- सबसे पहले सुबह उठ कर अपनी हथेलियों को जरूर देखें और मन ही मन मां लक्ष्मी की कृपा मांगें।
- अगर आप किसी नए काम का उधगाठन करने वाले हो या जब भी ऑफिस जा रहे हो तो याद से एक दाना केसर का मुंह में रखकर घर से निकलें। कहा जाता है की ऐसा करने से माता लक्ष्मी अपनी कृपा उस व्यक्ति पर बनाई रखती है |
- कभी भी कर्ज मंगलवार के दिन न लें। साथ ही कर्ज की पहली किश्त बुधवार को देना शुरु करें। कर्ज के लिए कोई बात भी मंगलवार से शुरू न करें। महालक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी |
- यदि आपके आस पास लक्ष्मी मंदिर या अन्नपूर्णा मंदिर हो तो वहां से थोड़े से अक्षत (चावल) घर लाकर लाल वस्त्र में लपेटकर घर में ही धन रखने के स्थान में रखें।
- मूंग की दाल खाने और दान करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। अगर आप इसकी शुरुआत बुधवार से करते हैं तो उसकी शुभता की ज्यादा वृद्धि होती है।
- हो सके तो हफ्ते में एक दिन जहां भी आप काम कर रहे हो उस जगह के किसी कर्मचारी को भोजन करवाएं | ऐसा करने से आपका भाग्य खुल जाएगा और खुशियां आपके कदम चूमेगी।
- ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:॥ इस महालक्ष्मी मंत्र का 108 बार जाप करें | जीवन के सभी दुख दूर हो जाएंगे और धन की कभी कमी नहीं होगी |
पूजन में क्यों बनाया जाता है स्वास्तिष्क ? जानें चमत्कारी कारण
यदि कुंडली में हो चंद्रमा कमजोर, तो कैसे होते है परिणाम ?
संतान प्राप्ति हेतु जरूर करें यह प्रभावी उपाय