myjyotish

6386786122

   whatsapp

8595527218

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Science behind Reiki: What science works behind Reiki?

Science behind reiki : रेकी के पिछे क्या विज्ञान काम करता है?

my jyotish expert Updated 30 Sep 2023 11:49 AM IST
Science behind reiki
Science behind reiki - फोटो : my jyotish
 रेकी का प्रभाव और इसका विज्ञान जीवन में बड़े बड़े बदलावों को दिखाता है. रेकी के लिए बात विशेष रूप से सत्य होती है कि यह ऊर्जाओं का वह रुप है जो व्यक्ति की आंतरिक गहराइयों में जाकर अपना काम करती है.

इस पितृ पक्ष गया में कराएं श्राद्ध पूजा, मिलेगी पितृ दोषों से मुक्ति : 29 सितम्बर - 14 अक्टूबर 2023

कई ऊर्जा-उपचार प्रणालियों की तरह, यह एक सुरक्षित और प्रभावी चिकित्सा भी है. रेकी भावनात्मक तनाव से लेकर जीवन को सुरक्षात्मक कवच प्रदान करती है. पुराने से पुराने दर्द तक जाकर यह विद्या किसी भी स्थिति में लाभ पहुंचा सकती है. रेकी एक गैर ऎसा उपचार है जो मौजूदा बेहद कारगर रुप से अपना काम करत अहै और इसके पीछे इसकी ऊर्जाओं का विज्ञान सहयोग करता है. 
  
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है, और यह तनाव को कम करता है. जीवन की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने में मदद करता है. शरीर के भीतर उपचार प्रक्रिया को बेहतर और मजबूत करता है. उपचार के लाभ कई बार व्यक्ति को तुरंत महसूस होते हैं. इसकी अभ्यास के द्वारा व्यक्ति खुद को बेहतर स्थान देने में सक्षम भी होता है. 

रेकी और इसके उपचार का विज्ञान
रेकी एक ऎसी विद्या है और विज्ञान है जो स्वयं, परिवार और समाज सभी के लिए उपचार हेतु आवश्यक तकनीक और जानकारी प्रदान करने में सहायता करती है. वर्षों तक रेकी और अन्य ऊर्जा प्रणालियों के साथ काम करते हुए इसका जीवन पर सकारतमक असर देखने को मिलता है. व्यक्तियों को इस विद्या ने कई स्तरों तक लाभ पहुंचाने में मदद की है.   

सर्वपितृ अमावस्या पर हरिद्वार में कराएं ब्राह्मण भोज, दूर होंगी पितृ दोष से उत्पन्न समस्त कष्ट - 14 अक्टूबर 2023 

रेकी उपचार और आध्यात्मिक ऊर्जा के रूप में मिलाजुला असर है. यह कुछ ऐसा जो आपको आराम महसूस कराता है. स्वास्थ्य में सुधार करता है और सकारात्मक और ठोस तरीके से शरीर के भीतर कुछ ऊर्जाओं का संतुलन बनाता है जो भीतर तक प्रभावी होता है. 

रेकी के पीछे का विज्ञान हीलिंग है और आध्यात्मिक ऊर्जाओं के साथ शरीर की उर्जा के सम्मिश्रण का रुप है. यह शरीर के हर हिस्से और हर अंग में प्रवेश करने वाली ऊर्जा है, और हमारे आवश्यक कार्यों को सुचारु रुप से चलाने में विशेष भूमिका निभाती है. रेकी का विज्ञान स्पर्श चिकित्सा का अदभुत उदाहरण है.  
 
सर्वपितृ अमावस्या को गया में अर्पित करें अपने समस्त पितरों को तर्पण, होंगे सभी पूर्वज एक साथ प्रसन्न - 14 अक्टूबर 2023

रेकी जीवन शक्ति ऊर्जा है 
रेकी तनाव कम करने और आराम दिलाने की बहुत मजबूत कारगर तकनीक है जो उपचार के रुप में हमें प्राप्त होती है. इसे शरीर पर विभिन्न हाथ लगाकर उत्पन्न किया जाता है. यह इस विचार पर आधारित है कि एक अदृश्य "जीवन शक्ति ऊर्जा" हमारे माध्यम से बहती है और यही हमारे जीवन के शुभ एवं उत्तम रहने का कारण बनती है. यदि किसी की "जीवन शक्ति ऊर्जा" कम है, तो हमारे बीमार होने या तनाव महसूस करने की अधिक संभावना है,

इस पितृ पक्ष द्वादशी, सन्यासियों का श्राद्ध हरिद्वार में कराएं पूजा, मिलेगी पितृ दोषों से मुक्ति : 11 अक्टूबर 2023

यदि यह अधिक है, तो हम खुश और स्वस्थ रहने में अधिक सक्षम हैं. रेकी के दौरान और बाद में कई तरह के अनुभव हो सकते हैं. रेकी का शरीर में ऊर्जा रुप में प्रवाहित होना, तनाव से निपटने की क्षमता में वृद्धि करना. शरीर के विभिन्न हिस्सों में गर्मी या सर्दी का अनुभव होना. मांसपेशियों में कंपन होना भावनात्मक रुप से शांत एवं संतुष्टि का अनुभव करना यह सभी बातें रेकी के विज्ञान के पिछे काम करती हैं.
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support


फ्री टूल्स

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X