myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   shani dhaiya on raj kundra know till when shani dev will give pain to libra zodiac

राज कुंद्रा पर शनि की ढैया , जानें आखिर कब तक तुला राशि वाले को सताएंगे शनि देव

Myjyotish expert Updated 11 Aug 2021 05:55 PM IST
राज कुंद्रा शनि ढैय्या
राज कुंद्रा शनि ढैय्या - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
इन दिनों अश्लील फिल्में (pornography) प्रोड्यूस करने के आरोप में शिल्पा शेट्टी (shilpa shetthi) के पति राज कुंद्रा (Raj kundra) गिरफ्त में है। बिजनैस मैन (business man) की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है। क्योंकि इस केस (case) में राज के खिलाफ हर रोज नए-नए सुराग मिल रहे हैं। हर दिन ऐसे पुक्ते सबूत (evisence) हाथ लग रहें हैं, कि राज के खिलाफ का यह केस और मजबूती पकड़ता जा रहा है। ऐसे में उनके जुर्म (crime) को अनदेखा (ignore) नहीं किया जा सकता। जल्दी रिहा  होने के चांसेज बहुत कम दिखाई पड़ रही है। इस प्रकार उनके जीवन में समस्याओं (problems) के घनघोर बादल घिरे हुए हैं। ऐसे में इंटरनेट रिसर्च (internet research) के बाद उनकी जन्म तिथि (date of birth) का पता चला है। जानकारी अनुसार कारोबारी कुंद्रा का जन्म 09 सितंबर 1975 में हुआ था। इस जन्म तिथि की गणना के अनुसार राज, तुला राशि के हैं। ज्योतिषाचार्य के अनुसार तुला राशि ( libra sign) के जातकों पर अभी शनि की ढैया (shani dhaiya) चल रही है। आइए जानते हैं क्या होती है शनि की ढैया और कैसे करतें हैं शनिदेव इन्हे परेशान?

काल सर्प दोष मुक्ति के उत्तम दिन करें घर बैठे प्रयागराज में पूजन

शनि की ढैया का प्रभाव

शनिदेव जिस राशि में रहते हैं, वहां ढाई साल तक विराजमान होते हैं। गोचर काल के दौरान जब शनिदेव राशि के चौथे या आठवें भाव में स्थित होते हैं, तो यह स्थिति शनि ढैया पैदा करती है।  इस दौरान व्यक्ति को बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है। जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है। आर्थिक स्थिति भी दयनीय हो जाती है। फिजूल के खर्चे बढ़ जाते हैं और यही कारण है कि आर्थिक पक्ष से ये कमजोर हो जाते हैं। तंगी में जी रहे लोग अक्सर मानसिक तनाव के चपेट में आ जाते हैं। और इन सभी कारणों के कारण परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद जैसी स्थिति पनपने लगती है। ऐसे में आपको बुरी आदतों का लत लग सकता है। और कोर्ट-कचहरी के चक्कर में भी व्यक्ति कई बार फस जाता है। 

इस अवधि में गतिविधियों पर रहें अलर्ट

शनि ढैया के समय नशे से बिल्कुल दूर रहें। किसी भी व्यक्ति विशेष को चोट ना पहुंचाएं। दो नंबर के धंधों से बचें। यानी गैर कानूनी तरीके से धन कमाने की कोशिश ना करें। वरना आप को जेल की चक्की पीसने की नौबत भी आ सकती है। इस अवधि में झूठ का सहारा ना लें। और पैसों के लेनदेन में बेहद सावधानी बरतें। इस अवधि में ध्यान रखें कि किसी भी महिला का अपमान ना करें। इससे शनि देव और भी ज्यादा क्रोधित हो जाते हैं।

 कब तक रहेगी तुला पर शनि ढैया

 तुला राशि वालों के जातकों पर वर्ष 2020 के 24 जनवरी से हीं शनि की ढैया चलती आ रही है। जोकि 29 अप्रैल 2022 तक चलेगी। परंतु, 12 जुलाई 2022 से शनि फिर से वक्री होकर मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे। और यह 17 जनवरी 2023 तक इसी में गोचर करते रहेंगे। शनि देव उसके बाद ही कुंभ राशि में वापस आएंगे। अर्थात तुला राशि को शनि की ढैया से 17 जनवरी 2023 में हीं पूर्ण रूप से मुक्ति मिल सकेगी।

 शनि ढैया के दरमियान उपाय:

 शनि ग्रह को मजबूती प्रदान करने के लिए हनुमान जी और देवाधिदेव महादेव की उपासना करनी चाहिए। शनि की शांति और ढैया से छुटकारा के लिए महामृत्युंजय का जाप करने की राय भी दी जाती है। शनि देव को काले रंग की वस्तुएं प्रिय होते हैं। ऐसे में शनि दोष से मुक्ति पाना है तो हर शनिवार के दिन लोहा, काले कपड़े, काले तिल, काले जूते, काली गाय, उड़द दाल, भैंस , सरसों तेल आदि का दान करें। इसके अलावा प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाना भी उत्तम उपाय बताया जाता है। और जितना संभव हो सके उतना जरूरतमंदों की मदद करें। इससे शनि महाराज प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को आशीष देते हैं।


ये भी देखें

आर्थिक सम्पन्नता के लिए कराएँ नाग देवता का दूध से अभिषेक, यहाँ क्लिक करें

जानिए शुक्र के राशि परिवर्तन से किन राशियों पर होगा प्रभाव

हस्तरेखा ज्योतिषी से जानिए क्या कहती हैं आपके हाथ की रेखाएँ
 

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X