myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Rishi Panchami katha path mahatva

जानिए ऋषि पंचमी की कथा से लेकर अनुष्ठान तक सभी ज़रूरी बातें

ज्योतिषाचार्य राज रानी Updated 11 Sep 2021 10:08 PM IST
Rishi Panchami 2021
Rishi Panchami 2021 - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन
भादो माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी मनाई जाती है. ऋषि पंचमी का पर्व ऋषि मुनियों के पूजन एवं उनके महत्व को दर्शाता है. इस दिन गुरुओं के प्रति सम्मान अभिव्यक्त किया जाता है. ऋषि परंपरा में समस्त ऋषियों गुरुओं का स्मरण किया जाता है. भक्ति और विश्वास के साथ किया जाता है इस दिन को माना जाता है. ये दिन ज्ञान और आध्यात्मिक ऊर्जा को स्वयं में समाहित करने का दिन होता है. इस दिन ऋषियों का नाम स्मरण किया जाता है. सप्तऋषियों की पूजा समेत सभी ऋषियों का पूजन होता है. भारतीय परंपरा में संत-साधु-ऋषि-गुरु इन सभी का महत्वपूर्ण स्थान रहा है. इनके प्रति समान एवं भक्ति को दर्शाने से जीवन में शुभता का आगमन होता है. जीवन में सकारात्मक ऊर्ज अका संचार होता है. इस दिन देश भर में संतों की पूजा विधि-विधान से की जाती है. ऋषियों हेतु व्रत कथा पाठ करने का विशेष महत्व होता है. इस शुभ दिन व्रत एवं उपवास धारण करने से देह निर्मल होती है तथा इंद्रियां शांत होती है. इस दिन  व्रत एवं उपवास को करने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है और भक्तों को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. ऋषि पंचमी का पर्व संतों के प्रति सम्मान, भक्ति, कृतज्ञता और समर्पण के भाव का प्रतिनिधित्व करता है. 

काशी दुर्ग विनायक मंदिर में पाँच ब्राह्मणों द्वारा विनायक चतुर्थी पर कराएँ 108 अथर्वशीर्ष पाठ और दूर्बा सहस्त्रार्चन, बरसेगी गणपति की कृपा ही कृपा -10 सितम्बर, 2021

ऋषि पंचमी पूजा अनुष्ठान

भारतीय परंपरा में एवं वेद इत्यादि ग्रंथों में ऋषियों के स्वरुप को बहुत ही सुंदर ढंग से निरुपित किया गया है. पौराणिक काल से ही ऋषियों के प्रति किए जाने वाले भक्ति के कार्य आज भी मौजूद हैं. हिमालय का तो स्वरुप ही इन ऋषि मुनियों द्वारा परिभाषित हुए बिना संपूर्ण नही हो सकता है. प्राचीन काल में यह व्रत केवल पुरुषों द्वारा ही मनाया जाता था, लेकिन समय और आधुनिक दृष्टिकोण में बदलाव के साथ महिलाओं ने भी इसका पालन करना शुरू कर दिया है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व है. सप्तर्षि की मूर्तियों की स्थापना और पूजा की जाती है, इसके बाद चंदन का तिलक लगाकर और फूल, धूप, दीया आदि चढ़ाते हैं. इस दिन पूजा में केसरी वस्त्र अथवा श्वेत वस्त्र का उपयोग शुभ होता है तथा मंत्रों का जाप करना चाहिए. 

ऋषि पंचमी कथा

ऋषि पंचमी कथा का वर्णन कई रुपों में प्राप्त होता है, जिसका सार ऋषियों की कृपा दृष्टि और उनके शुभ कर्मों के द्वारा जगत कल्याण की बात को दर्शाता है. ऋषि पंचमी की एक कथा अनुसार प्राचीन काल में एक गांव में एक ब्राह्मण दंपति निवास किया करते थे. पति-पत्नी दोनों ही शुभ कर्मों को करने वाले थे, उनकी दो संतानें थी एक कन्या और एक पुत्र. पुजारी ने अपनी बेटी का विवाह एक ब्राह्मण परिवार में किया, लेकिन, प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण उनके दामाद की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है. विधवा बेटी अपने मायके आ जाती है और वहीं रहने लगती है. एक रात अचानक उसने देखा कि उसके शरीर पर भारी संख्या में कीड़े रेंग रहे होते हैं. अपनी बेटी की यह दशा देख माता-पिता व्याकुल हो उठते हैं वह उसे एक ऋषि के पास ले जाते हैं. जहां पुजारी उसे उनकी कन्या के पूर्व जन्म के वृतांत को सुनाता है. पूर्व जन्म में किए गए पापों के कारण ही उस कन्या को इस जन्म में इस प्रकार का कष्ट भोगना पड़ रहा था. ऋषि उन्हें सलाह देते हैं कि वे अपनी बेटी को अपने पिछले पापों से छुटकारा पाने के लिए भक्ति और विश्वास के साथ ऋषि पंचमी का व्रत रखने के लिए कहें. लड़की निर्देशानुसार उस व्रत को करती है और व्रत के प्रभाव स्वरुप पूर्व जन्मों के पापों के दुष्प्रभावों से उसे मुक्ति प्राप्त होती है.


ललिता सप्तमी को ललिता सहस्त्रनाम स्तोत्र के पाठ से लक्ष्मी माँ की बरसेगी अपार कृपा, - 13 सितम्बर, 2021
गणपति स्थापना और विसर्जन पूजा : 10 से 19 सितंबर
माँ ललिता धन, ऐश्वर्य व्  भोग की देवी हैं - करायें ललिता सहस्त्रनाम स्तोत्र, फ्री, अभी रजिस्टर करें


 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X