myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Know what is the mythological saga of Mother Baglamukhi

जानिए क्या है माँ बगलामुखी की पौराणिक गाथा

MyJyotish Expert Updated 01 May 2020 04:14 PM IST
Know what is the mythological saga of Mother Baglamukhi
विज्ञापन
विज्ञापन
देवी बगलामुखी शत्रुओं के विनाश की देवी हैं। इस संसार में उनके समान दिव्य एवं शक्तिशाली कोई नहीं है। सभी उनकी शक्ति के सामने कमजोर माने जाते हैं। उनका स्वरूप जितना ही सुन्दर और आकर्षित करने वाला है उतनी ही शक्ति उनके वज्र में शत्रुओं का विनाश करने के लिए भी समाई हुई है। वह सिंह पर सवार होती हैं। देवी बगलामुखी अलौकिक सौंदर्य का प्रतिनिधित्व करती हैं। उनका नाम संस्कृत शब्द बगला से जोड़कर बनाया गया है। बगलामुखी का अर्थ है दुल्हन समान सुन्दर मुख वाली देवी। उनके महिमा की असंख्य गाथाएं इतिहास में प्रचलित हैं।



मान्यताओं के अनुसार एक बार सतयुग में ब्रह्माण्ड विनाशकारी तूफ़ान आया था। जिसके कारण चारों ओर सब कुछ तहस-नहस होने लगा था। यह तूफ़ान प्राणियों पर जीवन बहुत बड़ी विपदा का आगमन था। इस तूफ़ान से सारा संसार नष्ट होने लगा था जिसके कारण संसार का संरक्षण करना असंभव सा हो गया था। यह तूफ़ान क्षण दर क्षण बढ़ता ही जा रहा था जिसके संकट को देखते हुए भगवान विष्णु बहुत चिंतित हो उठे। इस विनाशकारी तूफ़ान का समाप्त होना बहुत जरुरी हो गया था अन्यथा पूर्ण ब्रह्माण्ड का सर्वनाश होना तय था।  

छिन्नमस्तिका जयंती पर बिष्णुपुर के छिन्नमस्ता मंदिर में कराएं अनुष्ठान और पाएं कर्ज से मुक्ति : 7-मई-2020

इस तूफ़ान का कोई हल न निकलने से परेशान होकर विष्णु जी महादेव की शरण में जा पहुंचे व उनका ध्यान करने लगे। विष्णु जी को इस तरह देख महादेव प्रकट हुए तथा विष्णु जी को सुझाव दिया की वह शक्ति रूप का ध्यान करें अर्थात शक्ति के सिवा कोई इस समस्या का हल नहीं दे सकता है। शिव जी का कथन स्वीकार करके विष्णु जी सौराष्ट्र के हरिद्रा सरोवर के किनारें कठोर तप करने लगे। उनके तप से प्रसन्न होकर देवी बगलामुखी वहां प्रकट हुईं जिनके हृदय में उत्पन्न हुई शक्ति से तूफ़ान का अंत हो गया। भगवान विष्णु के तेज से उत्पन्न होने के कारण इन्हें माता वैष्णवी के नाम से भी जाना जाता है।

देवी बगलामुखी की कृपा से व्यक्ति के दुखों व शत्रुओं का विनाश होता है। देवी को पीताम्बरा के नाम से भी जाना जाता है क्यूंकि उन्हें पीला रंग बहुत पसंद है। उनकी पूजा में हल्दी की माला, पीले फूल, पीले फल, पीले चावल, पीली मिठाइयों का उपयोग करना बहुत शुभ माना जाता है। देवी स्वयं पीलें रंग की साड़ी स्वर्ण आभूषण से अलंकृत किए हुए है। देवी की पूजा करने से पहले तन मन से पवित्र होना बहुत आवश्यक है। प्रातःकाल उठकर स्नान आदि करना चाहिए और पूर्ण श्रद्धा और मन से देवी की उपासना करनी चाहिए। उनके आशीर्वाद से भक्तों के सभी काम बनने लगेंगे।

यह भी पढ़े :-

जानिए देवी बगलामुखी कैसे करती हैं नकारात्मक शक्तियों का सर्वनाश

जानिए माँ बगलामुखी कैसे कहलाईं सर्वशक्तिशाली व राजयोग की देवी

जानिए भगवती भवानी कैसे करेंगी अपने भक्तों का उद्धार

 

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X