myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Knowing from birth chart analysis on honor

जन्म कुंडली से जाने मान - सम्मान पर विश्लेषण

आचार्य गिरीश राजौरिया Updated 14 Jun 2020 03:35 PM IST
जन्म कुंडली से जाने मान - सम्मान पर विश्लेषण
जन्म कुंडली से जाने मान - सम्मान पर विश्लेषण - फोटो : Myjyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
आज जन्म कुंडली के विश्लेषण में मान-सम्मान और पद प्रतिष्ठा और यश कीर्ति पर चर्चा करेंगे। पद प्रतिष्ठा और मान सम्मान किस प्रकार मिलता है हर स्त्री , पुरुषों की इच्छा होती है कि मुझे मान , सम्मान मिले उच्च पद  प्रतिष्ठा और मान-सम्मान प्राप्त करने के लिए जीवन में समाज और लोगों के बीच कुछ योगदान करने पड़ते हैं ।
 जिन लोगों ने उच्च पद प्रतिष्ठा को पाया है उनकी जन्म कुंडली में अच्छे ग्रहों का योगदान रहा है जातक की जन्मकुंडली में मान प्रतिष्ठा पाने के लिए कुंडली के लग्न भाव प्रथम भाव  चतुर्थ भाव सुख भाव पंचम भाव शिक्षा बुदि भाव  और नवम भाव भाग्य भाव के साथ दशम भाव कर्म भाव केरियर भाव और एकादश भाव पर विचार करते हैं साथ ही अष्टम भाव को देखा जाता है ।
 जन्म कुंडली के लग्न भाव से स्वयं का विचार स्वयं का आचरण जातक के व्यक्तित्व और जातक की कार्यक्षमता के साथ उसकी शक्ति उसके सामर्थ्य के साथ चिंतन मनन जीवन संघर्ष और कार्य के प्रयासों में सफलता स्पष्ट बादिता मान सम्मान प्रतिष्ठा और संपन्नता को देखा जाता है कुल मिलाकर जातक की पर्सनैलिटी के ऊपर लग्न भाव प्रथम भाव तनु भाव से विचार किया जाता है ।

जाने अपनी समस्याओं से जुड़ें समाधान भारत के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों के माध्यम से

