myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Sawan Putrada Ekadashi Vrat 2021 Date Kab Hai Shubh Muhurat

Sawan Putrada Ekadashi 2021: कब है सावन पुत्रदा एकादशी? जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त

My jyotish expert Updated 06 Aug 2021 11:02 AM IST
सावन पुत्रदा एकादशी
सावन पुत्रदा एकादशी - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
Sawan Putrada Ekadashi Vrat 2021 Date - जैसा कि हम जानते हैं सावन मास (Sawan month) चल रहा है । सावन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को श्रवण पुत्रदा एकादशी (Shravana Putrada Ekadashi ) कहा जाता है । यह पवित्रपन एकादशी  (pavitropan Ekadashi) और पवित्र एकादशी (pavitra ekadashi) के नाम से भी प्रचलित ( famous)  है। पुत्रदा अर्थात 'पुत्र दाता'  (Son giver) सावन मास भगवान शिव (Lord Shiva)  को समर्पित (Dedicated)  रहता है। इस एकादशी पर भगवान विष्णु (Lord Vishnu ) की आराधना की जाती है। पौराणिक मान्यताओं (Ancient beliefs)  से विष्णु जी की कृपा से व्रत (Fast)  करने वाले को पुत्र की प्राप्ति होती हैं। हिंदू पंचांग (Hindu calender)  के अनुसार पुत्रदा एकादशी वर्ष में दो बार होती है ।एक श्रवण मास में और दूसरी पौष मास में । इस बर्ष  श्रावण पुत्रदा एकादशी 18 अगस्त (August) 2021, दिन बुधवार (Wednesday ) को पड़ रही है। 

ग्रह दोष होंगे समाप्त, इस सावन करवाएं विशेष नवग्रह पूजन, फ़्री में, अभी बुक करें  

सावन पुत्रदा एकादशी व्रत कथा 

भविष्यपुराण में 1 बार श्री कृष्ण (lord krishna)  ने राजा युधिष्ठिर को इसका वर्णन दिया था।  उस समय एक राजा  बहुत अमीर और शक्तिशाली राजा था, लेकिन दुर्भाग्यवश संतान का सुख प्राप्त नहीं था। उन्होंने ब्राह्मण priest सबसे सुझाव मांगे लेकिन उन्हें अपनी समस्या का समाधान ना मिल पाया। तब बे दार्शनिक लोमेश के पास पहुंचे। लोमेश ने मध्यस्तता (philosophy) से पता लगाया कि निसंतानता उनके पिछले जन्मों का पाप sin है । महेश जी पिछले जन्म में सौदागर थे। एक बार सौदागर प्यास से तड़पकर झील के पास पहुंचे, उस झील से गाय और  बछड़ा cow and calf पानी पी रहे थे । लेकिन उन्होंने जानवरों को हटाकर स्वयं झील से पानी पीने लगे । जिस कारण इस जन्म उन्हें कोई संतान नहीं हो रही । इसलिए लोमेश में उन्हें और महारानी (Both king and Queen)  को एकादशी व्रत Ekadashi fast रखने की सलाह दें। श्रवण की पवित्रओपन एकादशी से उन्हें पाप से छुटकारा मिलेगा।राजा ने विधि-विधान पूजा की और व्रत रखा। फलस्वरूप उन्हें पुत्र (baby boy) की प्राप्ति हुई ,तभी से यह व्रत की मान्यता चली आ रही है ।।
 

सावन पुत्रदा एकादशी व्रत विधि 

कहावत है कि पुत्रदा एकादशी के दिन पति- पत्नी (Husband wife)  को जल्दी उठकर, स्नान करके भगवान विष्णु  ( Lord Vishnu) से प्रार्थना (Pray) करनी चाहिए कि उन्हें निसंतान से मुक्ति हो और पुत्र  (Son) की प्राप्ति दें ।  उन्हें फूल  (Flower) , फल (Fruits) ,अक्षत (Rice) चंदन (Sandalwood)  व वस्त्र ( Clothes) अर्पित करने चाहिए । व विष्णु जी की आरती विधि विधान करनी चाहिए ।।

सावन पुत्रदा एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 


इस वर्ष सावन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 18 अगस् बुधवार Wednesday से शुरू हो रही है।
Timing- यह तिथि 18 अगस्त समय 3:20 से लगेगी और उसी रात 1:05 पर समाप्त भी हो जाएगी ।
मान्यता है पुत्रदा एकादशी पर व्रत fasting रखना व गरीबों को आर्थिक दान -दक्षिणा financial support देना चाहिए । साथ ही यह भी बताया जाता है की इस व्रत को करने से मृत्यु पश्चात व्यक्ति को मोक्ष  (Heaven) की प्राप्ति होती है। 

एकादशी पारण -

धार्मिक  (Religious) उपवास (Fast)  के दूसरे दिन का पहला भोजन पारण कहलाता है। श्रावण पुत्रदा एकादशी  Shravan Putrada Ekadashi व्रत का पारण द्वादशी  को किया जाएगा। ज्योतिष विद्या के मुताबिक 19 अगस्त दिन गुरुवार को प्रातः 6:00 पर 32 मिनट से सुबह के 8:29 मिनट तक द्वादशी है। पारण इसके अंतर्गत कर लेना चाहिए । ज्योतिष विद्या (Astrology)   से पता चला है की पारण द्वादशी तिथि के समापन से पहला होना चाहिए वरना इसका दुष्प्रभाव ( bad results) पड़ता है ,एकादशी व्रत लाभ की प्राप्ति नहीं होती ।

यह भी  पढ़े- 
अगस्त के महीने में इन दो एकादशियों के बारे में जरूर जानें, क्यों है इनका इतना महत्व ? 

चंद्रमा का वृष राशि में गोचर इन राशि वालों के लिए हो सकता है बेहद खास 

शादी-विवाह में रुकावट दूर करने के लिए ज्योतिषी से पूछिए सरल उपाय 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X