myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   sawan purnima 2021 date significance

जानें इस वर्ष के सावन पूर्णिमा की तिथि और महत्व

My Jyotish expert Updated 19 Aug 2021 09:13 PM IST
सावन पूर्णिमा
सावन पूर्णिमा - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
जैसा कि हम जानते हैं, सावन मास  ( sawan ) month का अंतिम हफ्ता (  last week )चल रहा है , हिंदू पंचांग ( hindu calender ) के अनुसार श्रावणी पूर्णिमा 21 अगस्त 7:02 बजे शाम से 22 अगस्त सायं 5:33 तक है। यह सावन मास आखरी दिन का प्रतीक है । रामचरितमानस  ( Ramcharitmanas ) में गोस्वामी तुलसीदास ( Goshwami Tulsidas ) जी ने लिखा है - श्रावण  और भाद्रपद मास राम नाम के दो स्वरूप है । यह दिन अपने पित्रों को याद करके व जल की अराधना करने से लाभ मिलता है। इस दिन नदियों और सरोवरों को जल अर्पित करना चाहिए । जल एक प्रकार से भगवान का शरीर ही तो है जो सृष्टि का उत्पादक ,संहारक और नियामक है । रोचक सत्य की बात है कि जब ब्रह्मा जी अमृत रूप मे निकलते हैं तो वे जल का स्वरूप ले लेते हैं इसलिए जल को भगवान से जोड़ा गया है। पूर्णिमा तिथि ही है जो श्रावण और भद्रपद्  को जोड़ कर रखी है। 
 

सर्वार्थ सिद्धि योग में नवग्रह पूजन से बनेंगे आपके सभी रुके हुए काम, मुफ़्त में पूजन हेतु रजिस्टर करें


सीख-
गुरुकुल काल ( Gurukul time ) में इस दिन का काफी महत्व था। यह दिन अध्यं और अध्यापं को शुरू करने के लिए प्रसिद्ध था। मनुष्मति मुताबिक , इस दिन गुरुजन वेदो की शाखाओ को दोहराते हैं। इसलिए इस दिन को श्रावणी भी कहा जाता है। शैक्षणिक सत्र  ( session )  का आरंभ श्रावणी वाले दिन ही होता था। आपको बताते चलें वे कर्म जो वेदों के अध्ययन काल में शुरू होते हैं , उन्हें उपकर्म कहा जाता है। 

श्रावणी पूर्णिमा को  शर्पबलि-
महाभारत  ( Mahabharata ) में नागों के बारे में बहुत जगह अलग-अलग प्रकार से विश्लेषण किया गया है । जब अर्जुन (Arjuna ) 12 वर्ष के थे और उन्होंने ब्रह्मचर्य व्रत धारण किया था , तब वे नागों के देश में गए थे और उनको  उलपू नामक सुकुमारी से विवाह किया। गए तो वह एक अश्वमेध को बचाने के लिए थे, लेकिन आकर्षण के कारण उनका विवाह हो गया । फिर अर्जुन ने  मणिपुर चित्रागंदा के बेटे बभ्रूबाहं से युद्ध करने का  निश्चय किया,  लेकिन दुर्भाग्यवश वे मारे गए । 
सर्प शिव और विष्णु दोनों से ही संबंधित है । जैसे की हम को ज्ञात है शिव नागों को गले में हमेशा रखते हैं और वही विष्णु जी भी शेषनाग पर आराम करते हैं। सर्प और नाग शब्द का इस्तेमाल कई बार लोग एक जगह पर ही कर लेते हैं , लेकिन इन दोनों का मतलब अलग अलग है। सर्प उन सभी रेंगने वाले जीव को कहते हैं और नाग फन वाले सांप को। भगवत गीता ( Bhagwat Geeta ) में बताया गया है कृष्ण जी  (Lord krishna ) ने स्वयं को नागों का अनंत और सरपो में वासुकी नाम दिया था। बारिश के मौसम में अक्सर शाप ज्यादा निकला करते हैं। सांप की पूजा भी एक प्रकार से सांप भय ( snake's fear ) की वजह से ही की जाती है । शर्पो की प्रतिमाएं पीपल ( Peepal tree ) जैसे पवित्र  पेड़ों के नीचे आसानी से देखने को मिल जाते हैं। पुराणों में अनेक नागो के विषय में कथाएं सुनने को मिलती है व बहुत सारे मंदिरों में नाग देवता की विधि-विधान पूजा भी होती रहती है। 

संस्कृत दिवस श्रावणी पूर्णिमा से  आधारित-
वैदिक और पौराणिक परंपराओं से पता चलता है कि संस्कृत दिवस (Sanskrit Day) रक्षाबंधन के दिन मनाने का विशेष महत्व है । भारत के प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और शिक्षा मंत्री जी  राव ने 1969 में इसको मनाने का ऐलान किया था। संस्कृत दिवस हमारी संस्कृत भाषा के प्रति सम्मान ( respect )देने का एक तरीका है । संस्कृत पौराणिक काल की भाषा है , यह आदर्श और अनुशासन का मिश्रण है । साथ ही यह व्यक्ति को नैतिकता पर मजबूत बनाता है । यह एक जरिया भी है उनको समझाने का जिससे वह अपनी ऐतिहासिक भाषा को ना भूले और अपने ज्ञान विज्ञान ,साहित्य जैसे क्षेत्रों में संस्कृत भाषा  Sanskrit language का इस्तेमाल भी करें। 

रक्षाबंधन का प्रतीक-
श्रावण की पूर्णिमा को रक्षाबंधन  (Rakshabandhan festival ) पर्व बड़े उल्लास से मनाया जाता है। इस दिन जल्दी उठकर देवी देवताओं को स्मरण करके, पितरों को जल अर्पित करते हैं ,साथ ही अक्षत, तिल व धागा चढ़ाना चाहिए। इस दिन बहने  बड़े प्यार से अपने भाइयों की रक्षा की प्रार्थना करके उन्हे राखी व मौली बांधती है।  और इस मंत्र का जाप  करना चाहिए।
     येन बद्धो बली राजा दानवेंद्रो महाबल:
     तें तआम्भिबध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।

मैं आपको यह रक्षा सूत्र बांध रही हूँ जो राजा बलि को देवताओं की शक्ति स्वरूप बांधा गया था। हे रक्षा सूत्र तुम अपनी जगह से मत हटना और मेरे भाई को मुश्किलों से निकालने मे अपनी भूमिका निभाना। यह त्योहार गुजरात का था तभी जैसे क्षेत्रों में मुख्य रूप से मनाया जाता है।

ये भी देखें:

जानिए शुक्र के प्रभाव से वृषभ राशि को कैसे होगी आय में बढ़ोत्तरी

हस्तरेखा ज्योतिषी से जानिए क्या कहती हैं आपके हाथ की रेखाएँ

आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X