myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   September born people behaviour personality

जानिए सितंबर माह में जन्मे लोग कैसे होते हैं, उनका स्वभाव और उनका व्यक्तित्व

My jyotish expert Updated 02 Sep 2021 11:24 AM IST
सितंबर में जन्मे लोगो का स्वभाव
सितंबर में जन्मे लोगो का स्वभाव - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति की हर दिन और महीने के अनुसार उसका अलग व्यक्तित्व होता है। उसी के आधार पर मिट्टी का स्वभाव साथ प्रेम विवाह और आने वाले समय के बारे में पता लगाया जाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्म महीने के अनुसार आपके बारे में बहुत सी चीजें पता लगाई जा सकती हैं। आज हम सितंबर माह में जन्मे लोगों का जानेंगे किस तरह का होता है स्वभाव और व्यक्तित्व । सितंबर माह में जन्मे लोगों का स्वामी ग्रह होते हैं हम बुद्ध और आपके जीवन पर सूर्य का विशेष प्रभाव होता है। सितंबर माह में जन्मे लोगों का स्वभाव नरम होता है और यह दयालु हो सकते हैं। यह हृदय छोटी-छोटी कार्य को बड़ी सावधानी से करते हैं और बात करते हुए भी ध्यान रखते हैं। लेकिन कई बार यह लोग अपनी जिद्द की कारण परेशानी में फस जाते हैं।

सितंबर में जन्मे लोगो का स्वभाव -


शनि त्रयोदशी पर कोकिलावन शनि धाम में कराएं शनि देव का पूजन, पाएं कष्टों से मुक्ति
 
  • इनका ग्रह स्वामी बुध होने के कारण और सूर्य के प्रभाव के कारण यह लोग बुद्धिमान होते हैं और इनकी वाणी प्रखर होती है। इसलिए इनमें अधिकतर लीडरशिप करने का गुण पाया जाता है।
  • यह लोग अपने उतावली के कारण जाने जाते हैं। इसलिए सावधानी ना रखने से इन हो को धोखा मिलता है। अपने तेज स्वभाव के कारण यह लोग जल्दबाजी में अपना भला बुरा नहीं देख पाते हैं और इन्हें धक्का लगता है।
  • इन लोगों में कुछ हद तक घमंड भी होता है। इसलिए इन्हें कोई कुछ भी उल्टा सीधा कहते हैं तो यह अपना आप तुरंत खो बैठते हैं। और सामने वाले को भला बुरा कहने लग जाते हैं। कई बार तो यह लोग लड़ाई करने के लिए भी तैयार हो जाते हैं।
  • इन लोगों में खास बात यह होती है कि यह लोग मेहनती होते हैं। और अपने मार्ग जिसे ये स्वयं खोजते है। और अपनी मेहनत से अपना नाम कमाते हैं। यह लोग जिस चीज के पीछे पड़ जाते हैं उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं।
  • सितंबर महा में जन्मे लोग कुछ हद तक सनकी भी होते हैं यह जिस चीज के पीछे पड़ जाते हैं उसे लड़ झगड़ कर भी ले लेते हैं। चाहे उस चीज से इनके हानि ही क्यों ना होती हो। इन आदतों के कारण यह कई बार नुकसान का सामना में करना पड़ता है।
  • इस महीने में जन्म लेने वाले लोग दिमाग से बहुत तेज होते हैं अगर किसी को भी कोई समस्या होती है तो यह उसकी समस्या का तुरंत हल निकाल कर उसे दे देते हैं। इन बातों का यह लोग कई बार घमंड कर लेते हैं जिसके कारण इन्हें मुंह की भी खानी पड़ती है।
  • प्यार के मामले में यह लोग थोड़े अच्छे होते हैं। अपनी बातें जल्दी से किसी को सामने कहने में समय लग जाता है। मुझे इस कारण है कि इन्हें अपना जीवनसाथी थोड़ा देरी से मिलता है। और अगर इनको जीवनसाथी जल्दी मिल जाता है तो यह लोग उनसे अधिक उम्मीदें रखती हैं जिसकी पूरी ना होने पर यह गुस्सा हो जाते हैं। और लड़ाई झगड़े के कारण अलग भी हो जाते हैं।
  • इन लोगों को इमोशन से कोई फर्क नहीं पड़ता है। ये लोग केवल दिमाग से ही काम लेते हैं। इसलिए लोग इन्हें पत्थर दिल कहते हैं।
  • यह लोग शक्ल से तो सुंदर होते हैं। अपने एक खास अंदाज के कारण यह लोग जाने जाते हैं इसलिए लोग इन उसे दोस्ती करना चाहते हैं। लेकिन अपने घमंड के कारण यह जल्दी से किसी से दोस्ती नहीं करते।
  • यह हर एक काम को अच्छे से करना चाहते हैं। और उसे अधिक समय लगा कर पूर्ण भी करते हैं।
  • इस महीने में जन्म लेने वाली लड़कियां शक्ल से तो सुंदर होती हैं। उनके इमोशन,सुंदरता और एक्टिंग का अच्छा मेल होता है।
  • लेकिन प्यार मामले में इनका दिमाग इनके दिल पर हावी हो जाता है। इसलिए इन्हें जल्दी से किसी से प्रेम नहीं होता अगर वह भी जाता है तो इन्हें सच्चा प्रेम होता है। जिसकी चर्चा हर जगह होती है।
  • यह लोग छुपे रुस्तम होते हैं किसी को अपनी बातें जल्दी से नहीं बताते और अपनी मन में ही दबाए रखते हैं।
  • इन लोगों की सीखने की क्षमता दूसरों की तुलना में अधिक होती है यह अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से करते हैं।
  • यह लोग किसी की दखलअंदाजी पसंद नहीं करते हैं। चाहे वह उनका प्यार हो या व्यापार यह सब कार्य अपनी पसंद से ही करना चाहते हैं।
  • अपनी बात मनवाने के लिए यह लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। और जिद्द के कारण यह लोग  बदनाम भी हो जाते है। 
लकी पत्थर : पन्ना और पर्ल
लकी अंक : 7, 9, 3
लकी रंग : ब्लैक, सी ग्रीन, गोल्डन
लकी वार : रविवार, बुधवार, गुरुवार
उपाय 1 : पक्षियों को प्रतिदिन दाना डालें
उपाय 2 : मछलियों को घर में रखें।

पाएं शनि दोष से मुक्ति, शनि त्रयोदशी पर कराएं कोकिलावन शनि धाम में पूजन 

सभी कामनाओं को पूरा करे ललिता सहस्रनाम - ललिता सप्तमी को करायें ललिता सहस्त्रनाम स्तोत्र, फ्री, अभी रजिस्टर करें

दरिद्रता से मुक्ति के लिए ज़रूरी है अपने ग्रह-नक्षत्रों की जानकारी, देखिए अपनी जन्म कुंडली मुफ़्त में
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X