कुंडली का चतुर्थ सुख का भाव है । मन माता के साथ सुख वैभव और पब्लिक या जनता का भाव है ।आपका व्यक्तित्व जनता के समक्ष किस प्रकार का है ।
आपकी निजी गतिविधियां किस प्रकार की है जिससे जनता के समक्ष आप की अच्छी छवि उभर कर आनी चाहिए ।
जन्म कुंडली का पंचम भाव शिक्षा संतान आपकी बुद्धि विवेक ज्ञान भक्ति मंत्रणा शक्ति और आपकी बुद्धि स्तर का विचार किया जाता है जोकि मान प्रतिष्ठा के लिए बहुत जरूरी है ।
जन्म कुंडली का नवम भाव भाग्य भाव है जो  जातक के भाग्य का  ज्ञान कराता है जातक कितना भाग्यशाली है उसको भाग्य का कितना साथ मिल रहा है साथ ही जातक के धर्म और अध्यात्म और उसके मन की पवित्रता उत्तम व्यवहार का ज्ञान कराता है साथ ही जातक की उच्च शिक्षा और विदेश और विदेश यात्राओं के  संबंध का ज्ञान कराता है ।
कुंडली का दशम भाव कर्म भाव कैरियर भाव आपके मान सम्मान प्रसिद्धि के साथ सत्ता पद प्रतिष्ठा और सफलता नाम रुतबा और आपके अधिकार के साथ आपकी महत्वकांक्षाओ  का ज्ञान कराता  है और आपको प्राप्त जिम्मेदारियों को बताता है कुल मिलाकर दशम भाव आपकी हैसियत को बताता है ।
जन्म कुंडली का एकादश भाव इलेवंथ हाउस को आय और लाभ भाव भी कहते हैं ।
कुंडली का एकादश भाव के द्वारा मित्रों का सहयोग समाज का सहयोग प्रशंसकों का सहयोग सहायकों सलाहकारों का सहयोग समर्थकों का सहयोग और शुभ चिंतकों का सहयोग के साथ हमारी आशाएं इच्छाएं आकांक्षाएं और उनकी पूर्ति का भाव है ।
साथ ही एकादश भाव  हमारे कार्यों में सफलता के साथ चुनाव और मुकदमों में सफलता को बताता है ।
पदोन्नति के साथ मंत्री पद विधायक सांसद लोकसभा नगर पालिका जिला बोर्ड पंचायत सरकारी नीतियां और योजनाएं कंपनी ,  मंडली,   परिषद ,   संघ और सेवकों को नियंत्रण करने वाली समितियां मैं भागीदारी को बताता है ।
जन्म कुंडली का अष्टम भाव आपके यश और अपयश के साथ आपके गुप्त ज्ञान और कार्यक्षेत्र में गुप्त कूटनीति की जानकारी देता है साथ ही आरोप-प्रत्यारोप और आपकी बदनामी नाम खराब के बारे में बताता है और जीवन में आकाशमिक परिवर्तन को बताता है साथ ही गूढ़ ज्ञान गुप्त ज्ञान  और षड्यंत्र पूर्वक कार्य करने की क्षमताओं के बारे में भी बताता है ।
पद प्रतिष्ठा और मान-सम्मान प्राप्त करने के लिए जन्म कुंडली में भावों के अलावा ग्रहों की बात करते हैं जिसमें सूर्य ग्रह बुध ग्रह और देव गुरु बृहस्पति के साथ चंद्र और शुक्र ग्रह का बली होना अति आवश्यक है ।
अब हम मान प्रतिष्ठा के लिए कुंडली के भाव और ग्रहों को जोड़कर देखते हैं ।
कुंडली के नवम भाव का राशि स्वामी लॉर्ड उच्च या स्वराशि का होकर चतुर्थ भाव में स्थित हो अथवा चतुर्थ भाव का राशि स्वामी लॉर्ड  नवम भाव में बली होकर विराजमान होने पर जातक को राज्य पक्ष से जनता के बीच में  मान सम्मान और पद प्रतिष्ठा प्राप्त होती है  जातक की यश कीर्ति फैलती है उसका नाम होता है उसके नाम का रुतबा बढ़ता है।
जन्म कुंडली के नवम भाव में स्थित देव गुरु बृहस्पति उच्च राशि का या स्वयं की राशि धनु या मीन का होने पर जातक संत महात्मा धार्मिक गुरु या महामंडलेश्वर  अथवा प्रवचन कर्ता बनकर मान प्रतिष्ठा को प्राप्त करता है ।
जन्म कुंडली में लग्नेश लग्न का स्वामी और चंद्रमा जिस राशि में हो वह आपस में मित्रों और लगन को कोई बली  ग्रह देखता हो तब जातक अपने व्यक्तित्व के प्रभाव से मान प्रतिष्ठा को प्राप्त करता है ।
दशम भाव का राशि स्वामी लॉर्ड गुरु ग्रह के साथ ही थी बनाकर केंद्र या त्रिकोण भाव में स्थित होने पर जातक अपने कर्म के माध्यम से प्रसिद्धि और पद प्रतिष्ठा को पाता है ।
लग्न भाव पर राशि स्वामी लॉर्ड और पंचम भाव का राशि स्वामी नवम भाव में स्थित होने पर जातक शिक्षा के क्षेत्र में उच्च पद प्राप्त करता है जिस प्रकार प्रोफेसर व्याख्याता लेक्चरर अध्यापक आदि के पदों पर मध्य प्रतिष्ठा पाकर अपनी प्रसिद्धि को प्राप्त करता है और गौरव प्राप्त करता है ।
पंचम भाव का राशि स्वामी लॉर्ड  लग्न भाव स्थित होने पर और शुभ ग्रह से दृष्ट हो तब ऐसा जातक अपने बुद्धि और विवेक के माध्यम से पद प्रतिष्ठा प्राप्त करता है और अपने नाम की यश कीर्ति फैलाता है ।

माय ज्योतिष के अनुभवी ज्योतिषाचार्यों द्वारा पाएं जीवन से जुड़ी विभिन्न परेशानियों का सटीक निवारण

जन्म कुंडली में  शुक्र ग्रह और मंगल ग्रह युति बनाकर वृश्चिक राशि में नहीं होना चाहिए शुक्र शनि की युति शुक्र राहु की युति सप्तम भाव या सप्तम भाव के राशि स्वामी लॉर्ड के साथ नहीं होना चाहिए अन्यथा जातक के मान-सम्मान पर कलंक लगता है बदनामी का भय रहता है जो पद प्रतिष्ठा मान-सम्मान को गिराने का कार्य करता है ।
जन्म कुंडली में गजकेसरी योग पंच महापुरुष योग में से हंस योग शश योग रोचक योग मालव्य योग  भद्र योग  जातक को  मान सम्मान पद प्रतिष्ठा को दिलाते हैं साथ ही जातक के यश कीर्ति की  बढ़ाते है।
आज के इस प्रतिस्पर्धा के युग में हर व्यक्ति आगे बढ़ना चाहता है एक दूसरे से आगे निकल जाना चाहता है हर एक को अपने नाम का रुतबा हो अच्छा लगता है लोगों के बीच मान-सम्मान हो अपनी एक अलग पहचान हो ऐसी ख्वाहिशें हर एक व्यक्ति के मन में होती हैं लेकिन जन्म कुंडली में ग्रहों का साथ भाग्य का साथ जिसे मिल जाता है वही आगे बढ़कर पद प्रतिष्ठा और मान-सम्मान यश कीर्ति और अपने  नाम को बनाता है  बना पाता है। 

यह भी पढ़े :-

विवाह में क्यों होता है विलम्भ ?

ज्योतिष में वैवाहिक जीवन और उपाय

वास्तु और पेंट के रंग से होने वाले प्रभाव
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X