myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Never Keep These Idol Of Ma Lakshmi At Home

घरों में मां लक्ष्मी की ऐसी प्रतिमा को भूल कर भी न दें स्थान, हो सकता है नुकसान

my jyotish expert Updated 30 Jul 2021 09:33 AM IST
Maa Lakshmi
Maa Lakshmi - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
Maa Lakshmi - माता लक्ष्मी का नाम दो शब्दों के मेल से बना है। पहला "लक्ष्य" दूसरा "मी" जिसका अर्थ है- लक्ष्य तक पहुंचाने वाली देवी लक्ष्मी। माता लक्ष्मी के अनेक नाम हैं जिसमें-  कमला(kamla), विष्णुप्रिया, हरिवल्लभी, श्रीदेवी(shridevi), दीपा(deepa), पद्मावती(padmavati), पद्मिनी(padmini), वसुंधरा(वसुंधरा), सहोदरी आदि नाम प्रमुख हैं। देवी लक्ष्मी का सीधा  संबंध कुबेर और देवराज इंद्र से है। इंद्र देवता स्वर्ग(heaven) के राजा हैं। और कुबेर देवताओं के खजाने के रक्षक होते हैं। इंद्र(lord indra) और कुबेर(lord kuber) को इस प्रकार की राजसी सत्ता तथा वैभव माता लक्ष्मी ही प्रदान करती हैं। हिंदू धर्म शास्त्रों(dharm shashtron) में माता लक्ष्मी को धन(wealth) की देवी का स्थान प्राप्त है। इसलिए लोग माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए हर तरह के उपाय किया करते हैं। ताकि देवी लक्ष्मी इन से प्रसन्न होकर इन्हें धन वैभव का सुख(happiness) प्रदान करें। और इसके लिए व्यक्ति अपने घर की मंदिर में माता लक्ष्मी की मूरत(idol) रखते हैं। परंतु, कुछ बातों का ध्यान नहीं देते  जिससे उनके जीवन में बुरा प्रभाव पड़ सकता है। अगर मूर्ति(murti) को सही ढंग से ना रखे हो, तो आपको खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं कैसी और किस दिशा(direction) में माता लक्ष्मी(goddess Lakshmi) की प्रतिमा को स्थापित किया जाता है।

1. हर घर के मंदिर में तो माता लक्ष्मी जरूर मौजूद रहती होती हैं। लेकिन लोग कई बार गलती से देवी लक्ष्मी की खड़ी अवस्था में मूर्ति स्थापित कर देते हैं। जिसे नहीं रखना चाहिए। क्योंकि इस अवस्था इस स्वरूप में की जाने वाली पूजा फलीभूत नहीं होती।

2. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माता लक्ष्मी चंचल मन की होती है। यही कारण है कि खड़ी अवस्था में उनकी मूर्ति रखने पर वह उस स्थान पर ज्यादा देर वास नहीं करती है।इसलिए मूर्ति लेते वक्त ध्यान रखें कि प्रतिमा बैठी अवस्था में होनी चाहिए।

3. उल्लू मां लक्ष्मी का वाहन होता है। जोकि चंचल स्वभाव का होता है। इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि मूर्ति लेते ñसमय देवी मां की अवस्था कभी भी उल्लू पर बैठी हुई ना हो। अन्यथा वह शुभ नहीं देंगे।

4. आप देखते होंगे कि अक्सर घरों में गणेश जी के साथ, माता लक्ष्मी की मूर्ति दिखाई पड़ती है। जबकि इस प्रकार रखना बिल्कुल गलत है। दरअसल लक्ष्मी मां भगवान विष्णु की पत्नी है। इसलिए भगवान विष्णु जी के साथ हीं माता लक्ष्मी की प्रतिमा रखनी चाहिए।

हर संकट होगा समाप्त, सावन प्रदोष पर कराएँ विशेष नवग्रह पूजा - फ्री, अभी रजिस्टर करें 

 5. माता लक्ष्मी और गणेश भगवान की प्रतिमा सिर्फ दीपावली के दिन हीं एक साथ रखा जाता है। क्योंकि इनकी एक साथ पूजा करने से सुख और समृद्धि का घर में आगमन होता है। इसलिए दीपावली के दिन भगवान गणेश और लक्ष्मी देवी का एक साथ पूजन करें। 

6. लक्ष्मी मां की मूर्ति कभी भी दीवार में सटी हुई नहीं रखना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार इसे वास्तु दोष की गणना में रखा जाता है। इसलिए दीवार और मूर्ति के बीच थोड़ा फासला रखें।

 7. वास्तु शास्त्रों के मुताबिक घर की मंदिर का स्थान और मंदिर में रखी देवी-देवताओं की दिशा सही होना बहुत जरूरी होता है। माता लक्ष्मी की प्रतिमा तो हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए। तभी उनकी कृपा बरसेगी।

8. शास्त्रों के हिसाब से घरों में माता लक्ष्मी की एक से अधिक मूर्ति या तस्वीरें रखना वर्जित माना जाता है।



यह भी पढ़े-
माँ लक्ष्मी को करना चाहते है प्रसन्न तो शुक्रवार के दिन ऐसे करें पूजन

चीनी उपाय से बढ़ती है सकारात्मक ऊर्जा ,और होती है तरक्की


 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X