myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Palmistry: These lines of your hand will change your future

हस्तरेखा- : आपके हाथ की ये रेखाएं बदलेंगी आपका भविष्य

Sneha SinghSneha Singh Updated 07 Feb 2020 11:45 AM IST
हस्तरेखा- : आपके हाथ की ये रेखाएं बदलेंगी  आपका भविष्य
हस्तरेखा- : आपके हाथ की ये रेखाएं बदलेंगी आपका भविष्य - फोटो : My jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
हस्त रेखा मतलब हाथों में खींची हुई आड़ी तिरछी रेखाएं, कहने को तो बस ये रखाएं होती है, लेकिन इसका व्यक्ति के जीवन से गहरा संबंध होता है। संसार में जन्म के साथ ही व्यक्ति का भाग्य तय हो जाता है। जिसे विधि का लेख या भाग्य कहते हैं। हर व्यक्ति के हाथों में खींची आड़ी तिरछी रेखाओं को ईश्वर का लेख माना जाता है। आपके हाथों में मौजूद चिन्ह या रेखाएं आपके विषय में बहुत कुछ कहती हैं।

 

 हस्त रेखा क्या है ?
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हमारे हाथ हमारे भाग्य का दर्पण होते हैं। हाथ सिर्फ कर्मशक्ति का प्रतीक नहीं होते वरन् ये हमारी किस्मत की सारी रेखाओं के निर्माता भी होते हैं। हाथ में बनी सूर्य रेखा बहुत ही महत्व पूर्ण होती है। सूर्य रेखा मुनष्य के भाग्य को आलोकित करती है। इस रेखा को हस्तरेखा शास्त्र में मान-सम्मान, धन सुख और समृद्धि का प्रतीक माना गया है। आइए जानते हैं कि किस तरह से सूर्य रेखा हमारे भाग्य को प्रभावित करती है।
 
.हथेली में सूर्य रेखा रिंग फिंगर यानि (अनामिका) के नीचे सूर्य पर्वत पर स्थित होती है। सूर्य पर्वत पर होने की वजह से इसे सूर्य रेखा कहा जाता है। जिसके हाथ में यह रेखा साफ और स्पष्ट होती है, उसे धन, मान-सम्मान, सुख और प्रसिद्धि प्राप्त होती है।
 
.कई व्यक्ति ऐसे भी होते हैं जिनके हाथों में सूर्य रेखा नहीं होती है। इसका मतलब यह कदापि नहीं है कि वे कभी सफल नहीं हो सकते, परन्तु ऐसे लोगों को अत्यधिक परिश्रम करना पड़ता है। ऐसे व्यक्ति के हाथों मे अन्य रेखाएं उसके भाग्य में वृद्धि करती हैं।
 
.हथेली में उपस्थित सूर्य रेखा अगर तरंग के आकार की हो तो यह शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे जातक का मन स्थिर नहीं रहता है। हमेशा हर कार्य में मन भटकता रहता है चाहे फिर वे रिश्तें हों या कार्य क्षेत्र ऐसे व्यक्ति भरोसेमंद नहीं रहते हैं।
 
.जिस व्यक्ति के हाथ में दो समांतर सूर्य रेखाएं होती हैं, वे विशेष शुभ प्रभाव देने वाली होती हैं। ऐसे जातक को स्वास्थ्य, धन, प्रसिद्धि और प्रशंसा प्राप्त होती है।
 
. यदि सूर्य रेखा मणिबंध से अनामिका तक जाती है तो ऐसे व्यक्ति को लंबी उम्र, यश और प्रसिद्धि प्राप्त होती है। ऐसे व्यक्ति जो भी कार्य करते हैं उन्हें उसमें प्रशंसा मिलती है। लोग उन्हें याद रखते हैं।
.अगर सूर्य रेखा भाग्य रेखा से अनामिका की तरफ बढ़ती हुई हो तो जातक को यश की प्राप्ति होती है।
 
.यदि इस रेखा पर गुणा का निशान बना हो तो जातक को दुखों का सामना करना पड़ता है। साथ ही यह व्यक्ति के मनोबल कमजोर होने का प्रतीक भी होती है।
 
.यदि सूर्य पर्वत से इस रेखा की एक शाखा मध्यमा की ओर जाए तथा एक शाखा सबसे छोटी उंगली की ओर जाए तो ऐसे जातक की मानसिक स्थिति बहुत अच्छी होती। इनकी याद्दाश्त तेज होती है और ऐसे लोग बहुत अच्छे वक्ता होते हैं। अगर ये राजनीति में जाते हैं तो बहुत लोकप्रिय होते हैं।
 
हस्त रेखा रिपोर्ट से जानें क्या कहती है आपकी भाग्य की रेखा
 
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X