myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   love compatibility between taurus and capricorn

जानें वृष राशि के लोगों का मकर राशि के जातक के साथ कैसा होता है संबंध

ज्योतिषाचार्य राज रानी Updated 22 Sep 2021 10:58 AM IST
love compatibility between taurus and capricorn
love compatibility between taurus and capricorn - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
वृष राशि के जातक के साथ मकर राशि का संबंध

सामाय रुप से अनुकूल रह सकता है. दोनों में ही अपनी अपनी विचारधारा पर मजबूती से टिके रहने की योग्यता है ऎसे में एक दूसरे के साथ होने पर एक दूसर एके व्यवहार को जान लेना इनके लिए अधिक बेहतर होता है. दोनों राशियाँ व्यावहारिक, भरोसेमंद और बुद्धिमान हैं. एक दूसरे के प्रति ये दोनों ही ईमानदार भी होते हैं और जो कहते हैं उस पर हमेशा अमल करने की कोशिश भी करते हैं. दोनों को ही उन लोगों का साथ पसंद नही होता है जो झूठ बोलने या धोखा देने में विश्वास करते हैं. जीवन की सत्यता को दोनों पहचानते हैं और अपनी नियंत्रण रेखा भी दोनों को अच्छे से पता होती है, इसलिए एक दूसरे के सम्मान ओर प्रेम का आदर भी करते हैं. ये दोनों राशि चक्र में एक दूसरे के लिए अनुकूल रह सकते हैं, एक उत्कृष्ट मेल बनाते हैं क्योंकि वे स्वभाव से एक जैसे हैं. वृषभ एक पृथ्वी तत्व राशि चिन्ह है जो शुक्र ग्रह का स्वामित्व पाती है. इसके स्वरुप का प्रतिनिधित्व एक बैल द्वारा किया जाता है क्योंकि वे जिद्दी और अडिग हैं, वृषभ परिवर्तन बर्दाश्त नहीं कर सकता. अज्ञात चीजों  को पसंद नहीं करते हैं, इसलिए वे एक नए साहसिक कार्य को शुरू करने के जोखिम के बजाय धीमे गति से सोच विचार कर आगे बढ़ना
पसंद करते हैं ऎसा ही कुछ मकर में भी हमे देखने को मिल सकता है. 

जीवन के संकटों से बचने हेतु जाने अपने ग्रहों की चाल, देखें जन्म कुंडली

दोनों में स्थिरता ओर परंपराओं का संगम 

वृषभ चाहते हैं कि उनका जीवन बिल्कुल वैसा ही रहे जैसा वो सामनय रुप से जीना पसंद करते हैं मकर भी इस साथ में सहयोग देता है, यही वजह है कि दोनों करीबी विचारधारा के रूप में सामने आते हैं. दोनों कम ही अपनी राय, विचार और विश्वास बदलते हैं. वृषभ विश्वसनीय और जिम्मेदार होते हैं ओर मकर भी भरोसेमंद ओर परंपराओं का पालन करने में आगे रहते हैं. दोस्त और परिवार दोनों का मुख्य केन्द्र होते हैं. लोग इन दोनों पर भरोसा कर सकते है. वृष समय से पहले योजनाएँ निर्धारित करते हैं क्योंकि उन्हें अंतिम समय में बदलाव पसंद नहीं हैं मकर अपने साथी का इसमें सहयोग देना पसंद करेगा.  


एक दूसरे के लिए पुरक बनते हैं. 

दोनों की स्थिति विचारात्मक पहलू पर अधिक निर्भर करती है. दोनों में सोच विचार कर आगे बढ़ने की चाह होती है. जल्दबाजी के फैसलों को लेने से बचना चाहते हैं.  दोनों ही पृथ्वी तत्व राशियों में आती हैं इस कारण से काफी धैर्य रख सकती हैं ओर व्यवहरिक होकर काम करना पसंद कर सकते हैं. बचकाने फैसले नही लेना दोनों की खूबी में हो सकता है. परिवार के प्रति समर्पण का भाव भी इनमें समाहित होता है. 


वृष और मकर दोनों ही धन के मामले में अच्छे

होते हैं, वे घर के लिए बचत करने और एक साथ परिवार शुरू करने में सक्षम होते हैं. दोनों को अपने साथी के ओवरस्पेंडिंग के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी. वे भावनात्मक, यौन और आर्थिक रूप से एक ही साथ होंगे.रिश्ते के सख्त होने पर इनमें से कोई भी नहीं भागना चाहेगा. दोनों अविश्वसनीय रूप से वफादार होंगे. वृषभ को परिवर्तन से नफरत है, इसलिए वे हमेशा एक ही व्यक्ति के साथ रहना चाहेंगे. इस बीच, मकर राशि वाले समस्या हल करने वाले होते हैं,  जब कुछ गलत होता है, तो वे इसे ठीक करने का प्रयास करेंगे. मकर वृष की जोड़ी बेकार की बातों पर असहमति पर नहीं टूटेगी. वे इसे ठीक करना अच्छे से जानते होंगे.

आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ

किस राशि की आय में होने वाली है वृद्धि, पढ़िए यहाँ

कहीं आप किसी ग्रह दशा से प्रभावित तो नहीं? पूछिए प्रसिद्ध ज्योतिषी से
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X