myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   pitra paksh brahman bhojan facts significance

Pitru Paksha 2021: जानिए श्राद्ध में ब्राह्मणों को भोजन कराते वक्त किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी

My Jyotish Expert Updated 06 Oct 2021 11:07 AM IST
barahmin bhojan 2021
barahmin bhojan 2021 - फोटो : google photo
विज्ञापन
विज्ञापन
पितृ पक्ष या पितरपख, 16 दिन की वह अवधि (पक्ष/पख) है जिसमें हिन्दू लोग अपने पितरों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हैं और उनके लिये पिण्डदान करते हैं। इसे 'सोलह श्राद्ध', 'महालय पक्ष', 'अपर पक्ष' आदि नामों से भी जाना जाता है। गीता जी के अध्याय 9 श्लोक 25 के अनुसार पितर पूजने वाले पितरों को, देेव पूजने वाले देवताओं को और परमात्मा को पूजने वाले परमात्मा को प्राप्त होते हैं अर्थात् मनुष्य को उसी की पूजा करने के लिए कहा है जिसे पाना चाहता है अर्थात समझदार इशारा समझ सकता है कि परमात्मा को पाना ही श्रेष्ठ है। हिंदू धर्म अनुसार आश्विन कृष्ण पक्ष में पितृ पृथ्वी लोक पर आते हैं और अपने हिस्से का भाग अवश्य किसी ना किसी रूप में ग्रहण करते है। सभी पितृ इस समय अपने वंशजों के द्वार पर आकर अपने हिस्से का भोजन सूक्ष्म रूप में ग्रहण करते हैं। भोजन में जो भी खिलाया जाता है, वह पितृों तक पहुंच ही जाता है। अपने स्वर्गवासी पूर्वजों की शांति व मोक्ष के लिए किया जाने वाला दान व कर्म ही श्राद्ध कहलाता है। जिसने हमें जीवन दिया। इस प्रकार तीन पीढ़ियों तक के लिए किया जाने वाला यज्ञ, पिंडदान और तर्पण ही श्राद्ध कर्म कहलाता है। श्राद्ध के दिनों में दान-पुण्य किया जाता है और ब्राह्मणों को भोजन कराया जाता है। कहते हैं कि ऐसा करने से पूर्वज खुश होते हैं औप आपको सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते है। इस बार पितृपक्ष 20 सितंबर से शुरू हुआ है जो कि 6 अक्टूबर तक रहेगा। 


इस पितृ पक्ष गया में कराएं श्राद्ध पूजा, मिलेगी पितृ दोषों से मुक्ति : 20 सितम्बर - 6 अक्टूबर 2021



पितरों के नाम से दान पुण्य करना चाहिए. अगर संभव नहीं है तो मृत्यु तिथि के दिन विधिवत तरीके से श्राद्ध करें. मान्यता है कि ब्राह्मणों के मुख के द्वारा ही देवता हव्य और पितर कव्य ग्रहण करते हैं। अगर उन के श्राद्ध में किसी भी तरह की कमी रह जाती है तो वह वापिस आ जाते है और यह अच्छा नही माना जाता है। ऐसा होने से आप को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। श्राद्ध में ब्राह्मणों को भोजन कराया जाता है आइए जानते हैं कि श्राद्ध में भोजन कराते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए वह कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए जिससे की श्राद्ध की पूजा  आसानी से पूर्ण हो पाएगा और आपके पितर भी आपसे प्रसन्न हो और आपको किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा आइए जानते हैं इन नियमो के बारे में।

दिन में करे श्राद्ध

शास्त्रों में सुबह और शाम का समय देवकार्यों के लिए है और दोपहर का समय पितरों के लिए माना जाता है. पितरों की तिथि के दिन श्राद्ध करें और ब्राह्मणों को दक्षिण दिशा में कुश या लकड़ी के पटे पर बैठाकर भोजन कराएं. क्योंकि दक्षिण दिशा यम की मानी जाती है और पितर इस दिशा से आते जाते हैं.


इन बर्तनों का करे इस्तेमाल 

श्राद्ध करने से पहले इस बात की जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए कि आप को श्राद्ध में किन बर्तनों का इस्तेमाल करना चाहिए श्राद्ध में पीतल तांबे और कांसे के बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता है भूलकर भी लोहे के या स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए इन बर्तनों का इस्तेमाल करना अशुभ माना गया है इसीलिए आप इनका इस्तेमाल ना करें श्राद्ध के लिए तांबे और कांसे के बर्तनों का इस्तेमाल ही करें


मौन रुप से कराए भोजन

 मान्यता है कि श्राद्ध के समय मोन रहना चाहिए  ऐसा न करने से ऐसा करने से पितर को भोजन नहीं पहुंचता है तो टोक लग जाती है इसीलिए ध्यान रहे कि जब आप भोजन कराएं तो वह पूर्णता मोन रूप से होना चाहिए उस समय किसी भी तरह की आवाज नहीं होनी चाहिए ऐसा करना शुभ होता है और हमारे पितर भी हम से प्रसन्न होते हैं इसलिए इस बात का ध्यान रखना  अति आवश्यक है

दक्षिण दिशा में जलाएं दीपक

हम किसी भी कार्य में दीपक का महत्व कभी नहीं भूलते हैं कोई त्यौहार हो या किसी आराध्य भगवान की पूजा हम दीपक का इस्तेमाल हमेशा करते हैं साथ में भी दीपक का इस्तेमाल किया जाता है और यह शुभ होता है श्राद्ध के दिन दक्षिण दिशा में पितर के नाम से दीपक जलाना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और आपको दीर्घायु, मोक्ष, धन वृद्धि, राज्यभोग का आशीर्वाद देते हैं. 



इसे भी पढें-
सर्वपितृ अमावस्या को गया में अर्पित करें अपने समस्त पितरों को तर्पण, होंगे सभी पूर्वज एक साथ प्रसन्न -6 अक्टूबर 2021 

इस पितृ पक्ष, 15 दिवसीय शक्ति समय में गया में अर्पित करें नित्य तर्पण, पितरों के आशीर्वाद से बदलेगी किस्मत : 20 सितम्बर - 6 अक्टूबर 2021 

दरिद्रता से मुक्ति के लिए ज़रूरी है अपने ग्रह-नक्षत्रों की जानकारी, देखिए अपनी जन्म कुंडली मुफ़्त में



 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X