myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   numerology early success money gains significance

जाने किस मूलांक वाले लोगों को मिलती है जल्दी सफलता और धन संचय करने में भी होते हैं माहिर

My jyotish expert Updated 21 Dec 2021 01:20 PM IST
Prophecy of Nostradamus
Prophecy of Nostradamus - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
अंक ज्योतिष में सभी संख्या का कुछ - ना - कुछ मतलब होता है। इन नंबरों के अनुसार इंसान के जीवन में होने वाले घटनाओं के साथ-साथ स्वभाव का भी पता लगाया जा सकता है। अंक शास्त्र में सभी अंको का किसी न किसी ग्रह से संबंध जरूर होता है और इन ग्रहों का ही प्रभाव लोगों के जीवन पर पड़ता है। मूलांक के आधार पर व्यक्ति के बारे में कई सारी जानकारियों का पता लगाया जाता है। किसी व्यक्ति का मूलांक उसके जन्म संख्या के आधार पर पता किया जाता है। यदि किसी के जन्म तारीख में दो अंक आते हैं तो उन अंको का योग ही उस व्यक्ति का मूलांक होगा। उदाहरण के लिए 1 से लेकर 9 तक के किसी भी तारीख को हुआ होता है तो उस व्यक्ति का मूलांक वह संख्या होगा। लेकिन यदि किसी का जन्म 9 के बाद यानी कि 10, 11 और इसके बाद किसी भी तारीख को होता है तो दोनों अंको का जोड़ उसका मूलांक होगा। जैसे कि यदि किसी का जन्म 10 तारीख़ को हुआ है तो  उसका मूलांक 1+0 =1 होगा। इसी प्रकार किसी का जन्म तारीख 11 है तो उसका मूलांक 1+1=2  होगा। हर व्यक्ति के जीवन में मूलांक का उतना ही महत्व होता है जितना कि किसी राशि का। यदि किसी को जन्म का समय और दिन याद नहीं होता तो फिर मूलांक के आधार पर ही उसके संपूर्ण जीवन की व्याख्या की जाती है।

आज बात करने जा रहे हैं मुलांक 6, वाले व्यक्तियों के बारे में - जिसमें इंसान का जन्म किसी भी माह के 6,15 या फिर 24 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 6 होगा। 6 मूलांक वाले लोगों के ऊपर शुक्र ग्रह का प्रभाव होता है। जिसके चलते यह लोग अपने जीवन में हर तरह की सुख सुविधाएं प्राप्त करते हैं। ये लोग राजा - महाराजा की तरह अपनी जिंदगी गुजारते हैं। मूलांक 6 वाले लोग मेहनत के दम पर काफी तेजी से आगे निकल जाते हैं। जिस भी काम को एक बार करने की मन में ठान ले, उसमें सफलता हासिल करके ही रहते हैं। अपने जीवन में यह लोग खूब धन अर्जित करते हैं। इसके साथ ही अपनी सुख-सुविधाओं पर भी खूब खर्चा करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इनके ऊपर धन के देवता कुबेर जी की कृपा दृष्टि बनी रहती है। जिस भी काम को यह करते हैं, वहां जीत प्राप्त कर लेते हैं। ये लोग धन कमाने वाले तो होते ही हैं साथ- ही -  उन्हें संचय करना भी अच्छे से आता है। इन्हें यह अच्छे से पता होता है कि पैसे कब, कहां और किस तरह से खर्च करना है। ये अपने वर्कप्लेस पर भी वाहवाही बटोरने वाले होते हैं। इनके कार्य को करने का तरीका अलग होता है और ये लोग लोकप्रियता भी हासिल कर लेते हैं। मूलांक 6 वाले लोगों के ऊपर पैसा कमाने का एक जुनून सा होता है और पैसे किस तरह से कमाते हैं इसकी भी ये योजना बनाकर चलते हैं। देखा जाए तो कुल मिलाकर इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है । ये लोग बड़े हिम्मती होते हैं और जोखिम भरे काम को भी करने में पीछे नहीं रहते। इसलिए बिजनेस के क्षेत्र में भी ये अच्छा करते हैं। मूलांक 6 वाले लोग पढ़ने लिखने में भी काफी अच्छे होते हैं और शिक्षा से जुड़े क्षेत्र में भी काफी अच्छा कर जाते हैं। इन्हें संगीत और कला से भी लगाव होता है। ऐसे लोग स्वभाव से बड़े खुशमिजाज होते हैं। इन्हें बन ठन के रहना पसंद होता है। इन लोगों को पैतृक संपत्ति मिलने की भी आसार होते हैं।
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X