Sawan 2023 Upay: तिजोरी में रख दें ये चीजें, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर
- फोटो : google
सही समय पर यदि सही काम कर दिया जाए तो जीवन में सफलता को पाने से कोई नहीं रोक सकता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए अगर सावन माह के समय पर कुछ काम हम कर लें तो हमारे जीवन में भी सुख समृद्धि के मार्ग को कोई नहीं रोक पाएगा. देवों के देव महादेव को सावन का महीना बहुत प्रिय है.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इसके साथ ही भक्त मनोवांछित फल पाने के लिए सावन सोमवारी का व्रत भी रखते हैं. धार्मिक मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती धरती पर आते हैं. इसलिए चारों ओर उत्सव का माहौल होता है. इस शुभ समय का हर दिन अपने आप में खास भी होता है.
सावन के समय हम व्रत तो करते ही हैं और भक्ति भाव के साथ भगवान को पूजते हैं. व्रत के फल से साधक की सभी मनोकामनाएं शीघ्र ही पूरी हो जाती हैं. इस के साथ ही यदि सावन के समय के दौरान कुछ विशेष उपाय भी किर जाएं तो इन उपायों को करने से घर में आय और सौभाग्य में अपार वृद्धि होगी. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहे तो सावन के दिन पूजा के बाद कुछ कार्यों को करें और पाएं अपार सफलता.
सारी इच्छाओं को पूरा करने के लिए इस सावन बाबा बैद्यनाथ में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023
सावन में इन चीजों को रखें धन स्थान पर
सावन सोमवार, मंगलवार या रविवार के दिन स्नान-ध्यान करके भगवान शिव की पूजा करना और उन्हें बेल पत्र अर्पित करना विशेष होता है. आप जो बेल पत्र अर्पित करें उस पर शिव मंत्र लिखें या ऊँ का नाम लिख कर इस पत्ते को शिवलिंग पर अर्पित करें. 108 बार शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें और फिर उस पत्ते को उठा कर अपने पास घर ले आएं और जहां अपना धन आप रखते हैं उस स्थान पर रख दें ऎसा करने से आर्थिक संकट समाप्त होगा.
सावन के शनिवार के दिन पीपल के पत्ते पर सिन्दूर की सहायता से ॐ नम: शिवाय लिखें. अब पीपल के पत्ते को हनुमान मंदिर में ले जाकर हनुमान जी के चरणों से छुआ कर इसे घर की तिजोरी में रखें. ऐसा लगातार पांच शनिवार करें. इस उपाय को करने से धन और सौभाग्य में धीरे-धीरे वृद्धि आने लगती है.
आर्थिक तंगी दूर करना चाहते हैं तो सावन के माह में किसी भी दिन एक छोटा डमरू खरीदकर घर ले आएं. भगवान शिव का पूजन करें और वह डमरु भगवान को अर्पित करें. पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें और डमरू को तिजोरी में रख दें. इस समय भगवान शिव से धन-संपत्ति और व्यापार में वृद्धि की प्रार्थना करें. इस उपाय को करने से धन में वृद्धि होती है.
सावन माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने हेतु काशी में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023