myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Pitra hints astrology life message dreams

जानिए सपने में पितर आगमन क्या देता है संकेत, कैसे समझें पूर्वज हमसे क्या कहना चाहते हैं…!

My jyotish expert Updated 16 Aug 2021 11:25 AM IST
सपने में पितर आगमन
सपने में पितर आगमन - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन
हम सभी को कभी न कभी अपने जीवन में सपने जरूर आते हैं लेकिन क्या यह सपने हमारे भविष्य के लिए हमें संकेत देते हैं या इनके कोई मायने नहीं हैं, इसको लेकर हम सभी के मन में सवाल जरूर आते होंगे। अगर हम ज्योतिष को मानी तो यह सपने हमें कई तरह के संकेत देते हैं, जिनके आधार पर हम आने वाले शुभ और अशुभ समय का अनुमान लगा पाते हैं। यदि आपको अपने सपने में अपने पितर यानी पूर्वज दिखाई दे तो उस सपने का विशेष महत्व होता हैं, यह हमें कुछ संकेत देते हैं कुछ संकेत आपके लिए फलदाई होते हैं, और कुछ संकेत नुकसानदायक होते हैं, संकेतों से यह पता चलता है कि आपके पितर आपसे कितना खुश है और अगर वह नाखुश हैं,तो आपको इसके लिए कुछ उपाय अवश्य करनी चाहिए। ताकि आपके पितर आपसे प्रसन्न हो और आपके जीवन में सब कुछ अच्छा और मंगलकारी हो।

रुद्राभिषेक है शिव जी को प्रसन्न करने का सर्वश्रेष्ठ उपाय, महाकालेश्वर में कराने हेतु बुक करें

• जानिए पितर स्वपन में क्यों आते है।
शास्त्रों के अनुसार माना जाता है, पितरपक्ष में हमारे पूर्वज धरती पर किसी न किसी रूप में आते हैं, हम भी उन्हें ऊर्जा प्रदान करने के लिए उनकी तिथि में श्राद्ध करते हैं, श्राद्ध के माध्यम से भोग के रूप में ऊर्जा ग्रहण करके अपने लोक दोबारा चले जाते हैं। लेकिन कई बार हमसे पितर संतुष्ट नहीं हो पाते हैं तो वह सपनों के माध्यम से हमें कई संकेत देते है, यदि आपको पितृपक्ष में या ऐसे भी कई बार पितरो के सपने आते हैं, और उस सपने में पितरों के अलग-अलग हावभाव नजर आते हैं तो आपके उनके संदेश को समझना चाहिए पितरों का सपने में आने का मतलब होता है कि वह अपने वंशजों को कुछ कहना चाहते हैं। यदि वह नाराज होते हैं तो भी ऐसे ऐसे ही दर्शाते हैं, इसके अलावा यदि उनकी कोई मांग या इच्छा हो तो वह अपने परिजनों के सपने में आकर उसे बताने की कोशिश करते हैं। नींद में पितरों का आना कुछ संकेत देने के साथ-साथ आने वाली दुर्घटनाओं से भी रक्षा करते हैं।

• जानिए सपने मित्रों का आना क्या संकेत देता है।
1. यदि आपके सपने में आपके पूर्वज चुपचाप बैठे हो या आपसे कुछ मांग रहे हो तो इसका मतलब यह है, कि वह आपसे खुश नहीं है, वह आपसे अपना श्राद्ध या तर्पण मांग रहे हैं। तो श्राद्ध पक्ष में आपको अपने पितरों का श्राद्ध जरूर करना चाहिए।और खाना बनाकर किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद को खिलाना चाहिए।
2. यदि आपके पूर्वज सपने में आपको आकर सुखी संपन्न था और सफलता का आशीर्वाद देते हैं तो यह इस बात का संकेत होता है कि जो आपने उनके लिए श्राद्ध किया है वह उनके द्वारा ग्रहण कर लिया गया है और वह बहुत प्रसन्न है
3. यदि आपको अपने सपने में बहुत सारे पितर यानी पूर्वज दिखाई दे रहे हैं तो यह इस बात का संकेत है कि घर में किसी ने किसी सदस्य की तबीयत खराब हो सकती है या आयु संकट आ सकता है।
4. यदि सपने में आप किसी पूर्वज को दे रहे हैं तो आने वाले समय में भाग्य आपका साथ नहीं देगा।
5. यदि सपने में पूर्वज आपको कुछ दे रहा हो तो आने वाले समय में आपको निश्चित सफलता मिलेगी आप सफलता के उस मुकाम तक पहुंचेंगे जहां दूसरों के लिए जाना बहुत मुश्किल होगा।
6. यदि आपके सपने में आपके किसी पूर्वज के साथ दुर्घटना हो या सेहत खराब होती दिखाई दे जा सपने में पूर्वज आपके सिर के पास खड़ा दिखे तो समझें कि आप पर आने वाले पीड़ा टल चुकी हैं।
7. यदि सपने में आपके पितर आपको मुस्कुराते हुए दिखाई दे तो स्वप्न शास्त्र में यह माना जाता है कि यह सपना शुभ फल देने वाला होता है। और ऐसी सपनों से घर परिवार में सुख समृद्धि और खुशी बढ़ती है।
8. यदि आप सपने में अपने पितरों को एक दूसरे से या स्वयं से बात करते देखते हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आपके भविष्य से जुड़ी किसी घटना के लिए आपके पितर आपको सचेत कर रहे हैं।
9. यदि आप अपने सपने में अपने पूर्वज को क्रोधित होते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ है  कि उनके पितर उनसे खुश नहीं है और पैतृक संपत्ति में या भूमि और मकान स्थान आदि पर कोई बड़ा दोष आने वाला है।
10. यदि आपके सपने में पित्र आपको कुछ सेटिंग के लिए देख कर गायब हो जाए तो इसका यह मतलब होता है कि आप पर अचानक कोई समस्या आ सकती है और इस समस्या के लिए आपको सचेत रहना चाहिए।

Vastu Tips : वास्तु शास्त्र के ये उपाय आप के घर से दुर करेंगे नकारात्मक ऊर्जा

हस्तरेखा ज्योतिषी से जानिए क्या कहती हैं आपके हाथ की रेखाएँ


 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X