myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Raawan asthiyan Ravan dehan Dusshera reason facts

जानिए घर क्यों लाते हैं दहन के बाद रावण की अस्थियां, आख़िर क्या हैं इनके पीछे के राज़

My Jyotish Expert Updated 15 Oct 2021 01:04 PM IST
ravan dahan
ravan dahan - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
अधर्म और असत्य पर धर्म और सत्य की जीत का प्रतीक मनाकर रावण का पुतला जलाया जाता है। इस दिन भगवान राम ने लंकापति रावण का वध करके माता सीता को रावण से मुक्त कराया था। रावण के अंत को याद करने के लिए हर साल नवरात्र से दशहरा तक देश के अलग-अलग भागों में रामलीला का मंचन किया जाता और दशहरे के दिन रावण दहन का उत्सव मनााया जाता है लेकिन दिल्ली से सटे नोएडा के एक गांव बिसरख में रामलीला का मंचन नहीं किया जाता है और ना रावण दहन होता है। इसके पीछे एक पौराणिक मान्यता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां जब भी रामलीला का आयोजन हुआ है या फिर रावण को जलाया गया है तब यहां किसी ना किसी की मौत हो जाती है। इस वजह रामलीला हमेशा अधूरी रह जाती है इसलिए लोगों ने रामलीला और रावण दहन का आयोजन हमेशा के लिए बंद कर दिया.


इस नवरात्रि, सर्व सुख समृद्धि के लिए कामाख्या देवी शक्ति पीठ में करवाएं दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ : 7 - 13 अक्टूबर 2021 - Durga Saptashati Path Online


बिसरख गांव के जिक्र शिवपुराण में भी किया गया है। पुराणों के अनुसार, त्रेता युग में इस गांव में ऋषि विश्रवा का जन्म हुआ था। इस गांव में उन्होंने शिवलिंग की स्थापना की थी। ऋषि विश्रवा के घर ही रावण का जन्म हुआ था। रावण ने भगवान शिव की तपस्या भी इसी गांव में की थी और जिससे प्रसन्न होकर भगवान ने उसे बुद्धिमान और पराक्रमी होने का वरदान दिया था।


अबतक मिल चुके हैं 25 शिवलिंग

स्थानीय निवासियों के अनुसार, अब तक इस गांव में 25 शिवलिंग मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि एक शिवलिंग की गहराई इतनी है कि खुदाई के बाद भी उसका छोर अभी तक नहीं मिला है। साथ ही यह सभी शिवलिंग अष्टभुजा वाले हैं, जो कहीं पर भी नहीं हैं। बिसरख गांव में रावण का एक मंदिर में भी है, जिसकी हर रोज पूजा भी होती है। साथ ही अपने हर शुभ काम की शुरुआत रावण की पूजा आरधना के बाद ही शुरू की जाती है।


राक्षस जाति का किया था उद्धार

यहां रहनेवाले लोगों का तर्क है कि रावण ने राक्षस जाति का उद्धार करने के लिए माता सीता का अपहरण किया था। इसके अलावा रावण को कहीं बुरा नहीं बताया गया है। रावण ने अपनी राजनीतिक सूझबूझ से ही भगवान शिव से उनकी लंका ले ली।

हिंदी पंचांग के अनुसार,अश्विन मास में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को विजय दशमी या दशहरा का त्योहार मनाया जाता है। सनातन धर्म में इस दिन को अधर्म पर धर्म की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस बार दशहरा का पर्व 15 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार को पड़ रहा है। प्रत्येक वर्ष लोग रावण के पुतले का दहन करके बुराई के प्रतीक को जलाते हैं, लेकिन इसी के साथ रावण एक प्रकांड पंडित व महाज्ञानी विद्वान था। रावण के ज्ञान और विद्वता की प्रशंसा स्वयं प्रभु श्री राम ने भी की थी। विजयदशमी की तिथि को अत्यंत शुभ माना जाता है और इस दिन शस्त्र पूजन का भी विधान है। इसके अलावा भी इस तिथि को लेकर कई मान्यताएं हैं, उन्हीं में से एक मान्यता है रावण दहन के बाद बचे अस्थि-अवशेषों को अपने घर ले जाना। यह अत्यंत ही शुभ माना जाता है। तो चलिए जानते हैं कि रावण की अस्थियों को घर ले जाना क्यों माना जाता है इतना शुभ और कैसे शुरु हुई ये परंपरा। 


ये भी पढ़ें-
नवरात्रि स्पेशल - 7 दिन, 7 शक्तिपीठ में श्रृंगार पूजा : 7 - 13 अक्टूबर 

नवरात्रि पर कन्या पूजन से होंगी मां प्रसन्न, करेंगी सभी मनोकामनाएं पूरी : 13 अक्टूबर 2021- Navratri Kanya Pujan 2021 

जानिए अपने घर की बनावट का शुभ या अशुभ प्रभाव पूछिए वास्तु विशेषज्ञ से



 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X