myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Why is Hanuman Ji Worshiped on Saturday Hanuman Pooja Benefits

शनिवार के दिन क्यों की जाती है हनुमान जी की पूजा ? जानें महत्व एवं लाभ

Myjyotish Expert Updated 12 Mar 2021 10:25 PM IST
Shanivaar Pooja
Shanivaar Pooja - फोटो : Myjyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार का दिन वैसे तो शनि देव को समर्पित है इसलिए इस दिन उनकी ही पूजा करते हैं। शनि देव को कर्म फल दाता भी कहा जाता है यानि वो इंसानों को उनके कर्मों का फल प्रदान करते हैं। शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को उनकी पूजा करते हैं। किंतु शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से भी शनि देवता प्रसन्न होते हैं और शुभ फल प्रदान करते हैं। शनिवार के दिन हनुमान जी पूजा करने के पीछे भी एक कहानी है

रामायण, राम चरित मानस आदि धर्म ग्रंथों के अनुसार त्रेता युग लंका के महाराज रावण अत्यंत ज्ञानी एवम् बलवान था उसने सभी नव ग्रह को अपने वश में कर रखा था। सभी ग्रह उसकी कुंडली में अपना स्थान बदलने से पूर्व रावण को बताते थे की उनकी स्थिति परिवर्तन से से क्या प्रभाव पड़ता है। इसी प्रकार जब शनि देव की बारी रावण के राशि में प्रवेश करने की आई तो वे रावण को अपने प्रभाव के बारे में बताने आए जिसे सुनकर रावण ने उन्हें बंदी बना लिया और उल्टा बांध कर लटका दिया।

 होली के दिन, किए-कराए बुरी नजर आदि से मुक्ति के लिए कराएं कोलकाता में कालीघाट स्थित काली मंदिर में पूजा - 28 मार्च 2021

इसके पश्चात जब हनुमान जी माता सीता की खोज के लिए लंका आए और मेघनाथ ने उन्हें बंदी बना लिया और सजा के रूप में उनकी पूंछ में आग लगाई गई तो वे लंका में आग लगाने की कोशिश करने लगे किंतु लंका में आग ही नहीं लग रही थी इसी कोशिश में वे अचानक से उस कक्ष में पहुंचे जिसमे रावण ने शनि देव को बंदी बना कर रखा था। हनुमान जी ने उन्हें पहचान कर उन्हें मुक्त करवाया और अपने आने का कारण बताया तथा यह भी बताया कि वे प्रयत्न कर के भी लंका में आग नहीं लगा पा रहे हैं। इसके बाद शनि देव ने उनसे कहा कि यदि आप ( हनुमान ) लंका में आग लगाना चाहते हैं तो जिस ओर मेरी दृष्टि जाती है उधर आग लगाइए इस प्रकार हनुमान जी ने शनि देव को रावण की कैद से मुक्ति दिलाई एवम् लंका दहन कर माता सीता की खोज कर आए।

शनि देव को रावण की कैद में मुक्ति दिलाने की वजह से शनि देव ने हनुमान जी को ये वर दिया कि यदि कोई व्यक्ति शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करेगा तो उसके ऊपर से शनि के प्रभाव से मुक्ति मिलेगी शनिवार को सूर्योदय के समय नहाकर श्री हनुमते नमः मंत्र का जप करें करते हुए तांबे के लोटे में जल और सिंदूर मिला कर हनुमानजी को अर्पित करें, उनको गुड़ का भोग लगाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। मान्यता है कि शनिवार को हनुमान जी की पूजा करने से शनि की साढ़ेसाती से होने वाले कष्टों का निवारण हो जाता है। राम भक्त हनुमान की शनिवार को पूजा  से शनि का प्रकोप नियंत्रित होता है। इससे सूर्य व मंगल के साथ शनि की शत्रुता व योगों के कारण उत्पन्न कष्ट भी दूर हो जाते है।

हनुमान जी की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन व्रत करके शाम के समय बूंदी का प्रसाद बांटने से भी पैसों की तंगी दूर हो जाती है। शनिवार की शाम को हनुमान मंदिर में जाएं। एक सरसों के तेल का और एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं। वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान जी की कृपा पाने का ये एक अचूक उपाय है। शनिवार के दिन हनुमानजी के पैरों में फिटकरी रखें फिर जिन्हें बुरे सपने आते हों वे अपने सिरहाने इस फिटकरी को रखें। बुरे सपने नहीं आएंगे। शनिवार की सुबह स्नान करने के बाद बड़ के पेड़ का एक पत्ता तोड़ें और इसे साफ पानी से धो लें। अब इस पत्ते को कुछ देर हनुमानजी के सामने रखें। इसके बाद इस पर केसर से श्रीराम लिखें। अब इस पत्ते को अपने पर्स में रख लें। साल भर आपका पर्स पैसों से भरा रहेगा।

 यह भी पढ़े :-         

बीमारियों से बचाव के लिए भवन वास्तु के कुछ खास उपाय !  

क्यों मनाई जाती हैं कुम्भ संक्रांति ? जानें इससे जुड़ा यह ख़ास तथ्य !

जानिए किस माला के जाप का क्या फल मिलता है

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X