myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Marriage Remedies: If there is an obstacle in marriage, then do this work during the rise of Jupiter

Marriage Remedies: विवाह में बाधा है, तो बृहस्पति के उदयकाल में करें ये काम

Myjyotish Expert Updated 23 Mar 2022 04:44 PM IST
विवाह में बाधा है, तो बृहस्पति के उदयकाल में करें ये काम
विवाह में बाधा है, तो बृहस्पति के उदयकाल में करें ये काम - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

विवाह में बाधा है, तो बृहस्पति के उदयकाल में करें ये काम


बृहस्पति शुभ कार्यों के प्रतिनिधि ग्रह होने के साथ वैवाहिक, मांगलिक कार्यों के दाता भी हैं।विशेषकर वैवाहिक सुख बृहस्पति से ही प्राप्त होता है। यदि किसी विवाह योग्य युवक- युवती का विवाह नहीं हो पा रहा है, किसी न किसी तरह की बाधा आ रही है तो बृहस्पति के उदय काल में अनेक प्रकार के प्रयोग और पूजन के जाते हैं। जिनसे विवाह सुख प्राप्त करने में आ रही बाधा दूर हो जाती है। वृहस्पति 23 मार्च 2022 को प्रातः 6:41 पर उदय हो गए हैं आज चैत्र कृष्ण षष्ठी बुधवार है ।

अष्टमी पर माता वैष्णों को चढ़ाएं भेंट, प्रसाद पूरी होगी हर मुराद 

आइए जानते हैं वे प्रयोग

पहला प्रयोग:
जिस भी युवक युवती का विवाह नहीं हो पा रहा है वह बृहस्पति के गृह काल में आने वाले प्रथम बृहस्पतिवार से लेकर लगातार सात बृहस्पतिवार तक यह प्रयोग करें। बृहस्पति 23 मार्च को उदय हो रहा है और उसके बाद प्रथम बृहस्पतिवार 24 मार्च को आ रहा है। इस दिन बुध भी बृहस्पति की राशि मीन में आ रहा है इसलिए यह विशेष बृहस्पतिवार है। इस दिन प्रातः सुबह छह बजकर इकतालीस मिनट के बाद विवाह योग्य युवक-युवती सर्वप्रथम हल्दी मिश्रित जल से स्नान करें। इसके बाद हल्दी की पांच साबुत गांठ लेकर इन्हें पूजा स्थान में एक छोटे से पीले कपड़े में रखें।
इस पर पीले पुष्प अर्पित करके बृहस्पति और भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए बृहस्पति के मंत्र ओम हीं क्लीं बृहस्पतए नमः। का सात माला जाप करें। जाप के लिए माला हल्दी या पीले हकीक की हो। इसके बाद उन पांचों हल्दी की गांठ को उसी कपड़े में बांध  कर संभाल कर रख लें। यह प्रयोग लगातार सात बृहस्पतिवार करें। अंतिम बृहस्पतिवार का प्रयोग पूरा करने के बाद इस सातों गुठरियों को बहते जल में प्रवाहित कर दें। प्रयोग पूरा होते ही विवाह का प्रस्ताव प्राप्त होगा।

दूसरा प्रयोग:
बृहस्पति के उदय काल में आने वाले प्रथम व्यास पति वार के दिन केले के पौधे की जड़ निकाल कर ले आए। इसे शुद्ध जल फिर कच्चे दूध और उसके बाद गंगाजल से स्वच्छ कर ले। हल्दी से इसकी पूजा करें और बृहस्पति के मंत्र ।। ओम हीं क्लीं बृहस्पतए नमः। की सात माला जाप करें। जड़ को पीले कपड़े में बांधकर अपनी दाहिनी भुजा में बांध ले। शीघ्र ही विवाह की बात बन जाएगी।

इस नवरात्रि कराएं कामाख्या बगलामुखी कवच का पाठ व हवन। 

तीसरा प्रयोग:
मान सम्मान, प्रतिष्ठा प्राप्त करने के लिए बृहस्पति के उदय काल में नित्य प्रतिदिन 21 दिनों तक विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करके विष्णु भगवान को देसी गाय के घी का नैवेद्य लगाएं ।यह प्रयोग विवाह बाधा दूर करने में सहायक है।

चौथा प्रयोग:
बृहस्पति के उपाय काल में अमावस्या या पूर्णिमा के पूर्व आने वाली चतुर्दशी के दिन पितरों के निमित्त गुड़ और घी की धूप दे। पितरों की अप्रसन्नता के कारण भी अनेक प्रकार की बाधाएं आती है। इस प्रयोग से पितृ प्रसन्न होंगे और शुभ आशीष प्रदान करेंगे।

अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X