Second Mangla Gauri 2023: आज है सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत, मिलेगा शीघ्र विवाह का सुख
- फोटो : google
धार्मिक मान्यताएं हैं कि सावन मंगला गौरी का व्रत करने से अविवाहित जातकों की शीघ्र शादी हो जाती है. ऎसे में अगर आप पर किसी भी प्रकार का विवाह न होने का दुष्प्रभाव बन अहुआ है तो इस सावन के दूसरे मंगला गौरी व्रत को करके इस खराब प्रभाव से बचा जा सकता है.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
वहीं विवाहित महिलाओं को सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. अतः साधक श्रद्धाभाव से सावन मंगला गौरी पर भोलेनाथ की पूजा-उपासना करते हैं. शीघ्र विवाह हेतु सावन मंगला गौरी पर विशेष उपाय भी किए जाते हैं.
ज्योतिष भी शीघ्र विवाह हेतुगौरी शिव की पूजा-उपासना करने की सलाह देते हैं. इससे कुंडली में शुक्र मजबूत होता है. गुरु और शुक्र दोनों विवाह के कारक होते हैं. इन उपायों को करने से शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं.
आज सावन महीने का दूसरा मंगला गौरी व्रत है. सावन मंगला गौरी पर विधि विधान से महादेव और माता पार्वती की पूजा-उपासना की जाती है. साथ ही मनोकामना पूर्ति हेतु व्रत उपवास रखा जाता है. धार्मिक मान्यताएं हैं कि सावन मंगला गौरी का व्रत करने से अविवाहित जातकों की शीघ्र शादी हो जाती है.
सारी इच्छाओं को पूरा करने के लिए इस सावन बाबा बैद्यनाथ में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023
मंगला गौरी पर करें जल्द विवाह होने के लिए ये उपाय
शीघ्र विवाह के लिए सावन मंगला गौरी पर गंगाजल या कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए देवी की उपासना करनी चाहिए. इस समय 108 बेल पत्र पर चंदन से 'श्री राम' लिखकर शिवलिंग पर एक-एक करके अर्पित करें. इस उपाय को करने से शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं. आप हर मंगला गौरी पर ये उपाय कर सकते हैं.
सावन मंगला गौरी को संध्याकाल में भगवान शिव और माता पार्वती की आरती करें. साथ ही आरती के समय 'ॐ गौरी शंकराय नमः' और 'ॐ पार्वतीपतये नमः' का एक माला जाप करें. इस उपाय को करने से शीघ्र विवाह के बनने लगते हैं.
सावन माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने हेतु काशी में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023
शीघ्र शादी के लिए सावन मंगला गौरी पर गंगाजल में काले तिल, शहद और सुगंध मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए. साथ ही 'ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा' मंत्र का जाप करना चाहिए. इस मंत्र के जाप से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
शादी में भी बाधा आ रही है, तो हर मंगला गौरी पर ये उपाय कर सकते हैं कि देवी को कुमकुम अर्पित करें और उस कुमकुम से अपने माथे पर भी तिलक करें तथा विवाह के जल्द होने की प्रार्थना देवी से करें.