myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Saturn and Jupiter transit to Capricorn know about nichbhang yog effects on these zodiac

Saturn-Jupiter Transit: जानें क्या है "नीचभंग" राजयोग, किन राशियों पर होगा इसका प्रभाव

My Jyotish Expert Updated 13 Sep 2021 12:23 PM IST
Shani Sade Sati 2022
Shani Sade Sati 2022 - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
गोचर शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है गो + चर । जिसने गो का अर्थ है तारा जिसे आप नक्षत्र ग्रह के रूप में समझ सकते हैं तथा चर अर्थ है चलना। तथा इस प्रकार गोचर का अर्थ है ग्रह का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करना। तथा इन ग्रहों के एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने का कई राशियों पर इसका प्रभाव पड़ता है तथा जो व्यक्ति के जीवन से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में शुभ अशुभ प्रभाव डालते है। इस सितंबर माह में जो शनि 20 जनवरी 2020 से गोचर कर रहे हैं और 14 सितंबर से देव गुरु बृहस्पति भी मकर राशि में आ जायेंगे। गुरु मकर राशि में 21 नवंबर तक विराजमान रहेंगे और शनि 29 अप्रैल 2022 तक। दोनों ग्रहों की युति से नीचभंग राजयोग का निर्माण होगा। और इस नीचभंग राजयोग का प्रत्येक राशि पर कोई न कोई शुभ व अशुभ प्रभाव अवश्य पड़ेगा। लेकिन मेष राशि, वृषभ राशि, कर्क राशि और मीन राशि के जातकों पर इस राशि परिवर्तन का शुभ प्रभाव पड़ेगा। यह गोचर इन राशि जातकों के लिए आर्थिक रूप और कार्य क्षेत्र में बेहतर होने के अवसर लेकर आया है। 

इस पितृ पक्ष गया में कराएं श्राद्ध पूजा, मिलेगी पितृ दोषों से मुक्ति : 20 सितम्बर - 6 अक्टूबर 2021

• मेष राशि पर प्रभाव

मेष राशि जातकों के लिए नीचभंग राजयोग उनके करियर में उपलब्धि के विशेष अवसर लेकर आया है। तथा यह समय में पारियों के लिए बहुत लाभदायक साबित हो सकता है। तथा व्यापारी किसी नए कार्य में निवेश करेंगे, तो इन्हें उस कार्य से लाभ प्राप्त होने की संभावना है। और साथ ही यदि कोई नौकरी पेशा में है तो उसके वेतन बढ़ने की संभावना है। और उनकी कार्य स्थान पर मान सम्मान की प्राप्ति होगी। इस राशि के लोगों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। और यदि इन्होंने किसी को धन उधार दिया हुआ है तो वह भी वापस आ जाएगा।

• वृषभ राशि पर प्रभाव

वृषभ राशि वाले लोगों को उनके भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। और यह जिस नौकरी की तलाश में थे वह नौकरी भी इन्हें प्राप्त होने की संभावना है। और कोई किसी नौकरी पेशे में है तो उसके पदोन्नति के अवसर बन रहे हैं। तथा आपको अपने कार्यस्थल पर अपने वरिष्ठों का सहयोग प्राप्त होगा। तथा आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। तथा यदि आपके अत्यधिक फालतू खर्चे हैं तो उन पर भी काबू कर पाएंगे। और आपके आय के स्रोत में वृद्धि भी हो सकती है। तथा आप का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।

• कर्क राशि पर प्रभाव

यदि आपने अपने किसी कार्य में साझेदारी कर रखी है तो उससे लाभ प्राप्त की संभावना है। और यदि आप किसी नौकरी पेशे में हैं तो आपके अपने कार्यस्थल पर मान सम्मान प्राप्त होगा। और साथ में वेतन भी बढ़ सकता है। तथा करियर में भी लाभ प्राप्त होगा। और यदि आप किसी नए व्यापार में निवेश करना चाहते हैं तो यह निवेश करने के लिए उचित समय है। और आपको अपने व्यापार में भी लाभ प्राप्त होगा। तथा आप ने यदि किसी धार दिए हुए हैं और वह नहीं मिल रहे तो इस अवधि में वह पैसे भी आपको मिलेगें।

• मीन राशि पर प्रभाव

मीन राशि वालों के जातकों के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा। तथा यदि आप किसी आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो उससे भी ने राहत मिलेगी। और यदि आप इस अवधि में कोई नया निवेश करते हैं तो उस निवेशों से भी आप को भविष्य में लाभ प्राप्त होगा। तथा आप आए के विभिन्न स्रोतों को प्राप्त करने में सफल रहेंगे। और यदि आप किसी नौकरी पेशे में है तो आप के वेतन वृद्धि या पदोन्नति की संभावना है।

इस पितृ पक्ष, 15 दिवसीय शक्ति समय में गया में अर्पित करें नित्य तर्पण, पितरों के आशीर्वाद से बदलेगी किस्मत : 20 सितम्बर - 6 अक्टूबर 2021

जीवन के संकटों से बचने हेतु जाने अपने ग्रहों की चाल, देखें जन्म कुंडली

सर्वपितृ अमावस्या को गया में अर्पित करें अपने समस्त पितरों को तर्पण, होंगे सभी पूर्वज एक साथ प्रसन्न -6 अक्टूबर 2021

 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X