Rakshabandhan Panchak : रक्षाबंधन 2023 पर रहेगा पंचक का भी साया, जानिए इसका प्रभाव
- फोटो : my jyotish
इस बार राखी के पर्व के दौरान कुछ विशेष योगों की प्राप्ति होती दिखाई देगी. इसमें से पंचक की स्थिति का निर्माण भी इसी समय पर होने वाला है. रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस वर्ष के दौरान रक्षाबंधन के समय जहां भद्रा काल का साया होने के कारण लोग असमंजस की स्थिति में हैं
वहीं पंचक को लेकर भी कुछ शंका बनी हुई दिखाई देती है. राखी 30 अगस्त को बांधें या 31 अगस्त को ओर पंचक में इसका होना कैसा रहेगा यह सभी बातें मन में परेशानी दे सकती हैं तो इन सभी से बचाव के शास्त्रीय विचार भी मौजूद हैं. ,आइये जानते हैं कि रक्षाबंधन में पंचक को लेकर कैसा रहने वाला है प्रभाव और राखी के लिए पंचक का महत्व
सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023
रक्षाबंधन और पंचक
पंचांग के अनुसार 30 अगस्त को भद्रा काल सुबह 10.58 बजे से शुरू होकर रात 09.01 बजे तक रहेगा. इसी के साथ पंचक का समय बुधवार, 30 अगस्त 2023 को सुबह 10.19 बजे से शुरू होगा. इस समय चंद्रमा का राशि बदलाव पंचक के निर्माण का समय होगा. पंचक की समाप्ति का समय 03 सितंबर 2023 को सुबह 10.38 बजे पर होगा. ऐसे में जहां भद्रा के समय के बाद कई लोग पंचक के कारण भी परेशान रहते हैं.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
शास्त्रों में पंचक से जुड़ी कुछ खास जानकारी प्रदान की गई है जिसके अनुसार ऐसा माना जाता है कि पंचक अशुभता की आशंका लेकर आता है. ऐसा माना जाता है कि यदि पंचक में कोई भी कार्य किया जाता है तो उसकी आवृत्ति पांच गुना होती है. ऐसे में इस दौरान कोई भी काम करना चाहे शुभ हो या अशुभ, उचित नहीं माना जाता है. लेकिन इसके बावजूद पंचक का किसी भी त्योहार को लेकर ज्यादा महत्व नहीं होता है.
पंचक में दक्षिण दिशा कि यात्रा करना अच्छा नहीं माना जाता है. किसी की मृत्यु होने पर पंचक में दाह-संस्कार करना भी अच्छा नहीं होता है पंचक के समय में लकड़ी काटने का कार्य भी पूर्णतया वर्जित माना गया है.
नाग पंचमी पर परिवार मे सुख एवं समृद्धि प्राप्ति करने का एक मात्र उत्तम दिन, घर बैठे कराएं पूजा नागवासुकि मंदिर, प्रयागराज - 21 अगस्त 2023
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 2023
पंचक और अन्य मुहूर्त की स्थिति को देखते हुए इन सभी स्थितियों के बीच, रक्षाबंधन 2023 में राखी बांधने का शुभ समय 30 अगस्त 2023 को रात 09.02 बजे से 31 अगस्त को सुबह 07.05 बजे तक रहेगा. ध्यान रखें कि 31 अगस्त को सावन पूर्णिमा सुबह 07.05 बजे तक है, इस समय कोई भद्रा काल नहीं है लेकिन पंचक तो रहेगा. कुछ स्थानों पर भद्रा पुच्छ को ध्यान में रखते हुए राखी बांधी जाएगी.