myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Mangal dosh upay for problem in marriage life remedies

क्या आपको भी आ रही है मंगल दोष के कारण विवाह में बाधा तो अपनाएं यह उपाय

myjyotish expert Updated 11 Jul 2021 11:23 AM IST
मंगल दोष के उपाय
मंगल दोष के उपाय - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगल दोष के कारण उपाय - ज्योतिष (Astrologer) विधा के अनुसार मंगल ग्रह को विनाशकारी माना गया है ऐसा कहा जाता है की यह बहुत अपवित्र है! यह  जिस भी जातक के कुंडली (kundli)में प्रवेश करता है, उसे नष्ट करके रख देता है उसकी जिंदगी उत्पन्न हो जाती है मैं किसी भी कार्य में सफल नहीं हो पाता है बहुत सी कोशिशों के बाद भी वह असफल ही रहता है! वह छोटी सी छोटी चीज करने की कोशिश करता है तब भी वह नहीं कर पाता है! ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार यह कहा गया है कि जन्म कुंडली में जो मंगल ग्रह के नीचे अवस्था मैं होने से जो जातक और रक्त संबंधित बीमारियां सबसे पहले नुकसान पहुंचा सकती है और इसके अलावा भी जो घर में वास करता है वहां बिजली के कहीं सामान भी बहुत जल्दी टूट सकते हैं खराब हो सकते हैं इत्यादि मान्यता है कि जब लग्न में यह स्थिति आती है एक इंसान के अंदर वह इंसान बहुत ही ज्यादा गुस्सैल और अहंकारी हो जाता है फिर ना वह किसी की बात सुनता है ना ही चुप रहता है! सप्तम भाव में मंगल होने से वैवाहिक संबंधों में कठिनाई आती है उनके प्रेम संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है इसीलिए कहा जाता है कि मांगलिक दोष होने पर मांगलिक व्यक्ति से ही विवाह करना सबसे अच्छा माना जाता है! यदि आपकी कुंडली में भी यह मंगल दोष है तो जरूर अपनाएंगे आगे के उपाय!

मंगल दोष के उपाय:


जैसा कि हम सब जानते हैं ऐसा कहा जाता है कि  विष को विष ही मारता है किसी औषधि का प्रतिरोधक उसे बीमारी से जीवाणु से बनते हैं इसी बात को अगर हम ध्यान में रखें तो मांगलिक से मांगलिक जातक का विवाह होना मंगल दोष का निवारण ही है अतः जिस कन्या की कुंडली में मंगल१, २,४,७,८,१२ स्थान पर हो उसका विवाह ऐसे जातक के साथ करवाना चाहिए जिसकी कुंडली में मंगल की समान भाग की कुंडली में शनि बैठा हो!

जातक की कुंडली में मांगलिक दोष होने पर वधू लड़की का पूर्व विवाह पीपल के साथ करता है इसके अतिरिक्त शालिग्राम को पूजने और उससे संकेतिक विवाह की भी इसके अलावा शादी का मूल मंत्र है संयम जो किसी भी विवाह के काम आता है!

भगवान गणेश की पूजा करने से और मंगल ग्रह का जप करने से ऐसा कहा जाता है कि आपके जो भी दोष हैं वह माफ हो जाते हैं और ऐसा भी कहा जाता है कि मांगलिक दोष के जातकों को अपने साथ हमेशा लाल रंग का रुमाल रखना चाहिए क्योंकि मान्यता है कि मंगल ग्रह कर रंग भी लाल ही होता है!

अगर मंगल दोष के कारण आपके व्यवहार में आ रही है बाधा अपनाएं कुछ ऐसे उपाय


पहला तो  अगर आप मांगलिक दोष है तो लाल किताब में वट वृक्ष पर मीटर दूर जरूर चढ़ाएं नहीं सिर्फ यह बल्कि इसके अलावा अपने पास चांदी रखें और प्रतिदिन चिड़ियों को चारा याद आना जरूर डालें इससे करने से शिव भगवान खुश होते हैं! और अगर पंचम भाव में यदि मंगल हो तो सर पर पानी रख के सोए सुबह उठकर भाई पानी किसी पेड़ पर डालें पिता के नाम पर दूध का दान दें और पराई स्त्री से संबंध बनाने से बचें! और अगर मंगल भाव छठे में हो पिता और पुत्र को सोना धारण नहीं करना चाहिए लाल किताब के प्रयोगों को केवल अपनी कुंडली मिलान करके ही करना चाहिए!

और अगर विवाह के उपरांत अगर जातक को पता चल रहा है कि वह मांगलिक दोष से पीड़ित है मन को शांत ना रखें हालांकि वह बहुत कठिन है पर मंगल ग्रह लाल रंग की ओर आकर्षित ज्यादा होता है इस कारण से रक्त रक्त चंदन और लाल कपड़े में मिष्ठान द्रव्य को साथ बांधकर नदी में बहा देना चाहिए!
मंगल दोष से पीड़ित जातक को अपने छोटे भाई बहनों का काफी ख्याल रखना चाहिए धर्म शास्त्रों के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी के चरण से सिंदूर लेकर उसका टीका माथे पर लगाने से हनुमान मंगल दोष को नष्ट कर देते हैं और उनका थोड़ा बोझ कम हो जाता है! आप रोजाना या कभी-कभी मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़ और चने खिलाए इसके अलावा अपने घर में लाल पुष्प वाले पौधे या वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करें समय समय पर पौधों को पानी देना ना भूलें ऐसे करने से आपकी समस्याएं दूर होंगी!

देखिए अपनी जन्म कुण्डली जो दिखाएगी भाग्योदय का रास्ता, यहाँ क्लिक करें
 

जानते हैं कुंडली में विवाह के योग किस प्रकार बनते हैं


सबसे पहले सुंदरकांड का पाठ हनुमान अष्टक मंत्र और बजरंग बाण का जाप करना चाहिए!
वहीं दूसरी तरफ मंगलवार के दिन किसी लाल वस्त्र से मसूर की दाल को लपेटकर भिखारी को दान करना चाहिए!
मंगल दोष व्यक्ति को जल्दबाजी बनाता है तो आपको इस चीज का बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ेगा कि आप जल्दबाजी में कोई भी ऐसा निर्णय ना लें जिससे आपको आगे बहुत तकलीफ जल्दबाजी करने का स्वभाव होने के बाद भी आपको बहुत सोच समझकर काम करना पड़ेगा और आपको इस कमी को बाहर करना पड़ेगा!
ऐसा कहा जाता है अगर आपके घर में हनुमान जी की कृपा हो तो कोई भी ग्रह आपको कष्ट नहीं पहुंचा सकता हनुमान जी की आराधना प्रतिदिन करें!

ये भी पढ़े:

आज का राशिफल 11/7/2021: जानिए किन तीन राशियों का आज रहेगा बेहतर

अगर आप भी हैं अपने नौकरी से नाखुश, ज्योतिष शास्त्र से जानें क्या हो सकती है वजह

जानिए शनि की दृष्टि क्यों और कैसे पहुँचाती है हानि, बनाएँ शनि को लाभकारी
 

 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X