच्छे स्वाभाव के कारण इस राशि के व्यक्ति आसानी से लोगों के दिल में अपने लिए एक खास जगह बना लेते हैं। दूसरों के मदद के लिए हर वक़्त तैयार रहते हैं , अमूमन ऐसा देखा गया है कि मकर राशि के लोगों में स्वार्थ की भावना नहीं होती हैं , ये लोग निस्वार्थ भावना से दुसरो की सहायता करतें हैं। ज्योतिष के अनुसार इनका सबसे विशेष गुण होता है इनका धैर्य , इस राशि के व्यक्ति बहुत सहनशील मानें जातें है ,इन्हें जल्दी गुस्सा नहीं आता हैं लेकिन अगर इन्हें किसी बात पर क्रोध आ जाए तो फिर इनके क्रोध को काबू में कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है।

मकर राशि के व्यक्ति धार्मिक प्रवृति के मानें जातें है। ये अपने काम को लेकर बहुत सजग रहतें है ,मेहनती होने कारण अपने कार्यक्षेत्र में खूब तरक्की करते है।   इन्हें लगभग हर चीज़ की जानकारी रहती है तथा अगर किसी काम को करने की ठान लें तो फिर उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। मान्यता ऐसी है कि मकर राशि के जातकों को समाज में खूब मान -सम्मान मिलता है।

विशेष वस्तुओं से करवाएँ महाकाल ज्योतिर्लिंग का रुद्राभिषेक और रुद्री पाठ, बुक करें

किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व बात कीजिए ज्योतिषी से
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X