मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों का हल
रज संक्रांति समय
यह संक्रांति 15 जून 2023 दिन गुरुवार के दिन मनाई जाएगी. संक्रांति का समय शाम 18 बजकर 16 मिनट तक रहेगा, इस समय सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करेगा. संक्रांति पुण्य काल शाम 18 बजकर 16 मिनट से 19 बजकर 20 मिनट तक रहेगा,संक्रांति महा पुण्य काल 18:29 से 19:20 तक रहेगा. इसके अलावा स्नान दान से संबंधित कार्य इस दिन किए जा सकेंगे.
संक्रांति से जुड़ी लोक धार्मिक मान्यताएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य हर महीने एक राशि को छोड़कर दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो यह संक्रमण काल होता है, इसलिए इसे संक्रांति कहते हैं. संक्रमण काल के कारण इस समय को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है, इस समय प्रकृति में मौसम में परिवर्तन होने का समय होता है, इसलिए इस समय कुछ कार्य करना आवश्यक माना जाता है, विशेष रूप से स्नान का कार्य, को करना अधिक अनुकूल माना जाता है. इसे धार्मिक में शरीर की शुद्धि एवं मानसिक चेतना की मजबूत के रुप में प्राप्त किया जाता है. रज संक्रांति के दिन स्नान, दान और अन्य धार्मिक कार्यों को करने से जीवन में शुभता बनी रहती है. इस समय पर पितरों के लिए तर्पण से संबंधित कार्य भी किए जाते हैं.
समस्या आपकी समाधान हमारा, आज ही बात करें देश के प्रसिद्ध ज्योतिषियों से
और कुछ जगहों पर इस समय को राजा या राजा संक्रांति के रूप में मनाया जाता है. मान्यताओं के अनुसार इस समय पृथ्वी रजस्वला हो जाती है. धर्म शास्त्रों में पृथ्वी को पृथ्वी और भूदेवी के नाम से पुकारा जाता है, इसलिए कहीं-कहीं यह समय पृथ्वी के मासिक चक्र से जुड़े विकास का प्रतीक भी दर्शाता है, इसलिए इस समय किसी भी प्रकार की मिट्टी नहीं खोदी जाती है. इस समय खुदाई का कोई कार्य नहीं किया जाता है और पूजा की जाती है. भूदेवी का प्रतीक मानकर पूजा जाता है. मंदिरों में इस दिन पर विशेष पूजा अर्चना का विधान रहता है.