myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   love compatibility between aries and pisces

जानिए क्यों मेष और मीन राशि के जातकों का संबंध होता है कुछ खास

ज्योतिषाचार्य राज रानी Updated 18 Aug 2021 09:26 AM IST
Love compatibility between aries and pisces
Love compatibility between aries and pisces - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
मेष राशि के जातक का मीन राशि के जातक के साथ संबंध प्रभावशाली होता है. इन दोनों का साथ उत्साह और सूझबूझ का रंग लाता है. मेष जो एक तेज और उत्साही राशि है तो मीन विचारशील और गंभीरता को दर्शाता है. दोनों के बीच आकर्षण होना स्वाभाविक होता है, एक-दूसरे के लिए पूरक भी बन सकते हैं. बहुत कुछ एक दूसरे से सीखने की कला भी इन में होती है. एक दूसरे के लिए मार्गदर्शक बन सकते हैं यदि एक की बौद्धिकता के साथ दूसरे का साहस जुड़ जाता है तो ये एक बेहतर युग्म बन सकता है. जल्दी से एक दूसरे को न समझ पाएं लेकिन धीरे धीरे समय के साथ साथ बहुत कुछ सीखते जाते हैं और एक दूसरे के लिए सफलता के परिचारक बन जाते हैं. यदि एक-दूसरे के बीच के मतभेदों  को समझ पाते हैं तो एक बेहतर जोड़ी के रुप में काम भी कर सकते हैं जिम्मेदारियों का निर्वाह मीन को आता है तो परिश्रम और प्रयास मेष का गुण होता है. दोनों को एक दूसरे के साथ कई मसलों पर एकरूपता बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है लेकिन यह प्रयास सफल भी होता है. 

कहाँ निवेश करना होगा सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ, जानिए यहाँ क्लिक करके

परिश्रम और बौद्धिकता का मेल 

मेष राशि जातक तेज और उग्र हो सकते हैं कुछ न कुछ करते रहने की ललक इनमें दिखाई देती है लेकिन गंभीरता की कमी इनमें हो सकती है वहीं गंभीरता मीन में होती है. मेष के साथ मीन उनके व्यक्तित्व का लाभ उठा कर कई बेहतर कार्यों को संपन्न करने में सफल हो सकता है. मेष और मीन दोनों ही सच्चे दिल के लोग होते हैं. अपनी साफगोई द्वारा ही एक दूसरे के दिल में स्थान बनाने में सफल भी होते हैं. मेष और मीन राशि वाले  दयालु और दानी व्यक्ति होते हैं.  सहायता के लिए सदैव आगे रहने वाले होते हैं इस कारण कई बार इस कारण से भी एक दूसरे के साथ संपर्क में आते हैं.  मीन में बौद्धिकता द्वारा काम करने की योग्यता अच्छी होती है तो मेष में मेहनत का गुण होता है ऎसे में जब दोनों अगर कार्यक्षेत्र में एक साथ होते हैं तो अच्छे परिणाम पाने में सक्षम हो सकते हैं. 


मिलनसार एवं प्रेमी हृदय 

दोनों ही मिलनसार एवं मित्रता को निभाने वाले होते हैं. मेष राशि वाले किसी पछतावे को याद रखने के बजाय आगे बढ़ना पसंद करते हैं ऐसे में मीन के लिए यह काफी स्पोर्टिव हो सकता है. अतीत में रहना पसंद नहीं करते हैं लेकिन मीन भावनात्मक रुप से थोड़ा कमजोर हो सकते हैं इसलिए यहां पर मेष उनके लिए सकारात्मक हो सकता है लेकिन इसमें भी कई बार मीन को लग सकता है की मेष उनकी फीलिंग को शायद समझ नहीं रहा हो. दोनों का प्रेमी हृदय होता है इसलिए एक साथ आने पर उस एहसास को दोनों ही अनुभव कर सकते हैं. 


कमियों को दूर करके बन सकते हैं बेहतर साथी 

मेष का क्रोध मीन को परेशान कर सकता है और मीन का इमोशनल होना मेष के लिए थोड़ा मुश्किल स्थिति को दिखा सकता है. एक दूसरे के साथ कदम मिलाने में कुछ दिक्कत हो सकती है क्योंकि एक तेजी में होता है तो दूसरा धैर्य और बहुत सोच-विचार के साथ आगे बढ़ना पसंद करता है. मेष को लाइमलाईट पसंद हो सकती हैं तो मीन को शांति पसंद आ सकती है. रोमांच दोनों का हिस्सा होता है लेकिन व्यक्तित्व में मौजूद भिन्नता के कारण कई बार चीजें वैसी नहीं बन पाती हैं जैसी उन्हें चाहिए होती हैं. इसलिए दोनों को ही एक दूसरे के लिए कोशिश करनी होती है और प्यार व समर्पण से किया गया प्रयास ही एक दूसरे के लिए बेहतर होता है.

ये भी देखें:

जानिए शुक्र के राशि परिवर्तन से किन राशियों पर होगा प्रभाव

आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ

किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व बात कीजिए ज्योतिषी से
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X