myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   love compatibility between aries and aquarius

जानिए कैसा होता है मेष और कुंभ राशि के जातकों के मध्य प्रेम संबंध

ज्योतिषाचार्य राज रानी Updated 17 Aug 2021 01:30 PM IST
Love compatibility between aries and aquarius
Love compatibility between aries and aquarius - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
मेष और कुम्भ दोनों ही उत्साह से भरपूर होते हैं नवीन कल्पनाओं और नवीन विचारधारों का मिश्रण दोनों में ही देखने को मिल सकता है. एक दूसरे के साथ दोनों कुछ गतिरोध भी रखते हैं लेकिन तालमेल बिठाने में भी सहयोग कर सकते हैं और अगर एक दूसरे के साथ संपूर्ण रुप से आगे बढ़ना चाहते हैं तो भी रिश्ता एक बेहतर स्थिति को पाने में सक्षम हो सकता है. मेष जहां मंगल के स्वामित्व की राशि है तो दूसरी ओर कुंभ शनि के स्वामित्व की राशि होती है. ऎसे में ग्रह स्वामियों के मध्य अनुकूलता की कमी इन दोनों पर असर तो अवश्य डालती है लेकिन ये द्नों ही एक बेहतरीन विचारधारों का प्रतिइधित्व भी करते हैं इस कारण एक साथ होने पर अनुकूलता बनाए रख सकते हैं. दोनों के मध्य आकर्षण बहुत अच्छे स्तर का होता है, रोमांचक और दोस्ताना रवैया होने के कारण ये साथ निभाने में लम्बा सफर भी तय कर सकते हैं. दोनों ही एक दूसरे को समय देना जानते हैं और एक दूसरे पर दबाव बनाने से भी बचना जानते हैं. दोनों में ही आजादी के साथ काम करने की प्रवृत्ति होती है इस कारण कुछ परेशानी हो सकती है क्योंकि ऎसे में जिम्मेदारी का अभाव परेशान कर सकता है. इसलिए इस स्थिति में दोनों को ही अपने अपने स्तर पर काम करने की जरुरत होती है. 

 जानिए शुक्र के प्रभाव से वृषभ राशि को कैसे होगी आय में बढ़ोत्तरी

मिलनसार और उत्साहित 

दोनों ही जातक चाहे वे मेष राशि का हो या फिर कुंभ राशि का एक दूसरे के साथ मिलनसार रहते है. आगे बढ़कर मित्रता कर सकते हैं. अगर दोनों कार्यक्षेत्र में साथ होते हैं तो बेहतरीन पार्टनर के रुप में काम कर सकते हैं. इसी के साथ ये लोग रोमांचक कामों में भी साथ निभाते हैं. भय और घबराहट से बचते हैं और दुसाहसिक कामों को भी करने में संकोची नहीं होना चाहेंगे. इन दोनों की दोस्ती अच्छी साबित हो सकती है अगर एक दूसरे पर विश्वास बना कर रखने में सफल हो सकते हैं. हो सकता है की मेष जातक अपने साथी कुंभ असंवेदनशील समझ बैठे लेकिन कुंभ में जो गहन सोच और मानसिक विचारधाराओं का ज्वार होता है वही मेष के लिए सकारात्मक भी बन सकता है. इसलिए एक दूसरे की भावनात्मक ऊर्जाओं को समझने की आवश्यकता होती ही है. 


जिंदादिल और प्रेमी 

दोनों में ही ये गुण मौजूद होता है ये लोग दोस्त बनाने में अधिक समय नहीं लगाते है. मिलनसार होते हैं, और अपने दोस्तों का साथ भी बहुत अच्छे से निभाना जानते हैं.  जिंदगी के हर पल को जीने की कला भी दोनों में ही होती है. इसलिए यात्राएं करना मस्ती और पार्टी करना भी दोनों को बहुत पसंद आता है. ये दोनों एक दूसरे के लिए एक अच्छे साथी के रुप में उभर सकते हैं पर दोनों को अपने स्वभाव की विभिन्नता के कारण कुछ मुश्किलों का भी सामना करना पड़ सकता है. 


कमियों को दूर करके बन सकते हैं सफल साथी 

दोनों में जिद और क्रोध अधिक होता है कई बार कुंभ मेष को संभाल पाने में खुद को कमजोर समझ सकता है, वहीं मेष कुंभ को अपनी भावनाओं से रुबरु कराने में कमजोर समझ सकता है. दोनों स्वतंत्र होना चाहेंगे लेकिन जिम्मेदारियों का निर्वाह करने में कमी के कारण रिश्ता कमजोर पड़ सकता है. इसलिए दोनों को जरूरत है अपने अपने स्तर पर काम करने की और एक दूसरे के भावों को समझने की. यदि दोनों बेहतर रुप से आगे बढ़ना चाहते हैं तो अपने क्रोध व जिद्द को संभालना होगा और एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना होगा.

किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व बात कीजिए ज्योतिषी से

जीवन के संकटों से बचने हेतु जाने अपने ग्रहों की चाल, देखें जन्म कुंडली

सर्वार्थ सिद्धि योग में नवग्रह पूजन से बनेंगे आपके सभी रुके हुए काम, मुफ़्त में पूजन हेतु रजिस्टर करें
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X