myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   remedies for night mare: If you also have bad dreams then do these remedies

Remedies for Nightmares: यदि आपको भी आते है बुरे सपने तो करे ये 10 उपाय

Myjyotish Expert Updated 24 Feb 2022 03:56 PM IST
यदि आपको भी आते है बुरे सपने तो करे ये 10 उपाय
यदि आपको भी आते है बुरे सपने तो करे ये 10 उपाय - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

यदि आपको भी आते है बुरे सपने तो करें यह 10 उपाय


सपने देखना सबको अच्छा लगता है और सभी सपने भी देखते है। आज हम इस लेख में आपको बतायेंगे सपनों से जुड़ी कुछ बाते। कहा जाता है जो सपने आप सूर्य उदय से कुछ घंटे पहले देखते है उनका सीधा संबंध आपकी जीवन में होने वाली घटनाओं से और आपके भविष्य से होता है। इस कथन का पौराणिक काल में रामायण और महाभारत में भी जिक्र किया है। तो आईये जानते है की बुरे सपने आने पर क्या उपाय करने चाहियें।

1. यदि आपने कोई बुरा सपना देखा है जो आपको परेशान कर रहा है या फिर कोई डरावना सपना देख लिया है तो आप अपने घर में रखे तुलसी जी के पौधे के पास जाए और अपनी परेशान भगवान विष्णु को बता दे इससे आपका भय दूर होगा और परेशानी टल जाएगी।

2. सपना देखने के बाद जब आपकी आँख खुले तो अपने ईष्ट देवता के चरणों में नमन करें। उनसे प्रार्थना करें कि वह रक्षा करें और मार्गदर्शन दें। अपनी धार्मिक आस्था के अनुसार, धार्मिक स्थान- मंदिर, गुरुद्वारे या गिरिजाघर या मस्जिद आदि में जाकर ईश्वर को नमन करें और कुछ चढ़ावा चढ़ाएं। इस चढ़ावे के बाद किसी मंदिर में अथवा किसी भिखारी को दान कर दें।
       
महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक और 21 माला महामृत्युंजय जाप, दूर होंगे सभी कष्ट व् मिलेगी हर कार्य में सफलता

3. बुरा सपना देखने के बाद दिन में कुछ चीजों को जल में प्रवाहित करने से भी लाभ होता है। ये चीजें दिन या वार को ध्यान में रखकर प्रवाहित करनी चाहिए।

4. अगर आपने सोमवार की रात में सपना देखा है तो अगले दिन यानी मंगलवार को सफेद चीजों का दान करें। जैसे, चावल, चीनी, नारियल किसी मंदिर अथवा किसी जरूरतमंद को दान करें। भगवान शिव के मंदिर में जाकर उन्हें सफेद पुष्प अर्पित करें।

5. मंगलवार की रात में बुरा सपना देखने पर आप अगले दिन मूंग की दाल या बिना छिलके की मूंग का दान करें। नारियल और लाल फूल हनुमान मंदिर में अर्पित करें। आप हनुमान मंदिर जाकर बूंदी का भोग बजरंगबली को अर्पित कर हनुमान चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं।

6. बुधवार की रात में बुरा सपना देखने पर साबुत मूंग, हरी सब्जियां जरूरतमंदों को दान करें। यदि आप चाहें तो चांदी से बना कोई आभूषण किसी मंदिर में चढ़ा सकते हैं। भगवान गणपति की पूजा अर्चना करें और उन्हें नारियल चढ़ाएं। 

 मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में कराएं पूजन, नए वर्ष के समस्त विघ्न एवं बाधाएं होंगी दूर 

7. गुरुवार की रात में देखे हुए बुरे सपनों का प्रभाव टालने के लिए पीले कपड़े के साथ हल्दी और चने की दाल का दान करें। आप नवग्रह मंदिर में देवगुरु बृहस्पति के विग्रह पर पीले फूल और पीली मिठाई अर्पित कर सकते हैं।

8. यदि आप शुक्रवार की रात को बुरा सपना देखते है तो आप को सफेद चीजों का दान करना चाहिए। आप मिश्री, चावल, मीठे बताशे, सफेद मिठाई का दान कर सकते हैं। देवी मां के किसी भी स्वरूप की पूजा करते हुए उन्हें नारियल अर्पित करें यह आपके लिए लाभदायक होगा। 

9. यदि आपने शनिवार की रात में बुरा सपना देखा है तो आप शनिदेव से संबंधित चीजों का दान करें। जैसे आप लोहे से बनी वस्तुएं, जूते, कंबल या काले कपड़ों का दान कर सकते हैं। सरसों का तेल और उड़द की दाल शनि मंदिर में चढ़ाएं।

10. वही यदि आपने रविवार की रात में बुरा सपना देखा है तो आप गेहूं का दलिया, गुड़, लाल कपड़े में से किसी भी चीज का दान कर सकते हैं। मंदिर में जाकर लाल फूल और नारियल भगवान को अर्पित करें।

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में किस दिशा में रखे दवाईयां

यह सब उपाय करने से आपके बुरे सपनो का प्रभाव आपके भविष्य पर कम होगा और आपको परेशानियों से मुक्ति भी मिलेगी।


अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।

 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X